डॉ. त्रिलोकीनाथ (ज्योतिर्विद्)। Saptahik Rashifal 2022-Weekly Horoscope in Hindi 22 May to 28 May 2022: मेष (Aries) - (चू,चे,चो, ला,ली,लू,ले,लो,अ) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहेगा। विरोधी एवं प्रतिस्पर्धी संघर्षमय स्थिति बनायें रख सकते है या स्वास्थ्य संबंधित उतार-चढ़ाव की स्थितियाँ बन सकती है। भागदौड़ की भी अधिकता रहेगी। छोटे-मोटे कार्यों के बनने बिगड़ने से तनावपूर्ण स्थितियाँ बन सकती है। परिचितों के द्वारा भी कार्यों में जटिलता खड़ा करने से जातक दबावपूर्ण स्थितियों का सामना करना पड़ सकता है। व्यापार आदि की दृष्टि से भी सप्ताह अनुकूल नहीं है। सोच-समझकर ही बाजार में पैसा लगायें नहीं तो आर्थिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है। खिलाड़ियों के लिए भी समय चुनौतीपूर्ण रहेगा। किसी प्रतिस्पर्धा में कोई सफलता न मिलने से जातक का मन मायूस बना रह सकता है। इसलिए इस सप्ताह इस राशि वालों को संयम एवं उत्साहपूर्ण कार्य करना होगा। ताकि निराशा का भाव छटें और सक्रियता बनी रहें। हनुमान जी का दर्शन एवं अपाहिजों को दान करने से स्थितियाँ पटरी पर आने लगेगीं।
वृष (Taurus) - (ई,उ,ए,ओ,वा,वी,वु,वे,वो) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय मिलाजुला रहेगा। जहाँ एक तरफ बुध के कारण जातक निरन्तर क्रियाशील बना रहेगा। वहीं दूसरी तरफ सूर्य के कारण विपरीत परिस्थितियों के बनने के कारण जातक तनाव एवं क्रोध जैसी परेशानियों से गुजर सकता है। सूर्य लड़ाई-झगड़े एवं अनावश्यक तर्क-वितर्क जैसी परिस्थितियाँ बना सकता है। इसलिए थोड़ी सावधानी से इस सप्ताह आगे बढ़ने की आवश्यकता है। यद्यपि बुध विषम परिस्थितियों को अनुकूल बनाने और पटरी पर लाने में अहम भूमिका निभा सकता है। इस सप्ताह सम एवं विषम परिस्थितियों का सामना जातक को करना पड़ सकता है। इसलिए बहुत संतुलन बनाकर आगे बढ़ने की आवश्यकता है। इस सप्ताह गणेश जी की कृपा से स्थितियों को पटरी पर लाने के लिए सूझ-बूझ एवं संतुलित बुद्धि से काम करना होगा। तभी स्थितियाँ पटरी पर आयेगीं और जातक स्थितियों को नियंत्रित करने में सफल हो सकता है। व्यवसायिक दृष्टि से सप्ताह मिलाजुला है इसलिए बाजार एवं शेयर मार्केट में सोच-समझकर पैसा लगायें। थोड़ी सी असावधानी बड़ी परेशानी का कारण बन सकती है। यदि दबाव अधिक बने तो रविवार को लाल वस्तुओं का दान करने से राहत मिलेगी।
मिथुन (Gemini) - (क,की,कु,घ,छ,के,को,ह) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय अनुकूल रहेगा। ज्ञान-विज्ञान एवं नई वस्तु को सीखने की ललक जातक के मन में जागृत होगी। घूमने-फिरने या विदेश जाने का भी अवसर मिल सकता है। शिक्षा क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए यह सप्ताह बहुत अनुकूल रहेगा। कोई बड़ी उपलब्धि या किसी प्रतियोगिता में सफल होने का योग बन सकता है। व्यवसाय करने वालों के लिए भी यह सप्ताह अनुकूल है किसी नये व्यापार या किसी नये प्रोजेक्ट पर कार्य करने के लिए यह सप्ताह बहुत अनुकूल है। यदि जातक किसी बड़ी योजना पर कार्य करना चाहता है तो उसके लिए यह सप्ताह अनुकूल रहेगा और जातक को बड़े लक्ष्य की प्राप्ति में अनुकूल अवसर मिलने का योग बन सकता है। आयात-निर्यात से जुड़े लोगों के लिए भी यह सप्ताह अनुकूल है। जातक अपनी तार्किक एवं बौद्धिक क्षमता से लोगों को प्रभावित करेगा। निरन्तर अपनी बात-चीत एवं समझाने की कला से स्थिति को पटरी पर लाने में भी जातक सफल हो सकता है। बुध का मंत्र एवं गणेश जी की पूजा स्थितियाँ अधिक अनुकूल होगीं।
कर्क (Cancer) - (हि,हे,हु,हो,डा,डी,डू,डे,डो) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों के लिए सप्ताह के प्रारम्भ में परिस्थितियाँ थोड़ी चुनौतीपूर्ण रहेगी। जिससे जातक को अनावश्यक तनाव एवं संघर्षों का सामना करना पड़ सकता है। प्रत्येक कार्यों में सप्ताह के प्रारम्भ में चुनौतीपूर्ण स्थितियाँ बनी रहेगी लेकिन सप्ताह का मध्य आते-आते स्थितियाँ अनुकूल हो जायेगी। कई महत्वपूर्ण कार्य जो कि उलझे थे। वे सब अब पटरी पर आने लगेगें। जिससे जातक राहत महसूस करेगा। सप्ताह के प्रारम्भ की चुनौतियों को यदि जातक सूझ-बूझ से आगे बढ़ाने में सफल होगा तो मध्य आते-आते जो अनुकूल परिस्थितियाँ बनेगी। उसका भरपूर फायदा उठाने में जातक सफल होगा। इस बीच ईष्ट मित्रों का भी सहयोग मिलेगा। जिससे विषम परिस्थितियों को अनुकूल बनाने एवं पटरी पर लाने में जातक को काफी निर्णायक भूमिका निभानी पड़ेगी। विद्यार्थियों का मन भी जो सप्ताह के प्रारम्भ उलझा था पढ़ाई-लिखाई में मन कम लग रहा था। वे सब परिस्थितियाँ सप्ताह के मध्य आते-आते सुलझने लगेगी। पढ़ाई-लिखाई में रुचि बढ़ेगी। जातक नये संकल्प के साथ आगे बढ़ने में सफल हो सकता है। कार्य-व्यापार की दृष्टि से सप्ताह मिलाजुला रहेगा।
सिंह (Leo) - (मा,मी,मू,मे,मो,टा,टी,टु,टे) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय चुनौतीपूर्ण रहेगा। जातक के कार्यों में थोड़ी परेशानियाँ अभी बनी रहेगी। हर कार्य को पटरी पर लाने के लिए जातक को काफी मानसिक कसरत करनी पड़ सकती है। अधिक परिश्रम एवं संघर्ष के बाद भी कार्य को पटरी पर लाने में जातक को अधिक जोखिम उठानी पड़ सकती है। तब भी कई कार्य पटरी पर नहीं आ पायेगें। जिससे जातक को थोड़ा मानसिक तनाव मिल सकता है। इस सप्ताह थोड़ा सावधानी से कार्य करें कार्यों को नई दिशा देने के लिए पूर्ण योजनाबद्ध तरीके से आगे बढ़े यद्यपि अभी थोड़ी कठिनाईयाँ बनी रहेगीं। इसलिए नये कार्य को अभी प्रारम्भ करने से बचें। स्वास्थ्य पर भी ध्यान बनायें रखें। अधिक गर्मी से उलझन या पेट में जलन जैसी परेशानी का भी थोड़ा योग है। इसलिए खाने-पीने में भी थोड़ी सावधानी रखें कार्य-व्यापार की दृष्टि से भी सप्ताह बहुत अनुकूल नहीं है इसलिए सोच-समझकर बाजार में पैसा लगायें। सरकारी सेवा से जुड़े लोगों के लिए भी यह सप्ताह चुनौतीपूर्ण रहेगा। अच्छे स्थान पर नियुक्ति या प्रमोशन न होने से तनावपूर्ण स्थितियाँ बनी रह सकती है। सूर्य को जल देने से राहत मिलेगी। और चुनौतीपूर्ण कार्यों में थोड़ी कमी आयेगी।
कन्या (Virgo) - (टो,पा,पी,पू,ष,ण,ठे,पे,पो) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय थोड़ा मिलाजुला रहेगा। यद्यपि कार्य-व्यापार की दृष्टि से स्थितियाँ उत्तरोत्तर अनुकूल बनी रहेगीं। जातक भी अपनी सूझ-बूझ से स्थितियों को आगे बढ़ाने में सफल होगा लेकिन विरोधी एवं प्रतिस्पर्धी भी थोड़ी चुनौती खड़ी कर सकते है। इसलिए सावधानी से आगे बढ़ने का प्रयास करें। किसी तरह के जोखिम से बचें नहीं तो परिस्थितियाँ जटिल हो सकती है। निरन्तर सूझ-बूझ एवं कार्यकुशलता को ध्यान में रखकर सक्रिय बने रहने की आवश्यकता है। जीवन के इस उतार-चढ़ाव में अपनी गतिशीलता बनायें रखने की आवश्यकता है। जातक यदि इस सप्ताह किसी भी तरह के जोखिम से बचेगा तो अपनी स्थिति को और अधिक प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाने में सफल होगा। विद्यार्थियों के लिए भी सप्ताह मिलाजुला रहेगा। गणेश जी की पूजा से स्थितियाँ अधिक अनुकूल होगीं।
तुला (Libra) - (रा,री,रू,रे,रो,ता,ती,तू,ते) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहेगा लेकिन उत्साहवृद्धि एवं कार्यकुशलता से जातक उत्साहित बना रहेगा। जिससे जातक कार्यों को पटरी पर लाने में अहम भूमिका निभाने में सफल होगा। कार्यकुशलता एवं कर्मठता से विषम परिस्थितियों को अनुकूल बनाने में जातक सफल हो सकता है। प्रेम संबंधों में भी प्रगाढ़ता आयेगी। एक दूसरे के प्रति विश्वास विकसित होगा और जातक के जीवन में मधुरता बढ़ेगी। इससे प्रेम संबंध ऊँचाई पर जा सकते है। कार्य-व्यापार की दृष्टि से सप्ताह अनुकूल है। बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगाने पर लाभप्रद स्थितियाँ बनेगीं। घूमने-फिरने या देश-विदेश की यात्रा का भी योग है। घरेलू सुख-सुविधाओं में वृद्धि हो सकती है। किसा देवी की पूजा करने से स्थितियाँ अधिक अनुकूल होगीं जातक के कार्यों में और अधिक सुगमता आयेगी।
वृश्चिक (Scorpio) - (तो,ना,नी,नू,ने, यो,या,यि,यु) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का मिलाजुला रहेगा यद्यपि अनुकूल और उन्नतीशील स्थितियों का प्रभाव अधिक है। इसलिए जातक को सक्रियता बनायें रखनी होगी। थोड़ी चुनौतियों के साथ हर क्षेत्र में सफल होने का प्रबल योग है। खिलाड़ियों के लिए भी समय अनुकूल है कड़ी चुनौती के साथ कोई बड़ी सफलता मिल सकती है। वकालत पेशा से जुड़े लोगों के लिए भी स्थितियाँ अनुकूल रहेगीं। जातक के लिए कोई बड़ा कार्य बनने का योग बन सकता है। देश-विदेश की यात्रा का भी योग है। सरकारी सेवा से जुड़े लोगों के लिए अनुकूल परिस्थितियाँ बनेगीं। जिससे जातक अपने पद एवं गरिमा को और अधिक ऊँचाई पर ले जाने में सफल हो सकता है। इस सप्ताह थोड़ा क्रोध पर नियंत्रण बनायें रखें तो जातक कई महत्वपूर्ण चुनौतियों से निपटने में सफल हो सकते है।व्यवसायिक दृष्टि से सप्ताह लगभग अनुकूल है बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगाने पर बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है।
धनु (Sagittarius) - (ये,यो,भा,भी,भू,धा,फ,ढ,भे) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय मिलाजुला रहेगा। जहाँ एक तरफ बड़े एवं महत्वपूर्ण कार्य पटरी पर आयेगें। वहीं कई बड़े एवं चुनौतीपूर्ण थोड़ा संघर्षपूर्ण स्थितियाँ रहेगीं। छोटे-छोटे कार्यों के न बनने से थोड़ा तनाव की स्थिति बन सकती है लेकिन जातक अपनी सक्रियता एवं सूझ-बूझ से स्थितियों को पटरी पर लाने में सफल होगा। गुरु की स्थिति अनुकूल है। इसलिए जातक अपना महत्व एवं प्रभाव बढ़ाने में भी सफल हो सकता है। विद्यार्थियों के लिए भी समय अनुकूल है पढ़ाई-लिखाई में मन लगेगा। किसी बड़ी प्रतिस्पर्धा में विजय मिल सकती है। कार्य-व्यापार की दृष्टि से भी सप्ताह लगभग उत्तम है। जातक यदि सूझ-बूझ से कार्य करेगा तो कार्यों को और ऊँचाई पर ले जाने में सफल हो सकता है। व्यवसायिक दृष्टि से सप्ताह अनुकूल है। बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगाने पर बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है।
मकर (Capricorn) - (भो,जा,जी,जू,खि,खा,खु,खो,गा,गि) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय लगभग अनुकूल रहेगा। जातक के कई बड़े एवं महत्वपूर्ण कार्य बनेगें या पटरी पर आयेगें। शनि की साढ़े साती उतर रही है। उतरती साढ़े-साती जातक के लिए अनुकूल रहेगी और जातक को अधिक सक्रिय एवं उत्साहित बनायें रखेगी। जिससे जातक की आर्थिक स्थितियाँ निरन्तर अनुकूल बनने लगेगीं। यह सप्ताह संघर्ष एवं परिश्रम का है कई बड़ी एवं महत्वपूर्ण चुनौतियों को पूरा करने में जातक सफल हो सकता है। निरन्तर क्रियाशील बने रहने पर जातक अपनी योजनाओं को नई दिशा देने में सफल हो सकता है। भागदौड़ एवं खर्च की अधिकता रहेगी। लेकिन यह भविष्य के लिए अनेक चुनौतीपूर्ण कार्यों के लिए पटरी पर लाने में अहम भूमिका निभाने वाला समय होगा। निर्माण एवं ठेकेदारी के कार्यों से जुड़े रहने से लाभ होगा। कार्य-व्यापार की दृष्टि से बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगाने से लाभ की प्राप्ति होगी।
कुंभ (Aquarius) - (गू,गे,गो,सा,सी,सू,से,सो,द) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय मिलाजुला रहेगा। जातक परिश्रम खूब करेगा। उसका प्रतिफल भी खूब मिलेगा। यद्यपि कभी-कभी मानसिक तनाव एवं विरोधियों की सक्रियता के चलते थोड़ी बहुत विषम परिस्थितियों का भी सामना करना पड़ सकता है। जिससे थोड़ी मानसिक तनाव की स्थिति बन सकती है लेकिन जातक अपनी कर्मठता एवं सूझ-बूझ से स्थिति को पटरी पर लाने में अहम भूमिका निभा सकता है। इसलिए सक्रिय बने रहें और कार्यों को नई दिशा देने का प्रयास करें। निर्माण कार्य से जुड़े लोगों के लिए सप्ताह अनुकूल है। बचत की स्थितियाँ बनेगीं जिससे जातक की आर्थिक स्थितियों में गुणात्मक सुधार होगा। कार्य-व्यापार की दृष्टि से सप्ताह मिलाजुला रहेगा। सोच-समझकर पैसा लगाने पर बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। सुख-सुविधा एवं कार्ययोजना की दृष्टि से सप्ताह थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहेगा लेकिन जातक अपने कुशल नेतृत्व से स्थितियों को पटरी पर लाने में सफल होगा। विरोधियों से सतर्क रहें और कार्यों को नई दिशा देते रहें। जिससे जातक क्रियाशील बना रहेगा और कार्य भी पटरी पर आयेगें। अनावश्यक भागदौड़ एवं खर्च से बचें।
मीन (Pisces) - (दा,दु,थ,झ,दे,दो,चा,चि) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय अनुकूल रहेगा। जहाँ एक तरफ अपनी सूझ-बूझ एवं कर्मठता से हर परिस्थिति को पटरी पर लाने में विशेष सफल हो सकता है। वहीं दूसरी तरफ निरन्तर योजनाबद्ध तरीके से कार्यों को नई दिशा देने पर जातक की लोकप्रियता में भी वृद्धि होगी। जातक यदि सरकारी सेवा में होगा या किसी अच्छी कंपनी में होगा तो अपनी कार्य-कुशलता से स्थिति को अत्यधिक प्रभावी बनाने एवं अपनी साख को ऊँचाई पर ले जाने में सफल होगा। प्रेम संबंधों में भी सुधार होगा एक दूसरे के प्रति समर्पण का भाव बढ़ेगा। अत्यधिक लगाव एवं खर्च से बचें। नहीं तो आर्थिक एवं मानसिक तनाव की भी स्थिति बन सकती है। इस सप्ताह हर वस्तुओं से सांमंजस्य स्थापित करते हुए। जातक यदि आगे बढ़ेगा तो विशेष फलों की प्राप्ति करने में सफल होगा। विष्णु की पूजा से जातक अपनी कार्य-क्षमता एवं अनुकूल परिस्थितियों का विशेष लाभ उठाने में सफल हो सकता है।
Spiritual News inextlive from Spiritual News Desk