डॉ. त्रिलोकीनाथ (ज्योतिर्विद्)। Weekly Horoscope in Hindi 27 June To 3 July 2021: Saptahik Rashifal 2021: मेष (Aries): इस सप्ताह इस राशि के जातक सक्रिय रहेगें। भागदौड़ का सकारात्मक परिणाम रहेगा लेकिन विरोधी सक्रिय रहेगें। जातक के ऊपर दबाव बनाने का खूब प्रयास करेगें और अपनी कुटिल चाल से जातक को परेशान करने का भरसक प्रयास करेगें। विपरीत परिस्थितियों के कारण जातक को थोड़ा सावधानी से कार्य करना होगा। सोच-समझकर ही जातक को आगे बढ़ना होगा। तभी स्थितियाँ पटरी पर आयेगीं। थोड़ी सी असावधानी जातक को बड़ी परेशानी दे सकती है। सूझ-बूझ से कार्य करें और निरन्तर अपनी सक्रियता बनायें रखें। यदि दबाव अधिक हो तो सुन्दरकाण्ड का पाठ करने से राहत मिलेगी।
वृष (Taurus): इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय थोड़ा मिलाजुला रहेगा जहाँ एकतरफ राहु जातक के कार्यों में बाधाएं डालेगा और कई महत्वपूर्ण कार्यों को न होने देने के लिए विपरीत परिस्थितियों का निर्माण करेगा जिससे जातक परेशान हो सकता है लेकिन व्यवसायिक दृष्टि से यह सप्ताह उत्तम रहेगा। व्यापार में पैसा लगाना लाभप्रद रहेगा। व्यापारियों के लिए सप्ताह अनुकूल है। और अन्य लोगों के लिए सप्ताह दबावपूर्ण होगा। जिन लोगों पर दबाव अधिक बने वे अपाहिजों को दान करेगें तो राहत मिलेगी।
मिथुन (Gemini): इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय अनुकूल रहेगा। जातक कुछ ऐसा कार्य करेगा जिससे जातक को प्रसिद्धि मिल सकती है। शासन प्रशासन से जुड़े लोगों के लिए यह सप्ताह बहुत ही अनुकूल है किसी बड़ी कार्ययोजना के सुफल होने से जातक उत्साहित होगा। कोई अच्छे स्थान पर नियुक्ति या प्रमोश का योग बन सकता है। व्यापारियों के लिए भी सप्ताह अनुकूल है। बाजार में पैसा लगाना लाभप्रद रहेगा। विद्यार्थियों का मन भी पढ़ाई-लिखाई में लगेगा। कही सफल होने का योग बन सकता है।
कर्क (Cancer): इस सप्ताह इस राशि के जातक थोड़ा सावधानी से कार्य करें। विरोधी सक्रिय रहेगें। प्रेम संबंधों में भी उतार-चढ़ाव की स्थिति बनेगी। कोई ऐसा कार्य न करें जिससे बदनामी की स्थितियाँ बन सकती हो। प्रेमिका के आचरण से सावधान रहें। वह जातक को निराशा या जातक को महत्वहीन समझ सकती है जिससे जातक तनाव में आ सकता है। सावधानी से कार्य करें। और क्रियाशील बने रहें। विरोधी भी जातक की बदनामी को फैलाने में भूमिका निभा सकते है या किसी को लेकर जातक की आलोचना कर सकते है। सावधानी बनायें रखें। किसी देवी की पूजा करें। मंगलवार को लाल वस्तुओं का दान करें। इससे राहत मिलेगी और परेशानियों में कमी आयेगी।
सिंह (Leo): इस सप्ताह इस राशि के जातक सक्रिय बने रहेगें। भागदौड़ का सकारात्मक परिणाम मिलेगा। घर परिवार की जिम्मेदारियाँ पूर्ण होगीं। लोकप्रियता में वृद्धि होगी। जातक यदि प्रयास करें तो कोई बड़ा कार्य संपन्न हो सकता है। निरन्तर क्रियाशील बने रहें। भविष्य की स्थिति को समझते हुए निरन्तर योजनाएं बनाते रहें। कोई बड़ा लाभ जातक को मिल सकता है। सूर्य को जल देने से स्थितियाँ अधिक अनुकूल होगीं।
कन्या (Virgo): इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय भी इस सप्ताह अनुकूल रहेगा। कार्य व्यापार एवं व्यवसाय की दृष्टि से सप्ताह उत्तम है ।बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसालगाना लगभग अनुकूल रहेगा। निरन्तर क्रियाशील बने रहें व्यापार में बड़े लाभ का योग बन सकता है। गणेश जी की पूजा करें तो कई शुभ अवसरों का योग जातक के जीवन में बन सकता है या किसी बड़ी परियोजना पर काम करने का अवसर मिल सकता है। क्रियाशील बने रहें और सोच-समझकर अपने कार्यों को गति देते रहें। परिस्थितियाँ जातक के अनुकूल स्थितियाँ बनायेगीं।
