डॉ. त्रिलोकीनाथ (ज्योतिर्विद्)। Saptahik Rashifal 2022-Weekly Horoscope in Hindi 4 December to 10 December 2022: मेष (Aries) - (चू,चे,चो, ला,ली,लू,ले,लो,अ) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय अभी चुनौतीपूर्ण रहेगा। राहु अभी इस राशि पर निरन्तर अपना प्रभाव बनायें हुए है केतु की दृष्टि भी इस पर बनी हुई है। इसलिए इस राशि के जातक के सामने थोड़ा आर्थिक चुनौतियाँ रहेगीं। मन अशांत रहेगा। स्वास्थ्य संबंधित कुछ न कुछ परेशानी बनी रह सकती है। इस सप्ताह जातक किसी भी तरह के जोखिम से बचें अनावश्यक तर्क-वितर्क से भी बचें। वाहन सावधानीपूर्वक चलायें नहीं तो चोट-चपेट का योग बन सकता है। व्यवसायिक दृष्टि से भी इस राशि के जातकों का समय बहुत अनुकूल नहीं है। कई बड़ी एवं महत्वपूर्ण चुनौतियाँ आर्थिक दबाव बना सकती है। इस राशि के जातक सोच-समझकर ही बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगायें। न्यायालय संबंधित स्थितियाँ भी अभी प्रतिकूल बनी रह सकती है। इसलिए अभी उचित समय का इंतजार करें। अनुकूल समय आने पर ही सक्रिय हो। यदि दबाव अधिक बनें तो अपाहिजों को काली वस्तुओं का दान करने से राहत मिल सकती है।
वृष (Taurus) - (ई,उ,ए,ओ,वा,वी,वु,वे,वो) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहेगा। कार्यों की अधिकता रहेगी। अनावश्यक मानसिक तनाव की स्थिति बन सकती है। विरोधी सक्रिय हो सकते है जो कि बीच-बीच में जातक को तनाव दे सकते है। खिलाड़ियों के लिए भी यह सप्ताह अनुकूल नहीं रहेगा। कई प्रतिस्पर्धाओं से विजय न मिलने से जातक तनाव में आ सकता है। इसलिए इस राशि के जातकों को इस सप्ताह मानसिक संतुलन बन कर चलना होगा। प्रेम संबंधों में भी संशय या व्यवधान की स्थिति बन सकती है। इसलिए अधिक खर्च से बचें। बीच-बीच में बड़ी एवं महत्वपूर्ण चुनौतियाँ जातक को परेशान कर सकती है। इस सप्ताह देश विदेश की यात्रा से बचें। स्वास्थ्य पर भी निगरानी बनायें रखें। व्यवसायिक दृष्टि से सप्ताह बहुत अनुकूल नहीं है इसलिए बाजार एवं शेयर मार्केट में सोच-समझकर ही पैसा लगायें। घर परिवार की भी स्थितियाँ थोड़ी चुनौतीपूर्ण रहेगीं। किसी बिंदु पर पारिवारिक मतभेद होने से जातक मानसिक तनाव में आ सकता है।
मिथुन (Gemini) - (क,की,कु,घ,छ,के,को,ह) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय अनुकूल रहेगा। जातक सूझ-बूझ से कार्य करेगा। कई बड़ी एवं महत्वपूर्ण चुनौतियों को पटरी पर लाने में जातक सफल हो सकता है। पारिवारिक सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी। प्रेम संबंधो में प्रगाढ़ता आ सकते है। विद्यार्थियों के लिए भी समय अनुकूल है । पढ़ाई-लिखाई में मन लगेगा। किसी बड़ी प्रतियोगिता में सफल होने का योग बन सकता है। घूमने-फिरने का अवसर मिल सकता है।देश-विदेश की यात्रा का भी योग बन सकता है। व्यवसायिक दृष्टि से भी सप्ताह अनुकूल बन सकता है। जातक यदि बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगायेगा तो बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। गणेश जी की पूजा से स्थितियाँ अधिक अनुकूल होगीं। कुछ बड़े एवं महत्वपूर्ण कार्य पटरी पर आ सकते है।
