उत्तर दिनाजपुर (एएनआई)। West Bengal Violence: पश्चिम बंगाल के चोपड़ा में एक महिला समेत दो लोगों की पिटाई करने के आरोपी तजमुल हक उर्फ ​​जेसीबी को सोमवार को इस्लामपुर में गिरफ्तार किए जाने के बाद मेडिकल जांच के लिए स्थानीय अस्पताल लाया गया है। वायरल वीडियो में तजमुल हक को चोपड़ा की एक गली में लोगों की मौजूदगी में एक महिला समेत दो लोगों की पिटाई करते देखा गया। उसे आज एसीजेएम कोर्ट इस्लामपुर के समक्ष पेश किया जाएगा। कथित तौर पर तजमुल हक द्वारा पीटे गए पुरुष और महिला को भी मेडिकल जांच के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। वहीं इस पूरे मामले को लेकर विपक्षी भारतीय जनता पार्टी ने ममता बनर्जी सरकार की आलोचना की, वहीं टीएमसी ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी। पश्चिम बंगाल भाजपा की महिला विधायकों, जिनमें अग्निमित्रा पॉल भी शामिल हैं, ने ताजमुल हक द्वारा महिला समेत दो लोगों पर हमला करने के वायरल वीडियो के खिलाफ कोलकाता में राज्य विधानसभा के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।


अभिनेत्री कंगना रनौत का गुस्सा फूटा
चोपड़ा की घटना को लेकर भाजपा सांसद और अभिनेत्री कंगना रनोट का गुस्सा फूटा है। उन्होंने पश्चिम बंगाल में टीएमसी के नेतृत्व वाली सरकार की आलोचना की और शरिया कानून के कार्यान्वयन पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि इस पर देश में गुस्सा है। एक महिला पर व्यभिचार का आरोप लगाया गया और वहां शरिया कानून लागू किया गया। मैं टीएमसी और ममता बनर्जी सहित इंडी गठबंधन के सहयोगियों से पूछना चाहती हूं, जो हर दिन संविधान के साथ विरोध कर रहे हैं और हर दिन नाटक कर रहे हैं: क्या संविधान में यह लिखा है कि आप किसी भी राज्य में मनमाने ढंग से शरिया कानून लागू कर सकते हैं? राहुल गांधी को इसका जवाब देना चाहिए, क्योंकि टीएमसी इंडी गठबंधन का हिस्सा है।
चोपड़ा विधायक ने दिया विवादित बयान
वहीं चोपड़ा विधायक हमीदुल रहमान ने घटना की निंदा की और ताजमुल के टीएमसी से संबंधों से इनकार किया। उन्होंने कहा कि हम इस घटना की निंदा करते हैं, लेकिन महिला ने भी गलत किया। उसने अपने पति, बेटे और बेटी को छोड़ दिया और एक दुष्ट जानवर बन गई। मुस्लिम राष्ट्र के अनुसार कुछ नियम और न्याय होते हैं। हालांकि, हम इस बात से सहमत हैं कि जो हुआ वह थोड़ा अतिवादी था। ताजिमुल हक हमारी पार्टी का सदस्य नहीं है। इस बीच, पश्चिम बंगाल के स्पीकर बिमान बनर्जी ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने कहा, "पुलिस मामले की जांच कर रही है। मुझे (टीएमसी विधायक) हमीदुल रहमान के बयान पर कोई बयान नहीं देना चाहिए। मैं कह सकता हूं कि ऐसा नहीं होना चाहिए था।

जेपी नड्डा ने टीएमसी पर साधा निशाना
इस मामले में पहले पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर के चोपड़ा की घटना को लेकर तृणमूल कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार पर कड़ा प्रहार करते हुए भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोमवार को कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का राज्य "महिलाओं के लिए असुरक्षित" है। उन्होंने एक्स पर लिखा, "पश्चिम बंगाल से एक भयावह वीडियो सामने आया है, जो केवल धर्मतंत्र में ही मौजूद क्रूरताओं की याद दिलाता है। मामले को बदतर बनाने के लिए, टीएमसी कैडर और विधायक इस कृत्य को सही ठहरा रहे हैं। संदेशखली, उत्तर दिनाजपुर या कई अन्य स्थान हों, दीदी का पश्चिम बंगाल महिलाओं के लिए असुरक्षित है।

डिंपल यादव कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए
वहीं इस बीच, समाजवादी पार्टी (सपा) की सांसद डिंपल यादव ने कहा कि सरकार को चोपड़ा और मणिपुर की घटनाओं पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी ने कहा, "जहां भी किसी महिला के खिलाफ कुछ होता है, हम अपनी आवाज उठाते हैं। इसकी जांच होनी चाहिए और यह किया जाएगा। मुझे पूरा विश्वास है कि ममता बनर्जी इसकी जांच करवाएंगी।

National News inextlive from India News Desk