तुला (Libra): इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय थोड़ा मिलाजुला रहेगा। प्रेम संबंधों में उतार-चढ़ाव की स्थिति आयेगी। मनवांक्षित कार्य के न होने से जातक थोड़ा दबाव या तनाव महसूस कर सकता है। इसलिए इस सप्ताह थोड़ा सावधानी से कार्य करें। और निरन्तर क्रियाशील बने रहें। सप्ताह लगभग अनुकूल है। लेकिन तब भी सतर्कता बनायें रखें। थोड़ी सी असावधानी जातक को बड़ी परेशानी में डाल सकती है। किसी देवी की पूजा करने से स्थितियाँ पटरी पर आयेगीं।
वृश्चिक (Scorpio): इस सप्ताह इस राशि के जातकों का मन उत्साहित रहेगा। बड़े-बड़े कार्य करने की योजना बनाने का जातक प्रयास कर सकता है लेकिन सावधानी निरन्तर बनाये रखें। राहु एवं बुध की दृष्टि के कारण जातक किसी बड़ी परेशानी में उलझ सकता है। सावधान रहें। निरन्तर क्रियाशील बने रहें। वाहन आदि भी थोड़ी सावधानीपूर्वक चलायें नहीं तो किसी बड़ी परेशानी का योग बन सकता है।
धनु (Sagittarius): इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय लगभग अनुकूल रहेगा। भागदौड़ का सकारात्मक परिणाम निकलेगा। थोड़ा खर्च की अधिकता रहेगा। लेकिन कई महत्वपूर्ण कार्य पटरी पर आयेगें। जातक के कई महत्वपूर्ण स्थितियों में सुधारात्मक स्थितियाँ बनने लगेगीं। थोड़ी सावधानी से कार्य करें। समय की स्थिति को भाँपते हुए क्रियाशील बने रहे जिससे जातक अपनी स्थितियों को सही दिशा देने में सफल हो सकता है। कई महत्वपूर्ण और प्रभावी व्यक्तियों से जातक का सामना हो सकता है। क्रियाशील बने रहें और अपने कार्यों गति दें। विष्णु की पूजा करें तो उनकी कृपादृष्टि बनी रहेगीं।
मकर (Capricorn): इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय लगभग अनुकूल रहेगा। जातक के कई महत्वपूर्ण कार्य पटरी पर आयेगें। सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी। कार्ययोजना को सही दिशा देने में जातक सफल होगा। और कई कार्य पटरी पर आयेगें। प्रेम संबंधों में भी प्रगाढ़ता आयेगीं। शासन प्रशासन से जुड़े लोगों के लिए बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। जातक का कार्य व्यापार गतिशीलता की ओर बढ़ेगा। और जातक अपने महत्व को बढ़ाने में सफल होगा। व्यवसायिक दृष्टि से भी सप्ताह अनुकूल है बाजार में पैसा लगाना लाभप्रद रहेगा। जातक यदि किसी परियोजना पर कार्य कर रहा हो तो उसे बड़ी परियोजना पर कार्य करने का अवसर मिल सकता है।
कुंभ (Aquarius): इस सप्ताह इस राशि के जातक का समय थोड़ा मिलाजुला रहेगा। बहुत बुद्धिमान और चालक लोगों से सावधान रहें नहीं तो जातक को किसी बड़ी परेशानी में उलझा सकते है। सूझ-बूझ से कार्य करने पर सप्ताह लगभग अनुकूल रहेगा। कई कार्ययोजनाओं को जातक पटरी पर लाने में सफल होगा। सुख-सुविधाओं की दृष्टि से भी सप्ताह लगभग अनुकूल है व्यवसायिक दृष्टि से समय मिलाजुला रहेगा। सावधानी से और सूझबूझ से पैसा लगाने पर लाभप्रद स्थतियाँ रहेगीं लेकिन असावधानी से परेशानी का भी योग बन सकता है। जिससे आर्थिक नुकसान भी हो सकता है। विद्यार्थियों के लिए समय मिलाजुला रहेगा। कभी पढ़ाई में मन लगेगा। तो कभी पढ़ाई से मन हटेगा। विष्णु की पूजा करने से स्थितियाँ अनुकूल है।
मीन (Pisces): इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय लगभग अनुकूल है। खर्च की अधिकता तो रहेगी लेकिन कई कार्य पटरी पर आयेगें। सोच-समझकर कार्य करें और कार्यों को सही दिशा दें। यद्यपि खर्च की अधिकता तो रहेगीं लेकिन कुछ बड़े कार्य संपन्न हो सकते है। क्रियाशील बने रहंय और योजनाबद्ध तरीके से कार्य करें तो कार्यों को अधिक ऊँचाई पर ले जाने में सफल हो सकता है। संघर्ष के साथ आगे बढ़ने का प्रबल योग है। शनिवार को पीपल के वृक्ष के नीचे दीपक जलायें तो स्थितियाँ अधिक अनुकूल बनी रहेगीं।
Spiritual News inextlive from Spiritual News Desk