शेर की शक्ल वाले कुत्ते को देखकर दुनिया है हैरान
इंग्लैंड के नॉरफोक डॉग रेस्क्यू सेंटर में मौजूद है दुनिया का सबसे अनोखा डॉग जिसे देखकर दुनिया कन्फ्यूज है कि आखिर ये है कौन कुत्ता या बब्बर शेर। दुर्लभ चाइनीज प्रजाति Shar-Pei का यह डॉग मर्फी अपनी अनोखी शक्ल सूरत के कारण इंग्लैंड के साथ ही दूर देशों में भी पॉपुलर हो रहा है। इस कुत्ते के शरीर पर 6 इंच तक लंबे बाल है। अपने घने फर और शेर ए बब्बर सी शक्ल के कारण मर्फी खुद के शेर होने का एहसास कराता है। भले ही यह कुत्ता इतना अनोखा और शानदार है, लेकिन इसके मालिक ने इसे छोड़ दिया। तब 3 साल के मर्फी को नॉरफोक के डॉग ट्रस्ट सेंटर में जगह मिली। यहां आना ही मर्फी के लिए वरदान बन गया, क्योंकि यहां बब्बर शेर के इस क्यूट अवतार को देखने के लिए विजिटर्स की भारी भीड़ जुट रही है।
यह भी पढ़ें- इजरायल बना रहा सड़क जिस पर चलते-चलते खुद चार्ज हो जाएगी गाड़ी
45 साल पहले इस चाइनीज प्रजाति के थे दुनिया में सिर्फ 12 कुत्ते
विशेषज्ञों की मानें तो साल 1970 के आसपास इस चाइनीज प्रजाति कुत्ते दुनिया में सिर्फ 12 बचे थे, लेकिन धीरे धीरे इस प्रजाति के कुत्तों के जीन में कुछ बदलाव हुआ और इनकी संख्या बढ़ने लगी। जीन में बदलाव की वजह से ही मर्फी के शरीर पर है भालू जैसे बड़े फर। चेहरे, गदरन और शरीर इतने बाल होने की वजह से ही मर्फी की शक्ल शेर से मिलती जुलती है।
यह भी देखें- साल 2017 की इन कैलेंडर गर्ल्स को देखकर भूल जाएंगे बाकी सब हसीनाएं!
क्यूट बब्बर शेर बनकर बदल गई मर्फी की जिंदगी
मर्फी नाम का यह डॉगी देखने में भले ही शेर जैसा दिखता हो लेकिन इसकी क्यूटनेस से विजिटर्स के साथ साथ डॉग रेस्क्यू सेंटर के कर्मचारी भी इसे खूब दुलार करते हैं। रेस्क्यू सेंटर के हेड के मुताबिक मर्फी दुनिया में अपनी तरह का सबसे अनोखा कुत्ता है। यही वजह है कि हम लोगों से अपील कर रहे कि कोई डॉग लवर आगे आए और मर्फी को एडॉप्ट कर उसे वो खास ट्रीटमेंट दे, जो ऐसे अनोखे कुत्ते की मिलना चाहिए।
यह भी पढ़ें- चाहिए कामकाजी और खूबसूरत पत्नी, तो सतीश्वर महादेव के दरबार में लगाओ अर्जी
Weird News inextlive from Odd News Desk