कर्क (Cancer) - (हि,हे,हु,हो,डा,डी,डू,डे,डो) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय मिलाजुला रहेगा। सप्ताह के प्रारम्भ में स्थितियाँ अनुकूल रहेगी। सप्ताह के मध्य में थोड़ी चुनौतियाँ बढ़ सकती है। जिससे जातक मानसिक तनाव में आ सकता है लेकिन सप्ताह का अन्त आते आते स्थितियाँ अनुकूल होने लगेगीं। जातक के कई बड़े कार्य पटरी पर आने लगेगें जिससे जातक राहत महसूस कर सकता है। सब मिलाकर यह सप्ताह जातक के लिए अनुकूल रहेगा। जातक जो भी अपनी कार्ययोजनायें बनायेगा। उसमें सफलता मिल सकती है। निर्माण कार्यों से जुड़े जातकों के लिए समय उतार-चढ़ाव के साथ अंततः समय अनुकूल बना रहेगा। आर्थिक दृष्टि से स्थितियाँ चुनौती के साथ पटरी पर आ सकती है। व्यवसायिक दृष्टि से भी सप्ताह लगभग अनुकूल है। बाजार एवं शेयर मार्केट में सोच-समझकर पैसा लगाने पर बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है।
सिंह (Leo) - (मा,मी,मू,मे,मो,टा,टी,टु,टे) : इस सप्ताह इस राशि वालों का का समय मिलाजुला रहेगा। जहाँ एक तरफ बड़े एवं महत्वपूर्ण कार्य पटरी पर आ सकते है। वहीं कई बड़ी एवं महत्वपूर्ण चुनौतियाँ जातक को तनाव दे सकती है। प्रेम संबंधों में भी उतार-चढ़ाव के साथ स्थितियां पटरी पर आ सकती है। सासन प्रशासन से सहयोग मिल सकता है। सुख-सुविधाओं की वृद्धि हो सकती है। इसलिए अधिक खर्च का योग बन सकता है। व्यवसायिक दृ,टि से सप्ताह लगभग अनुकूल है। सोच-समझकर बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगाने पर बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। घर परिवार की स्थितियों में थोड़ी चुनौतियाँ आ सकती है लेकिन जातक अपनी सूझ-बूझ से इन चुनौतियों को पटरी पर लाने में सफल हो सकता है। सूर्य को जल देने से स्थितियाँ अधिक अनुकूल हो सकती है।
कन्या (Virgo) - (टो,पा,पी,पू,ष,ण,ठे,पे,पो) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय थोड़ा चुनौतीपूर्ण हो सकता है अनावश्यक तर्क-वितर्क के कारण जातक तनाव में आ सकता है। किसी से भी अनावश्यक बहस करने से बचें। मानसिक क्लेश का सामना करना पड़ सकता है. अनावश्यक तर्क-वितर्क से बचें। नहीं तो स्थितियाँ विषम हो सकती है। घर परिवा में भी अनावश्यक तर्क-वितर्क के कारण अशांति का माहौल बन सकता है। इसलिए बहुत सोच-समझकर ही घरेलू समस्यओं को पटरी पर लाने का प्रयास करना चाहिए। व्यवसायिक दृष्टि से भी सप्ताह बहुत अनुकूल नहीं है इसलिए सोच-समझकर ही बाजार में पैसा लगायें। नहीं तो बड़ी हानि का सामना करना पड़ सकता है। विद्यार्थियों के लिए भी समय अनुकूल नहीं है पढ़ाई-लिखाई में मन कम लगेगा। किसी प्रतियोगी परीक्षा में सफल न होने पर मानसिक तनाव की स्थिति बन सकती है। गणेश जी की पूजा से स्थितियाँ पटरी पर आ सकती है।
तुला (Libra) - (रा,री,रू,रे,रो,ता,ती,तू,ते) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय मिलाजुला रहेगा। जहाँ एक तरफ मन उत्साहित रहेगा। वहीं दूसरी तरफ कठिनाईयों का सामना करने के कारण जातक तनाव में आ सकता है। इसलिए सावधानी से कार्य करें किसी भी तरह के जोखिम से बचें। बिना सोचे-समझे किसी भी कार्य में हाथ न डालें नहीं तो बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। प्रेम संबंधो में भी उतार-चढ़ाव के कारण मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है इसलिए सोच-समझकर ही