डॉ. त्रिलोकीनाथ (ज्योतिर्विद्)। Weekly Horoscope in Hindi 17 Oct To 23 Oct 2021: Saptahik Rashifal 2021: मेष (Aries): इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहेगा। व्यवसाय एवं आर्थिक स्थितियाँ दबावपूर्ण बनी रहेगी। आय की अपेक्षा व्यय की अधिकता रहेगी जिसके कारण थोड़ा आर्थिक तनाव महसूस कर सकता है। लेन देन से बचें व्यवसायिक दृष्टि से भी सप्ताह उत्तम नहीं है इसलिए सोच-समझकर ही बाजार में पैसा लगायें। विद्यार्थियों के लिए समय अनुकूल नहीं है किसी प्रतियोगिता में सफलता न मिलने के कारण मायूसी आ सकती है। इस बीच स्वास्थ्य पर भी ध्यान बनायें रखें। थोड़ी सी असावधानी स्वास्थ्य संबंधित परेशानी बना सकती है। ग्रहों की स्थितियाँ बहुत अनुकूल नहीं है इसलिए कोई नया कार्य प्रारम्भ न करें। विरोधी भी प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रुप से तनाव दे सकते है।
वृष (Taurus): इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय मिलाजुला रहेगा। जहाँ शुक्र जातक के कार्यों में सुगमता प्रदान करेगा वहीं राहु केतु कुछ न कुछ व्यवधान खड़े कर सकते है। प्रेम संबंधों में भी उतार-चढ़ाव के कारण एक तनाव की स्थिति आ सकती है। अत्यधिक खर्च से बचें। वाहन आदि भी सावधानपूर्वक चलायें यदि कोई विषम परिस्थितियाँ सामना आये तो उसे नजरअंदाज करें या टालने का प्रयास करें। बाजार एवं शेयर मार्केट में बहुत सोच-समझकर ही पैसा लगाना नहीं तो ग्रह योग स्थितियाँ अनुकूल नहीं है बड़ी परेशानी का कारण बन सकती है। इस सप्ताह जातक यदि रणनीति बनाकर कोई कार्य करेगा तो उसमें सफलता मिल सकती है। थोड़ी सी असावधानी या बिना सोचे समझे जो भी कार्य जातक करना चाहेगा। तो उसमें जातक बड़ी परेशानी में फँस सकता है। यद्यपि उलझनें आयेगीं। लेकिन दूरदृष्टि से काम लेने पर स्थितियाँ अनुकूल होगीं। और कई महत्वपूर्ण कार्यों को जातक पटरी पर ले आने में सफल भी हो सकता है। किसी तरह का दबाव हो तो अपाहिजों को दान करने से राहत मिलेगी।
मिथुन (Gemini): इस सप्ताह इस राशि वालों का समय अनुकूल रहेगा। भागदौड़ का सकारात्मक परिणाम मिलेगा। विद्यार्थियों के लिए समय अनुकूल है पढ़ाई-लिखाई में मन लगेगा। किसी प्रतियोगिता में सफल होने का योग बन सकता है। व्यापारियों के लिए समय अनुकूल है जातक यदि योजनाबद्ध तरीके से पैसा लगायेगा तो बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। घर परिवार के प्रबंधन में जातक निपुण होगा पारिवारिक दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वाहन करके जातक परिवार में खुशी का वातावरण लाने में सफल होगा। महत्वपूर्ण एवं नई वस्तुओं का क्रय करने का योग बन सकता है। निरन्तर सक्रियता बनायें रखें। हर क्षेत्र में जातक विशेष लाभ पाने में सफल हो सकता है।
कर्क (Cancer): इस सप्ताह इस राशि के जातक सक्रिय बने रहेगें। भागदौड़ से स्थितियाँ पटरी पर आयेगीं। लेकिन सप्ताह के मध्य तक तनाव बना रह सकता है। सप्ताह के मध्य से स्थितियाँ थोड़ी पटरी पर आने लगेगीं। अचानक कोई बड़ा कार्य संपन्न हो जाने या कोई बड़ा लाभ मिल जाने से जातक प्रसन्न होगा। व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए भी समय सप्ताह के प्रारम्भ में थोड़ा कठिनाई पूर्ण रहेगा लेकिन सप्ताह के अन्त से स्थितियाँ अनुकूल होगीं। और बड़े लाभ की स्थिति बनेगी। प्रेम-संबधों में उतार-चढ़ाव के साथ निरन्तरता बनी रहेगी। सक्रियता बनाये रखें।भाग्य जातक का साथ देगा। जातक के सोचे कार्य पटरी पर आयेगें। और जातक एक नई एवं महत्वपूर्ण कार्ययोजना को नई दिशा देने में सफल हो सकता है। सक्रियता बनायें रखें। मानसिक संतुलन से स्थितियाँ पटरी पर आयेगीं और तनाव में कमी आयेगी। जिससे जातक विशेष उन्नति करने में सफल हो सकता है। शिव की आराधना से स्थितियाँ अधिक अनुकूल होगीं।
