विदेशों में भी मना गया जश्न
सबसे पहले न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में स्काई टॉवर से आतिशबाजी कर नए साल का स्वागत किया गया और लोगों ने एक-दूसरे को नए साल की बधाइयां दी. ऑस्ट्रेलिया के सिडनी के ओपेरा हाउस में हार्बर ब्रिज शानदार आतिशबाजियों से जगमगा उठा. न्यूजीलैंड के आकलैंड सहित दुनिया के कई हिस्सों में नए साल यानी 2015 का जश्न मनाया जा रहा है. नए साल के स्वागत को लेकर राजधानी दिल्ली सहित पूर देश ने तैयारी कर रखी थी. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में नये साल के जश्न के लिए पब, रेस्तरां, बाजार, मॉल और अन्य लोकप्रिय स्थलों को खूब सजाया गया, जबकि किसी भी अप्रिय घटना को टालने के लिए सुरक्षा कड़ी की गई एवं कुछ पाबंदियां भी लगाई गईं.
जश्न में डूबा दिल्ली-एनसीआर
साल-2014 के आखिरी दिन दिल्ली-एनसीआर भी मौजमस्ती में डूब गई. कनॉट प्लेस, इंडिया गेट व राजधानी के होटलों में लोगों की भारी भीड़ नजर आई. इस दौरान दिल्ली का दिल कहे जाने वाले कनॉट प्लेस को दुल्हन की तरह सजाया गया. नए साल के आखिरी दिन लोगों ने घूमने-फिरने व खरीदारी से लेकर पार्टियों तक का आनंद उठाया.
पांच सितारा होटलों में पैनी नजर
दिल्ली पुलिस शहर के दो पांच सितारा होटलों पर संभावित आतंकवादी हमले के बारे में खुफिया अलर्ट प्राप्त होने, ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में एक कैफे और पेशावर के आर्मी स्कूल पर हाल के आतंकवादी हमले एवं बेंगलुरु विस्फोट के बाद एकदम चौकन्नी रही. प्रतिष्ठित होटलों के बाहर विशेष टीमें तैनात की गईं जबकि विद्यालयों की सुरक्षा के लिए विशेष कदम पहले ही उठाए गए.
इंडिया गेट व लालकिला में भीड़
नए साल के उपलक्ष्य में कनॉट प्लेस, इंडिया गेट व लालकिला में सुबह से लोग जुटने लगे. इसमें मौसम ने भी लोगों का साथ दिया. सुबह से ही धूप खिली रही. ऐसे में लोगों ने घूमने-फिरने के साथ ही खाने-पीने और खरीदारी का आनंद लिया. दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न होटलों और रेस्तरां में नए साल की पूर्व संध्या पर पार्टियों का आयोजन किया गया. लोगों ने इसके लिए एक माह पहले से ही तैयारी की थी.
देर रात तक चली पार्टियां
लोगों ने डीजे की धुन पर ठुमके लगाए तो वहीं दूसरी और कॉकटेल और डिनर का भी आनंद लिया. होटलों में पार्टियों का यह दौर देर रात चलता रहा. सुरक्षा कारणों से बुधवार को राजीव चौक मेट्रो स्टेशन को रात 9 बजे बंद कर दिया गया. लोग राजीव चौक पर मेट्रो बदलकर कहीं और आ-जा तो सकते थे, लेकिन वहां से बाहर नहीं आ सकते है. जिन लोगों को इसकी जानकारी नहीं थी उन्हें परेशानी हुई.Hindi News from India News Desk
National News inextlive from India News Desk