स्कोर सौ के पार पहुंचाया:
विंडीज से मिले 190 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम दो गेंद शेष रहते 178 रन पर ही ढेर हो गई। अजिंक्य रहाणे (60) और महेंद्र सिंह धौनी (54) को छोड़कर कोई भी भारतीय बल्लेबाज विंडीज के गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाया। टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। शिखर धवन (05), कप्तान विराट कोहली (03) और दिनेश कार्तिक (02) जल्द पवेलियन लौट गए। उस समय स्कोर बोर्ड पर कुल 47 रन टंगे थे। इसके बाद धौनी और रहाणे ने चौथे विकेट के लिए 54 रन की साझेदारी कर स्कोर सौ के पार पहुंचाया।
जीत की उम्मीदें धराशायी:
रहाणे को बिशू ने शाई होप के हाथों कैच करवाकर इस साझेदारी को तोड़ा। जब तक धौनी क्रीज पर थे भारत की जीत तय लग रही थी। 48वें ओवर की अंतिम गेंद पर उनके आउट होते ही भारती जीत की उम्मीदें धराशायी हो गई। उस समय टीम का स्कोर 176 रन था। उन्हें विलियम्स ने जोसेफ के हाथों कैच आउट करवाया। केदार जाधव दस, हार्दिक 20 और रवींद्र जडेजा 11 भी सस्ते में चलते बने। इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज टीम को उमेश यादव (3/36) और हार्दिक पांड्या (3/40) ने निर्धारित 50 ओवर में नौ विकेट पर 189 रन पर रोक दिया।
पारी में बदलने में नाकाम:
सलामी बल्लेबाज इविन लुइस और काइल होप ने सर्वाधिक 35-35 रन की पारी खेली। जबकि शाई होप (25) और रोस्टन चेस (24) भी अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे। अल्जारी जोसेफ (05) और केसरिक विलियम्स (02) नाबाद लौटे। मेजबान टीम का कोई बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाया। चाइनामैन कुलदीप यादव ने 31 रन देकर दो विकेट चटकाए। वहीं काइल और लुइस ने टीम को धीमी, लेकिन ठोस शुरुआत दिलाई। विश्व कप 2015 के बाद पहला वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे मुहम्मद शमी (0/33) और उमेश की धारदार गेंदबाजी के सामने दोनों ने पहले दस ओवर में 31 रन जोड़े। इस दौरान शमी ने दो, जबकि उमेश ने एक ओवर मेडन फेंका।
कोई विकेट नहीं गंवाया:
पहले दस ओवर में सिर्फ दो चौके लगे, जबकि लुइस ने उमेश पर एक छक्का भी लगाया। 2015 के बाद 40 वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच में यह सिर्फ तीसरा मौका है जब वेस्टइंडीज ने पहले दस ओवर में कोई विकेट नहीं गंवाया। होप ने रवींद्र जडेजा के लगातार ओवरों में चौके जड़े। उन्होंने पांड्या पर भी चौका जड़ा, लेकिन अगली गेंद पर केदार जाधव को कैच दे बैठे। लुइस ने जडेजा पर पारी का दूसरा छक्का जड़ा। विराट कोहली ने इसके बाद गेंद कुलदीप को थमाई और बायें हाथ के इस चाइनामैन गेंदबाज ने लुइस को कप्तान के हाथों कैच करा दिया।
27वें ओवर में पूरा हुआ:
वेस्टइंडीज के रनों का शतक 27वें ओवर में पूरा हुआ। कुलदीप ने पिछले मैच की तरह इस बार भी रोस्टन चेस को बोल्ड किया। जेसन मुहम्मद ने कुलदीप पर चौका जड़ा, लेकिन पांड्या ने शाई होप को विकेटकीपर महेंद्र सिंह धौनी के हाथों कैच कराके वेस्टइंडीज को चौथा झटका दिया। कप्तान होल्डर भी दस गेंद में 11 रन बनाने के बाद उमेश की गेंद पर धौनी को कैच दे बैठे जिससे वेस्टइंडीज का स्कोर पांच विकेट पर 154 रन हो गया। उमेश ने रोवमैन पावेल (02) को जडेजा के हाथों कैच कराया, जबकि जेसन मुहम्मद (20) अगले ओवर में पांड्या की गेंद पर तेज प्रहार करने की कोशिश में बैकवर्ड प्वाइंट पर जडेजा को ही कैच थमा बैठे।
सिर्फ 35 रन जोड़ सकी:
उमेश ने नर्स को अपनी ही गेंद पर लपककर इस साझेदारी को तोड़ा। बिशू इसके बाद जडेजा के सटीक निशाने का शिकार बने। वेस्टइंडीज की टीम अंतिम दस ओवर में सिर्फ 35 रन ही जोड़ सकी।इस मैच के लिए भारतीय एकादश में तीन बदलाव किए गए हैं। युवराज सिंह और रविचंद्रन अश्विन की जगह क्रमश: दिनेश कार्तिक और रवींद्र जडेजा को अंतिम ग्यारह में शामिल किया गया है, जबकि तेज गेंदबाज मुहम्मद शमी की भी टीम में वापसी हुई है। वहीं, दूसरी ओर वेस्टइंडीज टीम में एकमात्र बदलाव अल्जारी जोसेफ के तौर पर हुआ है। जोसेफ की जगह मिग्यूल कमिंस को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया।
इंडिया और पाकिस्तान को फिर मिला 'मौका-मौका’, महिला वर्ल्ड कप में आज भिड़ेंगी दोनों टीमेंCricket News inextlive from Cricket News Desk
Cricket News inextlive from Cricket News Desk