सिंह (Leo): इस सप्ताह इस राशि के जातक सक्रिय बने रहेगें। समय बहुत अनुकूल रहेगा। आर्थिक स्थितियाँ पटरी पर आयेगीं। कई बड़े एवं महत्वपूर्ण कार्यों को जातक ऊँचाई पर ले जाने में सफल होगा। सरकारी सेवा से जुड़े लोगों के लिए समय बहुत अनुकूल होगा। भाग्य जातक का साथ देगा। कोई बड़ा प्रमोशन या किसी अच्छे स्थान पर नियुक्ति का योग बन सकता है। सक्रियता बनायें रखें।सही दिशा में आगे बढ़ने का यह अनुकूल समय है। किसी भी तरह की लापरवाही या असावधानी न बरतें। बार-बार समय अनुकूल नहीं आता है। इसलिए अवसर को हाथ से न निकलने दें। जातक यदि राजनीति में होगा। तो राजनीति को आगे बढ़ाने में जातक सफल होगा। सोच-समझकर कार्य करें। और कार्यों को नई दिशा देते रहें। सूर्य को जल देने से स्थितियाँ अधिक अनुकूल और लाभप्रद बनी रहेगीं।
कन्या (Virgo): इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय लगभग अनुकूल रहेगा। भागदौड़ का सकारात्मक परिणाम मिलेगा। घर परिवार की जिम्मेदारियाँ बढ़ेगीं लेकिन जातक अपने बुद्धिबल से उन्हें पटरी पर लाने में सफल होगा। स्वास्थ्य थोड़ा नरम-गरम हो सकता है। व्यवसाय की दृष्टि से सप्ताह उत्तम है इसलिए व्यापार करने वाले लोग बाजार या शेयर मार्केट में पैसा लगा सकते है जिससे बड़े धन लाभ की स्थिति बन सकती है। विद्यार्थियों के लिए भी समय अनुकूल है। थोड़ा बहुत व्यवधान आ सकता है लेकिन पढ़ाई – लिखाई में गतिशीलता बनी रहेगी। किसी प्रतियोगी परीक्षा में परिश्रम के साथ आशातीत सफलता मिल सकती है। आयात-निर्यात से जुड़े व्यापारियों के लिए समय अनुकूल है थोड़ी कठिनाई के बाद बड़ी सफलता का योग बन सकता है। निरन्तर सक्रियता बनायें रखें। हनुमान जी की पूजा से स्थितियाँ पटरी पर आयेगीं और व्यवधानों में कमी आयेगी।
तुला (Libra): इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहेगा। अनावश्यक मानसिकता तनाव का सामना करना पड़ सकता है अत्यधिक खर्च के कारण जातक दबाव महसूस कर सकता है। सक्रियता बनायें रखें और अपने कार्यों को गति प्रदान करते रहें। प्रेम संबंधों में उतार-चढ़ाव के साथ तनाव की स्थिति बनी रह सकती है। किसी पर अत्यधिक खर्च करने से बचें। नहीं तो अनावश्यक रुप से परेशानी का योग बन सकता है। किसी पर भरोसा करके उस पर आँख मूंदकर खर्च करने से बचें नहीं तो भविष्य में धोखा मिल सकता है। किसी देवी की पूजा करने से स्थितियाँ पटरी पर आयेगीं। अत्यधिक खर्च के कारण मानसिक तनाव में भी कमी आयेगीं।
वृश्चिक (Scorpio): इस सप्ताह इस राशि वालों का मन उत्साहित रहेगा। कभी-कभी अनावश्यक खर्च के कारण जातक तनाव महूसूस कर सकता है। सोच-समझकर खर्च करें और आगे बढ़ने का प्रयास करें। जातक अपने रहन-सहन पर अधिक खर्च कर सकता है। शो-बाजी से बचें। नहीं तो अत्यधिक व्यय के कारण आर्थिक स्थितियाँ चुनौतीपूर्ण हो सकती है। प्रेम-प्रसंगों में अधिक उलझने से बचें। नहीं तो मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है। घर परिवार की स्थितियाँ भी थोड़ी चुनौतीपूर्ण रहेगी। कई महत्वपूर्ण कार्यों के पूर्ण न होने पर जातक तनाव महूसूस कर सकता है। जिससे जातक तनाव में आ सकता है। सक्रिय बने रहें और अपनी क्रियाशीलता को बनायें रखें। वाहन भी सावधानीपूर्वक चलायें नहीं तो चोट-चपेट लग सकती है।
