पंडित नरेन्द्र उपाध्याय (ज्योतिर्विद्)। Weekly Horoscope in Hindi 26 Sep To 2 Oct 2021: Saptahik Rashifal 2021: मेष (Aries - 21 Mar - 20 Apr): आज आपकी शारीरिक स्थिति मध्यम रहेगी. प्रेम एवं संतान से थोड़ी दूरी संभावित है. शत्रुओं पर आपका दबदबा बना रहेगा, व्यवसायिक मामले पहले से बेहतर स्थिति में होंगे. सप्ताह के शुरुआत में परिवार में किसी से उलझ सकते हैं, सख्त भाषा के प्रयोग से बचें. साथ ही पूंजी का निवेश अभी रोक कर रखें. सप्ताह के मध्य में रोजी रोजगार में आप तरक्की करेंगे. भाइयों व मित्रों का साथ आपको मिलेगा. सप्ताह के अंत में भूमि, भवन व वाहन की खरीदारी का विचार कर सकते हैं, लेकिन गृह कलह से बचें. शिव जी का जलाभिषेक करें.
वृष (Taurus - 21 Apr - 21 May): इस सप्ताह आपकी शारीरिक स्थिति अच्छी है. प्रेम परवान चढ़ रहा है, साथ ही बच्चों की स्थिति भी ठीक है. आप भाग्यशाली बने रहेंगे और सारे व्यवसायिक मामले भी सुलझ जाएंंगे. सप्ताह के शुरुआत में थोड़ी नकारात्मकता आएगी. जीवन स्वादहीन लगेगा. सप्ताह के मध्य में नकारात्मकता दूर होगी. धन की आवक बनी रहेगी. अपनों का साथ मिलेगा. बस अपनी जुबान पर नियंत्रण रखें और पूंजी का निवेश रोककर रखें. सप्ताह के अंत में जो कार्य करने की आप सोच रहे हैं, उसे आप पूरा करें. ईश्वर आपके साथ है. गणेश जी की वंदना करें.
मिथुन (Gemini - 22 May - 21 Jun): इस सप्ताह आपके स्वास्थ्य, प्रेम एवं संतान की स्थिति ठीक है. जीवन खुशहाल हो गया है. व्यापार में थोड़ा उतार-चढ़ाव रहेगा, लेकिन स्थिति ठीक रहेगी. सप्ताह की शुरुआत में खर्चे को लेकर आप परेशान रहेंगे. अज्ञात भय आपको सताएगा और व्यवसायिक संबंधों में थोड़ी दूरी आएगी. सप्ताह के मध्य में आप सितारों की तरह चमकेंगे, जिस चीज की आवश्यकता होगी उसकी उपलब्धता होगी. सप्ताह के अंत में धन की आवक बढ़ेगी. रोजी रोजगार में आप तरक्की करेंगे. बस किसी भी तरह के निवेश को अभी रोक कर रखें.बजरंगबली जी का दर्शन करें.
कर्क (Cancer - 22 Jun - 22 Jul): इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य मध्यम रहेगा. प्रेम एवं व्यापार थोड़ा उलझा हुआ दिख रहा है. संतान पक्ष से भी अच्छे समाचार नहीं मिल रहे हैं. सप्ताह के शुरुआत में धनागमन होगा, परन्तु गलत श्रोत से कमाने की कोशिश ना करें. ऐसा करना आपके लिए जोखिम भरा हो सकता है. सप्ताह के मध्य में स्थिति ठीक रहेगी, परन्तु मन चिंतित रहेगा. अज्ञात भय से आप परेशान रहेंगे. प्रेम में थोड़ी दूरी रहेगी. सप्ताह के अंत में सितारों की तरह चमकेंगे. समाज में आप सराहे जाएंगे. साथ ही सार्थक ऊर्जा का संचार भी होगा. काली वस्तु का दान करें.
सिंह (Leo - 23 Jul - 22 Aug): इस सप्ताह आपके प्रेम एवं संतान की स्थिति मध्यम है, परन्तु स्वास्थ्य एवं व्यापार की स्थिति अच्छी हो गई है. राज सत्ता पक्ष में आपका दबदबा बना रहेगा, पिता से समीपता रहेगी. सप्ताह के शुरुआत में कोर्ट कचहरी में कठिनाइयों के साथ विजय मिलेगी.सप्ताह के मध्य में आर्थिक मसले सुलझेंग. लंबे समय से रुका हुआ धन वापस मिलेगा और आय के नवीन श्रोत बनेंगे.सप्ताह के अन्त में चिन्ताकारी सृष्टी का सृजन होगा. मन व्याकुल रहेगा और खर्च की अधिकता से परेशान भी रहेगा. मां काली को प्रणाम करें.
कन्या (Virgo - 23 Aug - 23 Sep): इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक है, परन्तु शरीर का तापमान अनायास ही बढ़ा रहेगा. प्रेम एवं व्यवसाय की स्थिति अच्छी है. सप्ताह के शुरुआत में मान-सम्मान पर कोई ठेस ना पहुंचे, इस बात का ध्यान रखें. थोड़ा धर्म कर्म में मन लगाएं. सप्ताह के मध्य में रोजी रोजगार में आप तरक्की करेंगे. व्यापारिक लाभ होगा. कोर्ट कचहरी के मामलों में आप विजयी होंगे. सप्ताह के अंत में आर्थिक मामले सुलझेंगे, संतान से अच्छे समाचार की प्राप्ति होगी और अचानक धन लाभ भी संभव है. परंतु व्यर्थ के खर्चों से बचें. किसी लाल वस्तु का दान करें.
