डॉ. त्रिलोकीनाथ (ज्योतिर्विद्)। Saptahik Rashifal 2023-Weekly Horoscope in Hindi 9 April to 15 April 2023: मेष (Aries) - (चू,चे,चो, ला,ली,लू,ले,लो,अ) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय चुनौतीपूर्ण रहेगा। अनावश्यक तर्क-वितर्क एवं मानसिक उलझनों का सामना करना पड़ सकता है। जातक अपनी सूझ-बूझ से स्थितियों को अनुकूल बनाने का प्रयास कर सकता है। जातक को थोड़ी बहुत सफलता मिल सकती है लेकिन चुनौतियाँ बनी रह सकती है। इस सप्ताह सोच-समझकर कार्य करना होगा नहीं तो स्थितियाँ विषम हो सकती है। दूरगामी सोच के साथ कार्य करने पर स्थितियों को नियंत्रित करने में थोड़ी सफलता मिल सकती है। इस सप्ताह जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें न कोई ऐसा कार्य करें जिससे दूरगामी प्रभाव पड़े यह सप्ताह बहुत सोच-समझकर चलने वाला सप्ताह है कुछ विषम परिस्थितियों को भविष्य के लिए छोड़ दे समय खुद पर खुद निर्णायक स्थिति बना सकता है। विरोधी एवं प्रतिस्पर्धी भी सक्रिय रहेगें। जो बीच-बीच में जातक के लिए चुनौतियाँ खड़ी कर सकते है। व्यापार आदि में भी चुनौतियाँ बनी रहगीं। इसलिए किसी भी तरह के जोखिम से बचें थोड़ी सी लापरवाही से बड़े आर्थिक नुकसान की स्थिति बन सकती है। बाजार एवं शेयर-मार्केट में भी पूँजी निवेश करने से बचें। बुधवार को अपाहिजों को काली वस्तुओं का दान करें या गाय को हरा चारा खिलायें।

वृष (Taurus) - (ई,उ,ए,ओ,वा,वी,वु,वे,वो) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय अनुकूल रहेगा। भाग्य जातक का साथ देगा। जातक के कई बड़े एवं महत्वपूर्ण कार्य पटरी पर आयेगें। कार्यों क विस्तार देने के लिए सप्ताह अनुकूल है। सुख-सुविधाओं में वृद्धि हो सकती है। नये मकान एवं वाहन खरीदने का योग बन सकता है।घर में कोई मांगलिक कार्य संपन्न हो सकता है। एक दूसरे के प्रति प्रेम एवं विश्वास बढ़ सकता है। प्रेम संबंधों में भी प्रगाढ़ता आयेगीं नजदीकियाँ बढ़ सकती है। जीवन में एक साथ चलने और मनोरम सपने देखने का प्रबल योग भी बन सकता है कला संगीत एवं साहित्य के प्रति रुझान बढ़ सकता है। अभिनय के क्षेत्र में कार्य करने वाले जातकों की लोकप्रियता में वृद्धि हो सकती है। जातक अपनी कला से लोगों को प्रभावित कर सकता है। व्यवसायिक दृष्टि से सप्ताह अनुकूल है। बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगाने पर बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है देश-विदेश घूमने का योग बन सकता है। किसी देवी की पूजा एवं शुक्र का मंत्र करने से स्थितियाँ अधिक अनुकूल हो सकती है।

मिथुन (Gemini) - (क,की,कु,घ,छ,के,को,ह) : इस सप्ताह इस राशि वाले जातकों के लिए कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ सकता है। हर कार्यों में व्यवधान एवं मानसिक उलझन जातक को तनाव दे सकती है। कोई कार्य समय पर न होने से चुनौतियाँ बढ़ सकती है जिससे जातक तनाव में आ सकता है। स्वास्थ्य पर भी निगरानी बनायें रखें। शुगर एवं ब्लडप्रेशर जैसी परेशानी का योग बन सकता है। न्यायालय में भी अनुकूल परिस्थितियाँ न बनने से कोर्ट कचहरी के मामलों को लेकर जातक तनाव में आ सकता है इसलिए सावधानी बनायें रखें। हड़बड़ाहट में किसी भी निर्णय को लेने से बचें। खिलाड़ियों के लिए भी समय चुनौतीपूर्ण बना रहेगा। किसी खेल प्रतियोगिता में सफलता न मिलने से जातक का मन अशांत रह सकता है। इसलिए सावधानी बनायें रखें। वाहन आदि भी सावधानीपूर्वक चलायें चोट-चपेट लग सकती है। विद्यार्थियों का मन भी पढ़ाई-लिखाई में मन कम लगेगा। किसी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता न मिलने से जातक का मन मायूस हो सकता है। बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगाने से बचें। नहीं तो हानि की परिस्थिति से गुजरना पड़ सकता है। यदि चुनौतियाँ अधिक महसूस हो तो मंगलवार को लाल वस्तुओं का दान करने से राहत मिल सकती है।