धनु (Sagittarius): इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय थोड़ा संघर्षपूर्ण रहेगा। मानसिक तनाव की स्थिति रहेगी। चाहे अनचाहे मानसिक भ्रम के कारण जातक थोड़ी चुनौतीपूर्ण स्थितियों से गुजर सकता है। आवश्यकता से अधिक विश्वास जातक को मानसिक तनाव दे सकता है। इसलिए सावधानीपूर्वक कार्य करें। अपनी स्थिति को पहचान करके ही किसी पर विश्वास करें। अत्यधिक विश्वास एवं भरोसे के कारण समय पर कार्य पूर्ण न होने से जातक तनाव महसूस कर सकता है। सक्रिय बने रहें और अपने कार्यों को गति प्रदान करते रहें। अभी लग्नेश गुरु नीच का है इसलिए सोची-समझी बातें या बनाई गई योजनायें पटरी पर नहीं आयेगीं। जिससे जातक तनाव महसूस कर सकता है सक्रियता बनायें रखें और अपने कार्यों को गति प्रदान करते रहें। खर्च की अधिकता के कारण थोड़ी मायूसी रहेगी इसलिए आय के साधानों पर भी अपनी दृष्टि बनायें रखें।
मकर (Capricorn): इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय मिलाजुला रहेगा। क्योंकि शनि के मार्गी होने से गुरु के नीच का प्रभाव कम होगा और जातक के जीवन में सक्रियता बढ़ेगी। जातक के कार्यों को गति मिलेगी। लेकिन उतनी गतिशीलता कार्यों में अभी नहीं हो पायेगी। क्योंकि नीच के गुरु के कारण व्यवधानों के साथ कार्य आगे बढ़ेगें। सक्रिय बने रहें और अपनी रणनीति को सही दिशा में ले जाने का निरन्तर प्रयास करते रहें। व्यवसायिक दृष्टि से सप्ताह मिलाजुला रहेगा। सोच-समझकर बाजार में पैसा लगाने से स्थितियाँ लाभप्रद रहेगीं। किसी भी प्रकार के जोखिम से बचें या अतिउत्साह में न आयें नहीं तो जातक बड़ी परेशानी में भी उलझ सकता है। सावधानी से कार्य करें। और निरन्तर गतिशीलता बनायें रखें। शनि का दर्शन करने से स्थितियाँ पटरी पर आयेगीं।
कुंभ (Aquarius): इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय लगभग अनुकूल रहेगा। जातक अपनी सक्रियता को सही दिशा देने में सफल होगा कार्य-व्यापार में आई चुनौतियाँ धीर-धीरे समाप्त होगीं। और जातक कार्यों को सही दिशा एवं लाभप्रद बनाने में सफल हो सकता है। जमीन-जायजात एवं ठेकेदारी से जुड़े लोगों के लिए समय अनुकूल रहेगा। इन क्षेत्रों में अत्यधिक सक्रियता से बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। निरन्तर सक्रिय बने रहें। व्यवसायिक दृष्टि से भी सप्ताह उत्तम है बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगाना लाभप्रद रहेगा। मशीनरी सामनों एवं तेल के व्यापार से जुड़े लोगों के लिए सप्ताह अनुकूल है । शनिवार को पीपल के वृक्ष के नीचे दीपक जलाने से बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है।
मीन (Pisces): इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहेगा। लग्नेश गुरु की स्थिति दबावपूर्ण बनी हुई है इसलिए जातक के व्यक्तित्व पर प्रतिकूल प्रभाव बन सकता है। सोच-समझकर कार्य करें। नहीं तो विषम स्थितियों का सामना करना पड़ सकता है। व्यवसाय आदि के क्षेत्र में कोई जोखिम न उठायें सोच-समझकर ही बाजार में पैसा लगायें नहीं तो बड़ी हानि की स्थिति बन सकती है। खिलाड़ियों एवं नौकरी पेशा से जुड़े लोगों के लिए उतनी परेशानियाँ नहीं आयेगीं। इन लोगों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रुप से उन्नतिशील स्थितियाँ बनी रहेगीं। विद्यार्थियों का मन भी पढ़ाई-लिखाई में कम लगेगा। किसी प्रतिस्पर्धा में सफलता न मिलने से एक तनाव की स्थिति बन सकती है लेकिन अपनी कर्मठता एवं सूझ-बूझ से जातक अपने उत्साह को बनायें रख सकता है और सही दिशा में सक्रिय होने का प्रयास कर सकता है। सूर्य को जल देने से स्थितियाँ अनुकूल होगीं। व्यवधानों में कमी आयेगीं।
Spiritual News inextlive from Spiritual News Desk