तुला (Libra - 24 Sep - 23 Oct): इस सप्ताह आप आकर्षण का केन्द्र बने रहेंगे. समाज में आपकी सराहना होगी. मान प्रतिष्ठा में चार-चांद लगेंगे. प्रेम की स्थिति इस सप्ताह अच्छी है और व्यापार में भी सुधार आ गया है. सप्ताह के शुरुआत में चोट-चपेट लग सकती है या आप किसी परेशानी में भी पड़ सकते हैं. अत: इस सप्ताह को बचकर पार करें. सप्ताह का मध्य समान्य रहेगा. भाग्यवश धन लाभ भी संभव. आप धार्मिक बने रहेंगे. सप्ताह के अंत में राजनीतिक हनक बढ़ेगी, कोर्ट कचहरी के मामलों में विजयी होंगे. मां काली को प्रणाम करें.
वृश्चिक (Scorpio - 24 Oct - 22 Nov): इस सप्ताह आपकी व्यवसायिक स्थिति बहुत अच्छी है. राज सत्ता पक्ष में आपका दबदबा बना रहेगा. स्वास्थ्य, प्रेम एवं संतान की स्थिति मध्यम है. सप्ताह के शुरुआत में जीवनसाथी के स्वास्थ्य पर ध्यान दें. अभी कोई नया रोजगार शुरू न करें.सप्ताह का मध्य जोखिम भरा है. परिस्थितियां आपके प्रतिकूल रहेंगी. इस समय को थोड़ा बचकर पार करें. सप्ताह के अंत में अच्छे दिनों की शुरुआत होगी. आप धार्मिक बने रहेंगे. कोर्ट कचहरी के मामलों में विजय मिलेगी और रुका हुआ कार्य चल पड़ेगा. भगवान विष्णु को प्रणाम करें.
धनु (Sagittarius - 23 Nov - 21 Dec): इस सप्ताह आपकी शारीरिक स्थिति मध्यम है. प्रेम एवं व्यवसाय की स्थिति ठीक है.राज सत्ता पक्ष का साथ एवं राजनीतिक लाभ भी आपको मिलेगा. फंसे हुए सारे काम आप निपटा लेंगे.सप्ताह की शुरुआत में शत्रुओं पर आप भारी पड़ेंगे. सप्ताह के मध्य में रोजी रोजगार में तरक्की करेंगे. पति पत्नी का साथ मिलेगा. कोई रुका हुआ कार्य चल पड़ेगा.सप्ताह के अंत में किसी तरह का जोखिम ना लें. चोट-चपेट लग सकती है या आप किसी परेशानी में पड़ सकते हैं. अत: इस सप्ताह को बचकर पार करें.शिव जी का जलाभिषेक करें, सब मंगल होगा.
मकर (Capricorn - 22 Dec - 20 Jan): इस सप्ताह आपकी शारीरिक स्थिति अच्छी नहीं है. आर्थिक स्थिति में कर्ज लेने की आवश्यकता पड़ सकती है. स्वास्थ्य मध्यम रहेगा, प्रेम एवं व्यापार की स्थिति भी ठीक है. सप्ताह के शुरुआत में बच्चों की सेहत पर ध्यान दें. महत्वपूर्ण निर्णयों को अभी रोककर रखें.सप्ताह के मध्य में रुका हुआ कोई कार्य चल पड़ेगा. गूढ़ ज्ञान की प्राप्ति होगी और शत्रुओं पर आप भारी पड़ेंगे. सप्ताह के अंत में प्रेमी प्रमिका की मुलाकात होगी. जीवनसाथी का साथ मिलेगा. अविवाहितों का विवाह तय होगा. मां काली को प्रणाम करें.
कुंभ (Aquarius - 21 Jan - 19 Feb): इस सप्ताह आपके स्वास्थ्य एवं संतान की स्थिति मध्यम है. प्रेम की स्थिति अच्छी है. साथ ही व्यापार की स्थिति में भी सुधार आ रहा है. सप्ताह के शुरुआत में घर में थोड़ी नकारात्मक ऊर्जा का संचार हो रहा है. सीने में विकार या रक्तचाप अनियंत्रित हो सकता है. साथ ही मां की सेहत पर भी ध्यान दें. सप्ताह के मध्य में प्रेमी-प्रेमिका में या संतान से अनबन हो सकती है. भावनाओं में बहकर कोई निर्णय ना लें. सप्ताह के अंत से अच्छे समय की शुरुआत होगी. रुका हुआ कार्य चल पड़ेगा. भगवान गणेश जी की वंदना करें. सारे कार्य शुभ होंगे.
मीन (Pisces - 20 Feb - 20 Mar): इस सप्ताह आपकी शारीरिक स्थिति बहुत अच्छी चल रही है, परन्तु प्रेम में थोड़ी खटास आ गई है. राज सत्ता पक्ष का आपको साथ मिलेगा, लेकिन मन बहुत बेचैन रहेगा. सप्ताह के शुरुआत में आपकी मेहनत रंग लाएगी. रुका हुआ कोई कार्य चल पड़ेगा. अपनों का साथ मिलेगा, परन्तु किसी गलत व्यक्ति से ना जुड़ें. सप्ताह के मध्य में भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी व भौतिक सुख सम्पदा में वृद्धि संभव है, लेकिन गृह कलह से बचें. सप्ताह के अंत में बच्चों की सेहत पर ध्यान दें.भावुकता में कोई निर्णय ना लें.शिव जी को प्रणाम करें.
Spiritual News inextlive from Spiritual News Desk