क्रियाशील बनें नहीं तो विषम परिस्थितियाँ जातक के लिए चुनौतियाँ खड़ी कर सकती है। वाहन आदि सावधानीपूर्वक चलायें नहीं तो चोट-चपेट का योग बन सकता है। विरोधी एवं प्रतिस्पर्धी सक्रिय हो सकते है। जो जातक के लिए चुनौती खड़ी कर सकते है इसलिए सोच-समझकर ही हर परिस्थितियों को निपटाने का प्रयास करना चाहिए। शौक के वशीभूत होने से बचें नहीं तो अधिक धन व्यय होने के कारण जातक को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। घूमने-फिरने से बचें नहीं तो यात्राजनित परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
वृश्चिक (Scorpio) - (तो,ना,नी,नू,ने, यो,या,यि,यु) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों समय लगभग अनुकूल रहेगा। यद्यपि थोड़ी बहुत परेशानियाँ आयेगीं लेकिन जातक उन परेशानियों को निपटाने में सफल हो सकता है। कार्ययोजनाओं को नई दिशा देने में जातक अहम भूमिका निभा सकता है। सुख-सुविधाओं की दृष्टि से यह सप्ताह लगभग अनुकूल रहेगा। नये मकान एवं वाहन का सुख जातक को मिल सकता है। सरकारी सेवा से जुड़े जातकों के लिए समय अनुकूल रहेगा। प्रमोशन या अच्छे स्थान पर हस्तानान्तरण के कारण जातक का मन प्रसन्नचित हो सकता है। घर परिवार की चुनौतियों को पटरी पर लाने में जातक सफल हो सकता है। किसी बड़े प्रोजेक्ट पर जातक को कार्य करने का अवसर मिल सकता है। यद्यपि इस सप्ताह चुनौतियाँ बढ़ेगीं लेकिन इन्हीं चुनौतियों के बीच कई महत्वपूर्ण कार्यों के बनने से जातक के तनाव में कमी आयेगी और गतिशीलता बढ़ सकती है। व्यवसायिक दृष्टि से भी सप्ताह अनुकूल है। बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगाने पर जातक को बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। सूर्य को जल देने से स्थितियाँ अधिक अनुकूल होगीं।
धनु (Sagittarius) - (ये,यो,भा,भी,भू,धा,फ,ढ,भे) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय मिलाजुला रहेगा। यद्यपि गुरु मार्गी हो गया है। जो कि जातक के कार्यों को गति प्रदान करेगा लेकिन बुध के इस राशि में आने से थोड़ा गतिरोध की स्थितियाँ भी बन सकती है तभी कार्यों में सक्रियता आयेगी तो कभी कार्यों में शिथिलता बनी रह सकती है। गुरु के प्रभाव के कारण जातक जहाँ अपनी सूझ-बूझ से स्थितियों को पटरी पर लाने में सफल हो सकता है। कई बड़े एवं महत्वपूर्ण कार्य को नई दिशा देने का प्रयास कर सकता है। वहीं बुध जातक के महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट में व्यवधान खड़ा कर सकता है। या विलम्ब खड़ा कर सकता है यद्यपि बुध व्यवसाय की बारीकियों को समझने का अवसर दे सकता है लेकिन विरोधी एवं प्रतिस्पर्धियों के कारण कई महत्वपूर्ण कार्यों के पूरा होने में विलम्भ की स्थिति बन सकती है। विद्यार्थियों के लिए भी समय मिलाजुला रहेगा। कभी पढ़ाई-लिखाई में मन लगेगा तो कभी पढ़ाई-लिखाई से मन उचाट होगा। व्यवसायिक दृष्टि से सप्ताह मिलाजुला रहेगा। बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगायें। बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। न्यायालय से संबंधित कार्यों में थोड़ा विलम्ब की स्थिति बनी रह सकती है इस सप्ताह जातक यदि दूरदृष्टि से कार्य करेगा तो कुछ महत्वपूर्ण कार्यों को पटरी पर लाने में सफल हो सकता है।
