अजीब शिकायत
सोशल मीडिया ट्वीटर फेसबुक, ट्वीटर पर हर मुद्दे पर खुलकर बातचीत होती हैं। सबसे बड़ी बात यहां पर कब कौन किस मुद्दे पर डिस्कसन करने लगे कुछ पता नहीं होता है। अब तक आपने ओला कैब के ड्राइवर्स के खिलाफ तमाम शिकायते सुनी होंगी, लेकिन इस बार उसके ड्राइवर से जुड़ा नया मामला सामने आया है।
फार्टिंग का मामला
इन दिनों ओला कैब के ड्राइवर का ड्राइविंग करते समय फार्टिंग का मामला ट्रेंड कर रहा है। हालांकि कोई रियलिटी नहीं लेकिन आपको हकीकत से कम नहीं लगेगा। इसे फेकिंग न्यूज पोर्टल के फाउंडर राहुल रोशन ने पोस्ट किया है। उनका कहना है कि जब ओला का ड्राइवर रास्ते में फर्टिंग कर कचरा फैलाता है तो क्या कंपनी इस पर ड्राइवर का श्ोयर काटेगी।
ड्राइवर फार्टिंग करता
इसमें राहुल रोशन ट्वीटर पर इमेजिन करते हैं कि उनका ओला ड्राइवर फार्टिंग करता है। शिकायत पर ड्राइवर कहता है कि यह कचरे का बास है। यह स्वच्छ भारत अभियान के लिए बेहद जरूरी है। इसके लिए किसी तरह का बहाना करने की जरूरत नहीं है। राहुल ने इसे स्वच्छ भारत अभियान से भी जोड़ा ओर मजेदार सीन क्रिएट किया है।
पेट फूलने की समस्या
यह मामला और ज्यादा मजेदार तब हो गया जब ओला की ओर से इस पर जवाब भी दिया गया। ओला का कहना था कि यह स्वीकार्य नहीं है। उसकी इस समस्या से निपटने के लिए निश्चय किया जाता है कि उसे पेट फूलने की समस्या से निजात दिलाने के लिए इमोडियम दिया जाएगा।
जमकर चुटकी ले रहे
यह मामला यहीं नही खत्म होता है। इस पर सोशल मीडिया ट्वीटर पर और दूसरे यूजर्स भी कमेंट कर रहे हैं। इसके अलावा राहुल रोशन के फॉलोवर्स भी इस पर जमकर चुटकी ले रहे हैं। इस मामले पर लोगों ने भी अपने-अपने तरीके से ट्वीट किए हैं। लोगों ने सोशल मीडिया पर अजीबोंगरीब शेयरिंग पर भी कमेंट किया।
लोगों को पसंद आते
ऐसे में आप भी ओला कैब के ड्राइवर के इस फार्टिंग मामले का पूरा आनंद लेने के लिए इन ट्वीटस को ध्यान से पढ़े हैं। आखिर ये ट्वीट हैं ही इतने फनी। राहुल रोशन अब तक अपने पोर्टल पर ऐसे कई सारे काल्पनिक मामले पोस्ट कर चुके हैं। उनके ये पोस्ट लोगों को काफी पसंद भी आते हैं।
Weird News inextlive from Odd News Desk