कर्क (Cancer) - (हि,हे,हु,हो,डा,डी,डू,डे,डो) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय मिला-जुला रहेगा। सप्ताह के प्रारम्भ में स्थितियाँ बहुत अनुकूल रहेगीं। जातक कई बड़े एवं महत्पूर्ण कार्यों को पटरी पर लाने में सफल होगा। ईष्ट मित्रों का भी सहयोग मिल सकता है। जिससे जातक के कार्यों में सरलता सकती है।लेकिन सप्ताह के मध्य के बाद अचानक चुनौतियाँ खड़ी होने लगेगीं। जातक के बने बनायें कार्य थोड़ा पटरी से उतरने लगेगें। जिससे जातक के कार्यों में दबाव एवं चुनौतियाँ खड़ी हो सकती है। इसलिए निरन्तर सावधानी बनाकर कार्य करने का प्रयास करेगीं। व्यवसायिक दृष्टि से भी सप्ताह उतार-चढ़ाव के साथ आगे बढ़ने वाला सप्ताह होगा। जातक जीवन की कुछ चुनौतियों से लड़ते हुए। परिस्थितिवश कार्यों को अनुकूल बनाने एवं पटरी पर लाने में सफल कठिनाई के साथ सफल हो सकता है।इस सप्ताह हानि लाभ दोनों की स्थितियों से जातक को गुजरना पड़ सकता है। अचानक बड़े लाभ से स्थितियाँ पटरी पर आ सकती है लेकिन दूसरे दिन अचानक अधिक नुकसान होने से तनाव बढ़ सकता है इसलिए पूँजी निवेश करते समय सावधानी बनायें रखें। थोड़ी-सी लापरवाही जातक के लिए बड़ी परेशानी का कारण बन सकती है। बाजार एवं शेयर मार्केट में भी पूँजी सोच-समझकर निवेश करें।

सिंह (Leo) - (मा,मी,मू,मे,मो,टा,टी,टु,टे) : इस सप्ताह इस राशि वालों का मिलाजुला रहेगा। यद्यपि एक तरफ जातक अपनी सूझ-बूझ से स्थितियों को पटरी पर लाने में सफल होगा। वहीं दूसरी तरफ जातक थोड़ी-सी लापरवाही के कारण थोड़ी परेशानी भी उलझ सकता है। जिसके कारण मानसिक द्वंद से जातक को गुजरना पड़ सकता है। इसलिए सावधानी बनायें रखें। सरकरी सेवा से जुड़े जातकों के लिए समय अनुकूल रहेगा। प्रमोशन आदि का लाभ मिल सकता है। इस राशि वालों के लिए थोड़ी चुनौतियाँ तो आयेगीं लेकिन कई महत्वपूर्ण कार्य भी संपन्न होगें। विद्यार्थियों का मन भी पढ़ाई-लिखाई में लग सकता है। जतक किसी प्रतियोगी परीक्षा में सफल होने की स्थिति में आ सकता है पारिवारिक परेशानियाँ भी थोड़ी बढ़ सकती है लेकिन जातक अपनी सूझ-बूझ से उन परेशानियों को पटरी पर लाने में सफल हो सकता है। जातक की साख में वृद्धि हो सकती है। जातक यदि राजनीति में होगा तो अपनी सूझ-बूझ से स्थितियों को साधने एवं पटरी पर लाने में जातक को बड़ी सफलता मिल सकती है। व्यवसायिक दृष्टि से भी सप्ताह मिलाजुला रहेगा। सोच-समझकर बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगाने पर बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। सूर्य को जल देने से स्थितियाँ अधिक अनुकूल हो सकती है।

कन्या (Virgo) - (टो,पा,पी,पू,ष,ण,ठे,पे,पो) : इस सप्ताह इस राशि वालों का समय मिलाजुला रहेगा।जातक अपनी सूझ-बूझ से स्थितियों को पटरी पर लाने का प्रयास करेगा। कभी-कभी अनावश्क तर्क के कारण स्थितियाँ विषम हो सकती है। इसलिए अनावश्क तर्क करने से बचें। बिना मांगे सलाह या ज्ञान देने का प्रयास न करें नहीं तो स्थितियाँ बिगड़ सकती है। सरकारी सेवा से जुड़े जातकों के लिए समय अनुकूल रहेगा। प्रमोशन आदि का लाभ मिल सकता है। व्यवसायिक दृष्टि से सप्ताह मिलाजुला रहेगा। सोच-समझकर बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगाने पर बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। घर परिवार की चुनौतियों को सुलझाने एवं उसे पटरी पर लाने में जातक को सफलता मिल सकती है। बाजार एवं शेयर मार्केट में सोच-समझकर पूँजी निवेश करें तो लाभपूर्ण स्थितियाँ बन सकती है। जीवन में कुछ बड़ी एवं महत्वपूर्ण चुनौतियों के कारण जातक कभी-कभी तनाव में आ सकता है लेकिन ईष्ट मित्रों के सहयोग से जातक स्थितियों को पटरी पर लाने में सफल हो सकता है। या कार्ययोजना को विस्तार देने में सफलता मिल सकती है। गणेश जी की पूजा एवं सूर्य को जल देने से स्थितियाँ अधिक अनुकूल हो सकती है।

तुला (Libra) - (रा,री,रू,रे,रो,ता,ती,तू,ते) : इस सप्ताह इस राशि वालों का समय मिलाजुला रहेगा। जहाँ एक तरफ जातक उत्साह से भरा रहेगा। बड़ी-बड़ी योजनाओं को बनाने और उसे गति देने का प्रयास करेगा। वहीं दूसरी तरफ अपनी बात-चीत की कला से विषम से विषम परिस्थितियों को पटरी पर लाने का प्रयास करेगा। घर परिवार की चुनौतियों को भी अनुकूल बनाने में जातक को सफलता मिल सकती है लेकिन राहु की दृष्टि के कारण जातक को थोड़ी सतर्कता बनायें रखनी होगी। जातक अपने सूझ-बूझ से स्थितियों को नियंत्रित करने में सफल हो सकता है। व्यापार आदि की दृष्टि से चुनौतियाँ आ सकती है लेकिन थोड़ी-सी सावधानी से जातक उन चुनौतियों को पटरी पर लाने और अनुकूल बनाने में सफल हो सकता है। वाहन आदि सावधानीपूर्वक चलायें नहीं तो चोट-चपेट लग सकती है। बाजार एवं शेयर मार्केट में पूँजी निवेश करते समय जातक थोड़ी सावधानी बनायें रखें। बिना परीक्षण किये पूँजी न लगायें नहीं तो भारी नुकसान का भी योग बन सकता है। पारिवारिक स्थितियाँ भी थोड़ी मिलीजुली रहेगीं। सबको अनुकूल बनाने के लिए जातक को मानसिक कसरत करनी पड़ सकती है अनावश्यक घूमने-फिरने से इस सप्ताह में बचें नहीं तो बड़ी चुनौतियाँ जातक को तनाव दे सकती है। विरोधी एवं प्रतिस्पर्धी भी जातक के लिए कभी-कभी सक्रिय हो सकते है। जिसके कारण चुनौतियाँ बढ़ सकती है। यदि तनाव ज्यादा महसूस हो तो अपाहिजों को काली वस्तुओं का दान करने से राहत मिल सकती है।

वृश्चिक (Scorpio) - (तो,ना,नी,नू,ने, यो,या,यि,यु) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय मिलाजुला रहेगा। अनावश्यक प्रेम आदि के जाल में न फंसे नहीं तो अधिक धन खर्च होन का योग बन सकता है। प्रेम को अर्थ से जोड़कर या अधिक पैसा खर्च करके प्रेम पाने की स्थिति घातक हो सकती है। इसलिए सावधानी बनायें रखें।सूझ-बूझ के साथ स्थितियों को पटरी पर लाने का प्रयास करें। कला संगीत के प्रति थोड़ी रुचि बढ़ सकती है। साहित्य कला पर लिखने का अवसर मिल सकता है। या कला साहित्य में पढ़ने-लिखने की रुचि बढ़ सकती है। व्यवसायिक दृष्टि से सप्ताह मिलाजुला रहेगा। सोच-समझकर बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगाने पर बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। खिलाड़ियों के लिए भी समय थोड़ी चुनौतीपूर्ण रहेगा। किसी प्रतिस्पर्धा में बार-बार हार का सामना करने से जातक का मन विचलित हो सकता है। हनुमान जी की पूजा एवं अपाहिजों को दान करने से जातक की स्थितियाँ अनुकूल हो सकती है।

धनु (Sagittarius) - (ये,यो,भा,भी,भू,धा,फ,ढ,भे) : इस सप्ताह इस राशि वालों का समय लगभग अनुकूल रहेगा। भाग्य जातक का साथ देगा। यद्यपि थोड़ी बहुत चुनौतियाँ बनी रहेगीं। लेकिन उन चुनौतियों को जातक पटरी पर लाने में सफल हो सकता है। घर परिवार की भी समस्यायें थोड़ी बनी रह सकती है लेकिन जातक उन्हें भी जातक धीरे-धीरे पटरी पर लाने में सफल हो सकता है। विद्यार्थियों के लिए भी समय अनुकूल रहेगा। पढ़ाई-लिखाई में मन लगेगा। किसी बड़ी नौकरी के प्राप्त करने की दिशा को ध्यान में रखने के लिए जातक खूब परिश्रम कर सकता है। अध्ययन अध्यापन एवं स्टेशनरी से जुड़े कार्यों से जातकों के लिए भी समय अनुकूल है। बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। व्यवसायिक दृष्टि से भी सप्ताह अनुकूल रहेगा। बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगाने से बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। विष्णु की पूजा से स्थितियाँ अधिक अनुकूल बन सकती है।

मकर (Capricorn) - (भो,जा,जी,जू,खि,खा,खु,खो,गा,गि) : इस सप्ताह इस राशि वाले जातकों के लिए अनुकूल रहेगा। शनि की उतरती साढ़े-साती जातक को आर्थिक दृष्टि से मजबूत बनायेगी। जो कार्य अभी रुके हुए थे उन कार्यों को भी जातक पटरी पर लाने में सफल हो सकते है। बड़ी योजना बनाने एवं कोई बड़ा सरकारी प्रोजेक्ट पाने में जातक को सफलता मिल सकती है। घर परिवार की चुनौतियों को भी पटरी पर लाने में जातक सफल हो सकता है। घर में कोई मांगलिक कार्य संपन्न होने का योग बन सकता है। ईष्ट मित्रों का भी सहयोग मिल सकता है। जिससे जातक अपने कार्यों को विस्तार देने में सफल हो सकता है। जातक की आर्थिक स्थिति भी इस सप्ताह अधिक मजबूत हो सकती है। ठेकेदारी से जुड़े जातकों के लिए भी समय अनुकूल है। बाजार एवं शेयर मार्केट से जुड़े जातकों के लिए सप्ताह अनुकूल रहेगा। शनिवार को पीपल के वृक्ष के नीचे दीपक जलाने से स्थितियाँ अधिक अनुकूल हो सकती है।

कुंभ (Aquarius) - (गू,गे,गो,सा,सी,सू,से,सो,द) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय अनुकूल रहेगा। यद्यपि शनि की साढ़े-साती जातक के सिर पर है जिसके कारण जातक के ऊपर चुनौतियाँ बनी रह सकती है लेकिन उन चुनौतियों को पटरी पर लाने में कुछ ऐसी परिस्थितियाँ बन सकती है जिसका लाभ उठाते हुए जातक सफल हो सकता है। भागदौड़ की अधिकता रहेगी। खर्च भी अधिक हो सकता है लेकिन खर्च अनुकूल कार्यों में हो सकता है। जिसके कारण जातक आर्थिक तनाव में आयेगा लेकिन कुछ बड़े कार्यों के बनने से जातक को बड़ी राहत मिल सकती है। निर्माण कार्यों में एवं मशीनरी सामानों का व्यवसाय करने वाले जातकों के लिए यह समय अनुकूल रहेगा। वाहन आदि थोड़ी सावधानी पूर्वक चलायें। दूर-दराज जाने का योग बन सकता है। जिससे जातक का मन थोड़ा विचलित हो सकता है और जातक कठिनाई महसूस कर सकता है लेकिन जातक यदि जाने का निर्णय तय करके जातक यदि वहाँ पहुँचता है तो स्थितियों में अचानक बदलाव आ सकता है। जातक का कोई बड़ा कार्य संपन्न हो सकता है। बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगाने पर बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है।

मीन (Pisces) - (दा,दु,थ,झ,दे,दो,चा,चि) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों के सामने थोड़ी चुनौतियाँ आ सकती है। जिसके कारण जातक थोड़ा मानसिक तनाव में आ सकता है लेकिन जातक उन चुनौतियों का सामना करते हुए। यदि सक्रिय बना रहेगा तो जातक का कोई बड़ा एवं महत्वपूर्ण कार्य संपन्न हो सकता है। कार्य-व्यापार की दृष्टि से भी समय अनुकूल है। यदि जातक सोच-समझकर बाजार में पूँजी निवेश करेगा। तो बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। बाजार एवं शेयर मार्केट की दृष्टि से भी सप्ताह अनुकूल रहेगा। सरकारी सेवा से जुड़े जातकों के लिए यह सप्ताह बहुत अनुकूल रहेगा। प्रमोशन या किसी बड़े पद पर कार्य करने का अवसर मिल सकता है। धर्म-कर्म में रुचि बढ़ सकती है। देश-विदेश की यात्रा का भी योग बन सकता है। धर्म स्थानों के दर्शन का भी योग बन सकता है। विष्णु की पूजा एवं सूर्य को जल देने से स्थितियाँ अधिक अनुकूल रहेगी।

Spiritual News inextlive from Spiritual News Desk