कानपुर। दिव्या दत्ता आज 42 साल की हो गई हैं। बीते महीने एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर जेंडर इक्वालिटी को लेकर एक कविता पोस्ट की थी। दिव्या दत्ता अकसर किसी न किसी मुद्दे पर खुलकर अपने विचार रखती ही रही हैं। उनकी प्रोफेशनल अचीवमेंट्स की वजह से तो लोग उन्हें जानते ही हैं। इसके अलावा सोशल मीडिया पर उनकी एक्टिवनेस भी लोग को काफी प्रभावित करती है।


भाई की लिखी इस कविता में छिपा है खूबसूरत मैसेज
नेशनल अवाॅर्ड से सम्मानित की जा चुकी एक्‌ट्रेस दिव्या दत्ता ने जेंडर इक्वालिटी को लेकर बीते महीने एक पोस्ट साझा की जो देखते ही देखते वायरल हो गई। उन्होंने जिस कविता को सोशल मीडिया में शेयर किया उसे उनके भाई डाॅ. राहुल दत्ता ने ही लिखी थी। इस कविता में बड़ी ही खूबसूरती से बताया गया है कि अगर महिलाओं के काम के बोझ को साझा करने के लिए पुरुण थोड़ा सा कदम आगे बढ़ाएं तो जीवन कितना आसान हो जाएगा। इस कविता से समाज को बेहतरीन संदेश जाता है। इसे पढ़ने या वीडियो देखने के बाद रीडर को इस मुद्दे के बारे में सोचने पर मजबूर होना पड़ेगा।

अमिताभ के जिन कोस्टार्स को उनसे पहले मिल चुका है दादा साहब फाल्के सम्मान, जानें उनका नाम


इस कविता के साथ शेयर किया ये कैप्शन
एक्ट्रेस ने कविता को एक्जीक्यूट करने के लिए फोटो शूूट भी कराया और खुद ही उसे पढ़ते हुए अपनी एक वीडियो शेयर की। जितनी खूबसूरती के साथ ये कविता लिखी गई, उससे कहीं ज्यादा बेहतर दिव्या ने कैमरे के सामने उसे पूरी फीलिंग्स के साथ पढ़ा। इस कविता को शेयर करने के साथ दिव्या ने कैप्शन लिखा, ' सब मिलकर साथ करने की हम में ये भी तो क्वालिटी है, हम साथ खड़े हैं एक दूजे के, हल ही जेंडर इक्वालिटी है। चलो अपने रिश्ते को दुनिया की सच्चाई से रूबरू करवाते हैं।'

'बागी 3' में श्रद्धा की बहन बनेंगी अंकिता लोखंडे, बताया अपने रोल के बारे में

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk