जॉन और अनिल की जोड़ी
फिल्म वेलकम बैकअनीस बज्मी निर्देशित फिल्म वेलकम (2007) की सीक्वल है। इस फिल्म का निर्माण स्विस इंटरनेशनल प्रा.लि., इरोज़ इंटरनेशनल, बेस इंडस्ट्रीज़ ग्रुप के बैनर तले हुआ है। इसके निर्माता फिरोज ए. नाडियाडवाला, सुनील ए. लुल्ला हैं। इस फिल्म में संगीतकार अनु मलिक, मीत ब्रदर्स अंजान, यो यो हनी सिंह, सिद्धांत माधव, मीका सिंह, अभिषेक रे ने अपनी खूबसूरत आवाज दी है। इसके अलावा कालाकारों का चयन भी काफी जबर्दस्त हैं। फिल्म में जॉन अब्राहम, श्रुति हासन, अनिल कपूर, नाना पाटेकर, डिम्पल कपाड़िया, नसीरुद्दीन शाह, परेश रावल, सुप्रिया पाठक आदि हैं। सबसे खास बात तो यह है कि दर्शक बॉलीवुड के हैंडसम मैन जॉन अब्राहम और अनिल कपूर एक साथ की जोड़ी को देखने को बेकरार हैं।
एक बार फिर गुदगुदाएंगे
निर्देशक अनीस बज्मी को पूरा भरोसा है कि यह फिल्म दर्शकों के बीच फिल्म वेलकम के तरीके ही पसंद की जाएगी, क्योंकि जब अभी हाल ही में इसका ट्रेलर लॉन्च हुआ था तो दर्शकों ने अच्छा रिस्पांस दिया था। हालांकि इस बार इस फिल्म में कुछ खास कलाकार बदले गए हैं। जैसे पिछली फिल्म वेलकम में अक्षय कुमार और कटरीना कैफ थीं। इस बार फिल्म में अक्षय कुमार और कटरीना की जगह जॉन अब्राहम और श्रुति हसान नजर आएंगी। फिल्म में नाना पाटेकर अपने बिदांस डॉन स्टाइल में एक बार फिर गुदगुदाएंगे और अनिल कपूर एक बार फिर मजनू भाई के स्टाइल में लोगों का दिल जीतने की कोशिश करते दिखेंगे।
फिल्म की सफलता पर फीस
वहीं फिल्म के अभिनेता अनिल कपूर अपनी इस फिल्म को लेकर काफी चिंतित हैं। हाल ही में उन्होंने फिल्म के प्रमोशन के दौरान इस बात का जिक्र भी किया था कि अगर यह फिल्म न चली तो काफी बड़ा नुकसान होगा। इतना ही नहीं इस दौरान वह यह भी कह चुके हैं कि फिरोज नाडियावाला की आने वाली फिल्म ‘वेलकम बैक’ अगर बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं होती तो हिन्दी फिल्म जगत एक ‘अच्छा’ निर्माता खो देगा। हालांकि इस फिल्म को लेकर एक बात औ र सामने आई है कि अभी फिरोज ने अनीस बज्मी और अनिल कपूर को फिल्म की फीस नहीं चुकाई, इसलिए ये ज्यादा चिंतित हैं। जिससे बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की सफलता के लिए अनिल ज्यादा परेशान हैं।
अंडरवर्ल्ड की दुनिया से दूर
पिछली फिल्म वेलकम से आगे के इस सीक्वल में उदय शेट्टी और मजनू भाई अब अंडरवर्ल्ड की दुनिया से काफी दूर हो बिजनेसमैन बन गए हैं। उनका कारोबार काफी अच्छे से चल रहा है। तभी इन की लाइफ में चांदनी और महारानी नाम की दो महिलाओं की एंट्री होती है। चांदनी पर उदय का दिल आ जाता है और वह उसे प्यार करने लगती है, लेकिन तभी पता चलता है कि मजनू भाई भी चांदनी पर फिदा हो जाते हैं। इतना ही नहीं दोनों चांदनी से शादी करने की कोशिश में लग जाते हैं। तभी उदय की बहन रंजना घर वापस आती है और उदय के पिता अप्पा बोलते हैं कि रंजना की शादी करना है। अच्छा लड़का और परिवार ढूंढों। इस दौरान महारानी भी शर्त रखती है कि रंजना की शादी के होने के बाद ही उदय और मजनू में से किसी एक से चांदनी की शादी होगी। इसके बाद बस यही से रंजना के लिए एक अच्छे लड़के को ढूंढना शुरू हो जाता है।
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk