डॉ. त्रिलोकीनाथ (ज्योतिर्विद्)। Saptahik Rashifal 2024-Weekly Horoscope in Hindi 21 April to 27 April 2024: मेष (Aries)- (चू,चे,चो, ला,ली,लू,ले,लो,अ) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय अनुकूल रहेगा। भाग्य जातक का साथ देगा। जातक की लोक-प्रियता में वृद्धि हो सकती है। जातक अपनी सूझ-बूझ एवं दूर-दृष्टि से कई महत्वपूर्ण कार्यों को अनुकूल बनाने एवं पटरी पर लाने में सफल हो सकता है। जातक यदि राजनीति में होगा तो उसकी लोक-प्रियता में वृद्धि हो सकती है और कई बड़े कार्य जातक को मिल सकते है। सरकारी सेवा में लगे जातकों के लिए भी समय अनुकूल है। किसी अच्छे स्थान पर प्रमोशन या अच्छे स्थान पर कार्य करने का अवसर जातक को मिल सकता है। व्यवसाय दृष्ठि से भी सप्ताह अनुकूल है। जातक अपनी सूझ-बूझ एवं दूर-दृष्टि से अपने व्यवसाय को अधिक ऊँचाई पर ले जाने में सफल हो सकता है। धर्म-कर्म में भी रूचि बढ़ सकती है।
वृष (Taurus) - (ई,उ,ए,ओ,वा,वी,वु,वे,वो) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय अनुकूल रहेगा। जातक अपनी जिम्मेदारियों को पूरा कर सकता है। प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आ सकती है। एक-दूसरे के प्रति लगाव बढ़ सकता है। अंतरिक रागात्मकता बढ़ने से दोनों एक-दूरसे के हमसफर बनने के लिए तैयार हो सकते है। घूमने फिरने एवं अच्छे स्थानों पर जाने का अवसर जातक को मिल सकता है। अच्छे मकान एवं वाहन का भी सुख जातक को मिल सकता है। घर में कोई मांगिलक कार्य संपन्न हो सकता है। व्यवसाय दृष्टि से भी सप्ताह अनुकूल रहेगा इसलिए बाजार एवं शेयर मार्केट में पूंजी निवेश करने पर बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है।
मिथुन (Gemini) - (क,की,कु,घ,छ,के,को,ह) : इस सप्ताह इस राशि वालों का समय थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहेगा। इस राशि का स्वामी अपनी नीच राशि से गुजर रहा है जिसके कारण चुनौतियाँ बढ़ सकती हैं। छात्रों के लिए भी समय थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहेगा। पढ़ाई-लिखाई में मन कम लग सकता है। घर-परिवार में भी आपसी कलह एवं चुनौतीपूर्ण वातावरण बनने के कारण अपसी मत-भेद बढ़ सकता है। सरकारी सेवा में भी लगे जातको के लिए भी समय थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहेगा। प्रमोशन न होने या कार्यों मे दबाव बनने के कारण जातक तनाव महसूस कर सकता है। व्यवसायिक दृष्टि से भी सप्ताह अनुकूल नही है इसलिए बाजार एवं शेयर मार्केट में पूंजी निवेश करने से बचे।
कर्क (Cancer) - (हि,हे,हु,हो,डा,डी,डू,डे,डो) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय मिला-जुला रहेगा। सप्ताह के प्रांरभ से मध्य तक चुनौतियाँ बनी रह सकती हैं, जिसके कारण जातक का मन अशांत हो सकता हैं। सप्ताह के मध्य के बाद स्थितियाँ अनुकूल होने लगेंगी। जातक के कई बड़े एवं महत्वपूर्ण कार्य पटरी पर आने लगेंगे। जिससे जातक थोड़ा राहत महसूस करने लगेगा। घरेलू चुनौतियों को कम करने एवं अपसी सहयोग बढ़ाने में जातक सफल हो सकता है। व्यवसायिक दृष्टि से भी सप्ताह मिला-जुला रहेगा इसलिए बाजार एवं शेयर मार्केट में सोच-समझकर पूंजी निवेश करने पर लाभ की स्थिति बन सकती है। शिव जी का दर्शन एवं चन्द्रमा का मंत्र करने से जातक को राहत मिल सकती है।
सिंह (Leo) - (मा,मी,मू,मे,मो,टा,टी,टु,टे) : इस सप्ताह इस राशि वालों का समय मिला-जुला रहेगा। सूर्य की स्थिति उच्च होने कारण जातक का महत्व बढ़ेगा। मंगल के प्रभाव के कारण जातक अपनी कर्मठता से बड़ा लक्ष्य प्राप्त करने की दिशा में जातक सफल हो सकता है। शनि की दृष्टि होने कारण थोड़ी बहुत चुनौतियाँ बढ़ सकती है अनावश्यक मानसिक तनाव एवं उलझनों का सामना जातक को करना पड़ सकता है। कई तरह की घरेलू चुनौतियाँ जातक पर दबाव बना सकती है लेकिन उन चुनौतियों को अनुकूल बनाने या पटरी पर लाने पर जातक को सफलता भी मिल सकती है व्यवसायिक दृष्टि से भी सप्ताह मिला-जूला रहेगा इसलिए बाजार एवं शेयर मार्केट में पूंजी निवेश करने पर थोड़ी लाभपूर्ण स्थिति बन सकती है।
कन्या (Virgo) - (टो,पा,पी,पू,ष,ण,ठे,पे,पो) : इस सप्ताह इस राशि वालों का समय अनुकूल रहेगा। भाग्य जातक का साथ देगा। जातक अपनी सूझ-बूझ एवं बात-चीत की कला से कई बड़े एवं महत्वपूर्ण कार्यों को पटरी पर लाने में जातक सफल हो सकता है। जातक इस बीच किसी प्रोजेक्ट पर कार्य करना चाहे तो स्थितियाँ बहुत अनुकूल है। जातक अपनी कार्यों-योजनाओं का विस्तार करने में सफल हो सकता है। छात्रों के लिए भी समय अनुकूल है। पढ़ाई-लिखाई में भी मन लग सकता है। किसी महत्वपूर्ण प्रतिस्पर्धा में सफल होने का भी योग है। व्यवसायिक दृष्टि से भी सप्ताह अनुकूल रहेगा आयात-निर्यात से जुड़े जातको के लिए भी सप्ताह बहुत अनुकूल है। जातक बाजार एवं शेयर मार्केट में पूंजी निवेश करेगा तो बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। बुध का मंत्र एवं गणेश जी की पूजा करने से स्थितियाँ अधिक अनुकूल हो सकती है।
तुला (Libra) - (रा,री,रू,रे,रो,ता,ती,तू,ते) : इस सप्ताह इस राशि वालों का समय थोड़ा मिला-जुला रहेगा। शुक्र के प्रभाव के कारण जातक का मन उत्साहित बना रहेगा। प्रेम के चक्कर में जातक अधिक खर्च कर सकता है। जिसके कारण जातक को आर्थिक चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। जातक यदि क्रियाशील बना रहेगा तो कई विषम परिस्थितियों को पटरी पर लाने में सफल हो सकता है। विरोधी एवं प्रतिस्पर्धी भी सक्रिय रहेंगे जो जातक के लिए चुनौतियाँ खड़ी कर सकते है। जिसके कारण जातक थोड़ा तनाव महसूस कर सकता है। इस बीच थोड़ा स्वास्थ्य पर भी ध्यान बनाये रखे थोड़ी सी लापरवाही जातक के लिए चुनौतियाँ खड़ी कर सकती है अधिक उम्र वाले स्वस्थ्य पर भी ध्यान बनाये रखे। व्यवसायिक दृष्टि से भी सप्ताह मिल-जुला रहेगा इसलिए बाजार एवं शेयर मार्केट में पूंजी निवेश करने पर बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। किसी देवी की पूजा करने से स्थितियाँ अनुकूल हो सकती है।
वृश्चिक (Scorpio) - (तो,ना,नी,नू,ने, यो,या,यि,यु) : इस सप्ताह इस राशि वालों का समय थोड़ा मिली-जुला रहेगा। पहले से चली आ रही चुनौतियाँ अभी बनी रह सकती है। जातक अपने कार्यों का विस्तार करना तो चाहेगा लेकिन कठिनाईयाँ एवं चुनौतियाँ बढ़ सकती है। विरोधी भी सक्रिय बने रहेंगे। जातक अपने परिश्रम से कठिनाईयाँ एवं चुनौतियाँ कम करने में सफल हो सकता है। कार्य-योजनाओं का विस्तार करते समय कुछ परेशानियाँ जातक को तनाव दे सकती हैं। खिलाड़ियों के लिए भी सप्ताह थोड़ा चुनौतीपूर्ण बना रहेगा। किसी खेल-प्रतिस्पर्धा में विजय न मिलने से जातक तनाव महसूस कर सकता है। व्यवसाय दृष्टि से भी सप्ताह मिला-जुला रहेगा इसलिए सोच-समझकर बाजार एवं शेयर मार्केट में पूंजी निवेश करे। हनुमान जी की पूजा करने से जातक को राहत मिल सकती है।
धनु (Sagittarius) - (ये,यो,भा,भी,भू,धा,फ,ढ,भे) : इस सप्ताह इस राशि वालों का समय लगभग अनुकूल रहेगा। जातक अपनी सूझ-बूझ से कई तरह की चुनौतियों को कम करने में सफल हो सकता है। जातक अपनी कार्य-योजनाओं का विस्तार करने में सफल हो सकता है लेकिन आर्थिक चुनौतियाँ थोड़ी बनी रह सकती है। जातक अपनी सक्रियता एवं सूझ-बूझ से कार्यों को पटरी पर लाने सफल हो सकता है। जातक की प्रगति में जो शीथिलता बनी हुई थी तो उस शिथिलता को दूर करने में भी जातक को सफलता मिल सकती है। घर-परिवार के कार्यों को पटरी पर लाने और उसे नई दिशा देने में जातक को सफलता मिल सकती है। छात्रों के लिए भी समय अनुकूल रहेगा। छात्रो का मन पढ़ाई-लिखाई में भी लग सकता है। किसी बड़े लक्ष्य को ध्यान में रखकर जातक खूब परिक्षम कर सकता है। व्यवसायिक दृष्टि से भी सप्ताह अनुकूल है इसलिए बाजार एवं शेयर मार्केट में पूंजी निवेश करने पर बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है।
मकर (Capricorn) - (भो,जा,जी,जू,खि,खा,खु,खो,गा,गि) : इस सप्ताह इस राशि वालों का समय लगभग अनुकूल रहेगा। कई महत्वपूर्ण कार्य-योजनाओं का विस्तार करने का अवसर जातक को मिल सकता है। निर्माण कार्यों में लगे जातक का समय अनुकूल है। ठेकेदारियों के कार्यो में लगे जातक अपनी सक्रियता एवं सूझ-बूझ से कई तरह की चुनौतियों को पटरी पर लाने में सफल हो सकते है। मशीनरी कार्यों एवं ऑयल कार्यो से जुड़े जातको के लिए बड़े लाभ की स्थितियाँ बन सकती है। सरकारी सेवा में लगे जातको का प्रमोशन या अच्छे स्थान पर कार्य करने का अवसर जातक मिल सकता है। न्यायप्रिय राशि होने के कारण ऐसे जातक अपने कार्यों के प्रति सच्ची निष्ठा अपना कर विशेष प्रगति कर सकते है। व्यवसायिक दृष्टि से भी सप्ताह मिला-जूला रहेगा। बाजार एवं शेयर मार्केट में पूंजी निवेश करने पर बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है।
कुंभ (Aquarius) - (गू,गे,गो,सा,सी,सू,से,सो,द) : इस सप्ताह इस राशि वालों का समय थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहेगा। मंगल की उपस्थिति के कारण चुनौतियाँ बनी रह सकती हैं। जातक अपनी सक्रियता से कई कार्य-योजनाओ का विस्तार करने में थोड़ा सफल हो सकता है लेकिन कठिनाईयाँ बनी रह सकती है। विरोधी भी थोड़ा सक्रिय बने रहेंगे। सप्ताह के मध्य तक चुनौतियाँ बनी रह सकती है। सप्ताह का अंत आते-आते थोड़ी राहत मिल सकती है। इस राशि वाले इस सप्ताह अभी किसी भी जोखिम से बचे नही तो बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। खिलाड़ियों के लिए भी सप्ताह चुनौतीपूर्ण रहेगा। घर-परिवार में भी चुवौतियाँ बनी रह सकती है। अपसी मतभेद के कारण जातक थोड़ा तनाव महसूस कर सकता है। व्यवसायिक दृष्टि से भी सप्ताह मिला-जूला रहेगा इसलिए सोच-समझकर ही बाजार एवं शेयर मार्केट में पूंजी निवेश करे।
मीन (Pisces) - (दा,दु,थ,झ,दे,दो,चा,चि) : इस सप्ताह इस राशि वालों का समय थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहेगा। कार्यो में शिथिलता और आलस्य बना रहेगा। जिसके कारण जातक तनाव महसूस कर सकता है। जातक की सक्रियता जातक को थोड़ा क्रियाशील बना सकती है लेकिन विरोधियों एवं प्रतिस्पर्धियों के कारण जातक तनाव महसूस कर सकता है। इस सप्ताह वाहन आदि भी सावधानीपूर्वक चलाएं नही तो चोट लग सकती है। प्रम संबंधों में भी उतार-चढ़ाव के कारण तनावपूर्ण स्थिति बन सकती है। व्यवसायिक दृष्टि से भी सप्ताह चुनौतीपूर्ण रहेगा इसलिए सोच-समझकर ही बाजार एवं शेयर मार्केट में पूंजी निवेश करे। घर-परिवार में स्थितियाँ बीच-बीच में चुनौतीपूर्ण हो सकती है। किसी देवी की पूजा एवं गाय को हरा चरा खिलाने से स्थितियाँ पटरी पर आ सकती है।
Spiritual News inextlive from Spiritual News Desk