पंडित नरेन्‍द्र उपाध्‍याय (ज्योतिर्विद्)। Weekly Horoscope in Hindi 24 Oct To 30 Oct 2021: Saptahik Rashifal 2021: मेष (Aries - 21 Mar - 20 Apr): इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य पहले से बेहतर हो गया है. प्रेम एवं संतान की स्थिति में भी सुधार हो गया है. व्यापार की स्थिति अच्छी है. धनागमन होता रहेगा. सप्ताह के शुरुआत में पूंजी का निवेश रोक कर ही रखें तो बेहतर होगा और कुटुम्बों से ना उलझें. सप्ताह के मध्य में आपके द्वारा किया गया पराक्रम रंग लाएगा, रोजी रोजगार में आप तरक्की करेंगे. सप्ताह के अंत में भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी संभव है या कोई शुभ आयोजन भी हो सकता है. मां काली की आराधना करें. ऐसा करने से आपके सारे कार्य सफल होंगे.

वृष (Taurus - 21 Apr - 21 May): इस सप्ताह आपके प्रेम, संतान एवं व्यापार की स्थिति में सुधार हो गया है, परन्तु स्वास्थ्य अभी पूरी तरह से ठीक नहीं है. सप्ताह के शुरुआत में आप ऊर्जा की कमी महसूस करेंगे. अभी किसी भी नए काम की शुरुआत ना करें. सप्ताह के मध्य में धन की आवक बढ़ेगी. अपनों का साथ मिलेगा, परन्तु पूंजी का निवेश अभी रोक कर रखें. सप्ताह के अंत में व्यापारिक लाभ संभव है. रोजी रोजगार में आप तरक्की करेंगे. व्यापारिक तौर पर कोई नई शुरुआत करना चाहते हैं, तो कर लें. काली जी को प्रणाम करें और आगे बढ़ें.

Monthly Horoscope-November 2021: मिथुन राशि वालों की पदोन्‍नति हो सकती है, मकर राशि वाले हेल्‍थ को लेकर विशेष सावधान रहें, पढ़ें अपना मासिक राशिफल

मिथुन (Gemini - 22 May - 21 Jun): इस सप्ताह आपकी शारीरिक स्थिति में सुधार आ गया है. प्रेम एवं संतान की स्थिति अभी मध्यम है. व्यापारिक नजरिए से आप सही चल रहे हैं, परन्तु अभी कोई नई शुरुआत ना करें. सप्ताह के शुरुआत में खर्च की अधिकता से आप परेशान रहेंगे. व्यापारिक संबंधों में खटास आ सकती है, इसलिए बहुत सोच-समझकर कोई भी फैसला लें. सप्ताह के मध्य में आप सितारों की तरह चमकेंगे. यह आपके जीवन का वो समय होगा, जब आप जो चाहेंगे वो आपको मिलेगा. सप्ताह के अंत में अपनों का साथ होगा. जुबान पर नियंत्रण रखें. शिव जी को प्रणाम करें.

कर्क (Cancer - 22 Jun - 22 Jul): इस सप्ताह आपके स्वास्थ्य, प्रेम एवं संतान की स्थिति ठीक है. बस अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें. सप्ताह के शुरुआत में आर्थिक मामले सुलझेंगे, लेकिन गलत रास्ते से कमाने की कोशिश ना करें. स्वास्थ्य थोड़ा प्रभावित रहेगा. सप्ताह के मध्य में खर्च की अधिकता से आप परेशान रहेंगे, साथ ही ऊर्जा की कमी भी महसूस करेंगे. सप्ताह के अंत में सारी नकारात्मकता समाप्त होगी. आपका सामाजिक आर्थिक कद बढ़ेगा और आप खुद को बहुत हल्का फील करेंगे. परिवार में प्रेम-व्यवहार बढ़ेगा. शिव जी को प्रणाम करें, उसके बाद कोई फैसला लें.

Bank Holidays November 2021: नवंबर में दिवाली और छठ समेत 17 दिन बैंक रहेंगे बंद, कब कर सकेंगे बैकिंग, देखें छुट्टियों की लिस्ट

सिंह (Leo - 23 Jul - 22 Aug): इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य बहुत अच्छा हो गया है. प्रेम एवं संतान की स्थिति भी पहले से बेहतर हो गई है. व्यापार में चार-चांद लगे रहेंगे. सप्ताह के शुरुआत में कोर्ट-कचहरी के चक्कर में आप परेशान रहेंगे. अभी किसी नए व्यापार की शुरुआत ना करें. सप्ताह के मध्य में आर्थिक मामले सुलझेंगे. किसी शुभ समाचार की प्राप्ति होगी. किसी भी तरह की यात्रा से आपको लाभ होगा. सप्ताह के अंत में खर्च की अधिकता व अज्ञात भय से मन परेशान रहेगा. किसी भी सफेद वस्तु का दान करें, इससे आपको लाभ होगा.

कन्या (Virgo - 23 Aug - 23 Sep): इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. संतान एवं प्रेम की स्थिति में भी अब सुधार हो गया है. व्यापार में भी धीरे-धीरे सुधार हो रहा है. सप्ताह के शुरुआत में मान-सम्मान पर कोई आंच ना आए, इस बात का विशेष ख्याल रखें. अगर किसी तरह की यात्रा की प्लानिंग है, तो उसमें कष्ट संभावित है. सप्ताह के मध्य में आप रोजी-रोजगार में तरक्की करेंगे. व्यापारिक लाभ भी मिलेगा. कोर्ट कचहरी के मामलों में विजय मिलेगी. सप्ताह के अंत में रुका हुआ धन वापस मिलेगा, आय के नवीन श्रोत बनेंगे. किसी भी काली वस्तु का दान करें.

तुला (Libra - 24 Sep - 23 Oct): इस सप्ताह आप अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दें. प्रेम एवं व्यापार की स्थिति में सुधार हो रहा है. सप्ताह की शुरुआत थोड़ी जोखिम भरी हो सकती है. चोट-चपेट भी लग सकती है या आप किसी परेशानी में पड़ सकते हैं. सप्ताह के मध्य में रुका हुआ कोई कार्य तेजी के साथ चल पड़ेगा. एक अनुकूल समय की शुरुआत होगी. सप्ताह के अंत में कोर्ट-कचहरी के मामलों में विजय मिलेगी. राजनीतिक लाभ भी संभव है. व्यापारिक स्थिति भी अच्छी रहेगी. पर किसी भी लेनदेन से पहले अच्छे से विचार कर लें. धनागमन होता रहेगा. मां काली को प्रणाम करें.

वृश्चिक (Scorpio - 24 Oct - 22 Nov): इस सप्ताह आपके व्यापार की स्थिति पहले से बेहतर हो गई है, परन्तु शासन सत्ता पक्ष से किसी भी तरह से ना उलझें. आपके प्रेम एवं संतान की स्थिति में सुधार आ गया है, पर ऊर्जा की कमी अभी भी महसूस करेंगे. सप्ताह के शुरुआत में जीवनसाथी के स्वास्थ्य पर ध्यान दें. उदर रोग से आप भी परेशान हो सकते हैं. सप्ताह का मध्य जोखिम भरा हो सकता है. चोट-चपेट लगने की भी संभावना है. सप्ताह के अंत में भाग्यवर्धक दिनों का निर्माण होगा. किसी भी काली वस्तु का दान करें और भगवान सूर्य को जल अर्पित करें.

धनु (Sagittarius - 23 Nov - 21 Dec): इस सप्ताह आपके स्वास्थ्य की स्थिति में सुधार हो गया है. परंतु अपने खानपान को लेकर अभी भी विशेष सावधानी बरतें. संतान एवं प्रेम का साथ भी मिलेगा. सरकारी तंत्र से आपको सहयोग मिल रहा है, पर इसका बेवजह इस्तेमाल न करें. सप्ताह के शुरुआत में शत्रुओं पर आप भारी पड़ेंगे. रुका हुआ कार्य चल पड़ेगा. सप्ताह के मध्य में जीवन साथी का साथ मिलेगा. रोजी-रोजगार में आप तरक्की करेंगे. सप्ताह का अंत नुकसानदायक होगा. अत: बचकर इसे पार करें और वाहन चलाते समय सावधानी बरतें. शिव जी को प्रणाम करें और उनका जलाभिषेक करें.

मकर (Capricorn - 22 Dec - 20 Jan): इस सप्ताह आपके स्वास्थ्य में सुधार आ गया है. शुभता में वृद्वि हो चुकी है. पर प्रेम, संतान एवं व्यापार मध्यम रहेगा. सप्ताह के शुरुआत में संतान पक्ष पर ध्यान दें. प्रेम में किसी भी तरह की कलह से बचें. मन अवसादित रहेगा. सप्ताह के मध्य में शत्रुओं का उपद्रव संभव है, लेकिन ननिहाल पक्ष से आपको अच्छे समाचार की प्राप्ति हो सकती है. सप्ताह के अंत में जीवन साथी का सानिध्य मिलेगा. रोजी-रोजगार में आप तरक्की करेंगे. मित्रों का साथ भी मिलेगा. मां काली को प्रणाम करें और काली वस्तु का दान करें. इससे आपको लाभ मिलेगा.

कुंभ (Aquarius - 21 Jan - 19 Feb): इस सप्ताह आपके संतान, प्रेम एवं निर्णय लेने की क्षमता में सुधार हो गया है, लेकिन आप ऊर्जा की कमी अभी भी महसूस करेंगे. सप्ताह की शुरुआत में अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दें. आपका रक्तचाप अनियंत्रित हो सकता है. मां के स्वास्थ्य पर ध्यान दें और गृह कलह से बचें. सप्ताह के मध्य में भावनाओं में बहकर कोई निर्णय ना लें. सप्ताह के अंत में आप रोजी-रोजगार में तरक्की करेंगे. रुका हुआ कोई कार्य चल पड़ेगा. शत्रुओं पर आप भारी पड़ेंगे. पर इस बात के अभिमान को खुद पर हावी ना होने दें. गणेश जी को प्रणाम करें और आगे बढ़ें.

मीन (Pisces - 20 Feb - 20 Mar): इस सप्ताह आपके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है. आपको व्यापारिक लाभ भी होगा. हर नजरिए से आपके लिए यह अच्छा समय है, बस शासन सत्ता पक्ष से ना उलझें. सप्ताह की शुरुआत में आप रोजी-रोजगार में तरक्की करेंगे, परन्तु गलत लोगों के साथ से बचें. नाक, कान, गले की परेशानी हो सकती है. सप्ताह के मध्य में भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी हो सकती है, परन्तु कलह से बचें. सप्ताह के अंत में विद्यार्थियों के लिए अच्छा समय है. आपकी निर्णय लेने की क्षमता अच्छी रहेगी. किसी काली वस्तु का दान करें.

Spiritual News inextlive from Spiritual News Desk