मकर (Capricorn) - (भो,जा,जी,जू,खि,खा,खु,खो,गा,गि) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों समय लगभग अनुकूल रहेगा। यद्यपि शनि की साढ़े-साती अपने प्रचंड रुप में रहेगी लेकिन स्वराशि का शनि होने के कारण साढ़े-साती व्यवधान न खड़ा करके जातक के पक्ष में लाभप्रद स्थिति बना सकता है। जातक यदि दूरदृष्टि एवं कार्ययोजना बनाकर कार्य करेगा तो कार्यों को नई दिशा देने में जातक सफल हो सकता है। निर्माण कार्यों से जुड़े जातकों के लिए समय अनुकूल है। बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। न्यायालय के कार्यों में सुधार होगा। या जातक के पक्ष में न्याय हो सकता है। घरेलू सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी। परिवारजनों की उन्नति का योग है। व्यवसायिक दृष्टि से सप्ताह अनुकूल है.बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगाने पर बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। देश-विदेश की यात्रा का भी योग है घूमने-फिरने का अवसर मिल सकता है। शनिवार को पीपल के नीचे दीपक जलाने से स्थितियाँ अधिक अनुकूल होगीं।
कुंभ (Aquarius) - (गू,गे,गो,सा,सी,सू,से,सो,द) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय लगभग अनुकूल रहेगा। जातक अपने कार्यों को विस्तार देने में सफल हो सकता है। ऑयल मशीनरी सामनों का व्यवसाय या ठेकेदारी से जुड़े जातकों के लिए समय बहुत अनुकूल रहेगा। जातक का कोई बड़ा एवं महत्वपूर्ण कार्य संपन्न हो सकता है खेती बारी से जुड़े जातकों के लिए समय अनुकूल है। समय से बुआई एवं खेती के संसाधनों का सही समय पर उपयोग होने से जातक को राहत मिलेगी। विद्यार्थियों के लिए भी समय अनुकूल है पढाई-लिखाई में मन लगेगा। किसी बड़ी प्रतियोगिता में विजय मिलने का योग बन सकता है। व्यवसायिक दृष्टि से भी सप्ताह अनुकूल है। बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगाने से जातक को बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। अपाहिजों को काली वस्तुओं का दान करने से स्थितियाँ अधिक अनुकूल होगीं।
मीन (Pisces) - (दा,दु,थ,झ,दे,दो,चा,चि) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय लगभग अनुकूल रहेगा। भाग्य जातक का साथ देगा। जातक के कई रुके महत्वपूर्ण कार्यों के संपन्न होने से जातक को राहत मिल सकती है। घूमने-फिरने का अवसर मिल सकता है। विदेश यात्रा का भी प्रबल योग है। धर्म-स्थलों का भ्रमण करने का योग बन सकता है। विद्यार्थियों का मन पढ़ाई लिखाई में मन खूब लगेगा। किसी बड़े लक्ष्य की प्राप्ति के लिए जातक सक्रिय हो सकता है लेखन पब्लिकेशन जैसे कार्य करने वाले जातकों के लिए यह समय बहुत अनुकूल रहेगा। जातक के कई बड़े एवं महत्वपूर्ण योजनायें सफल हो सकती है। व्यवसायिक दृष्टि से भी सप्ताह अनुकूल है। बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगाने पर बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। पारिवारिक दृष्टि से इस राशि वालों का समय अनुकूल रहेगा। एक दूसरे के प्रति विश्वास बढ़ सकता है। घर में मांगलिक कार्य संपन्न होने का योग बन सकता है। गुरु मंत्र एवं विष्णु जी की पूजा से स्थितियाँ और अधिक अनुकूल हो सकती है।
Spiritual News inextlive from Spiritual News Desk