Saptahik Rashifal 2021: Weekly Horoscope in Hindi 17 January To 23 January 2021: मेष (Aries): इस सप्ताह आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी। आप अपने कॉन्फिडेंस को बनाकर रखेंगे। अपने काम को मन लगाकर करेंगे और आय व्यय पर बराबर नियंत्रण रखेंगे। पुरानी कुछ दिक्कतों से इस हफ्ते आपको काफी आराम भी मिलेगा। वर्कप्लेस पर काम के नए अवसर प्राप्त होंगे और इनको लेकर बड़ी अचीवमेंट भी हाथ लगेगी। आप काम के सिलसिले में ट्रेवल भी करेंगे। कोई महत्वपूर्ण डील भी फाइनल हो सकती है। कुल मिलाकर यह सप्ताह आपके लिए बहुत अच्छा होने वाला है। अपना ध्यान अच्छे कामों में लगाएं जो आपके लिए काफी फायदेमंद रहेगा। सूर्य भगवान की आराधना करें, आपके लिए शुभ रहेगा।
वृष (Taurus): इस सप्ताह आपकी आर्थिक स्थिति थोड़ी सी अव्यवस्थित रहेगी। आपने पहले कुछ इमोशनल खर्चे किए हैं, उनपर अब लगाम लगाने की जरूरत है। जो आप कर चुके हैं, उसको सोचकर ज्यादा नेगेटिव न हों और आगे के काम पर अपना फोकस बनाए रखें। आपके पास जो है उसको और अच्छा करने की कोशिश करें। कोई शॉर्टकट न फॉलो करें, मेहनत करने से ही कर्म के नए मार्ग खुलेंगे और जो मुश्किलें चल रही हैं उनके समाधान भी निकलेंगे। एक अच्छा रूटीन मेन्टेन करें। समय से काम पर जाएं और हेल्थ का प्रॉपर ख्याल रखें। हनुमान जी की आराधना करें, आपके लिए शुभ रहेगा।
मिथुन (Gemini): इस सप्ताह अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने के लिए आपको कुछ कठोर निर्णय लेने पड़ सकते हैं। यह समय आपके लिए बहुत चैलेंजिंग होगा। इसलिए थोड़ा अपने आप पर संयम बनाकर रखें। अपने दिल और दिमाग का बैलेंस बनाकर रखें। यह सप्ताह बिजनेस करने वालों के लिए बहुत अच्छा है। आप हर चीज को प्रैक्टिकली समझने की कोशिश करेंगे। उसमें काफी सफल भी रहेंगे। बस किसी नई बिजनेस डील के बारे में ना सोचें। वीकेंड पर फैमिली के साथ अच्छा टाइम स्पेंड हो सकता है। विष्णु जी की आराधना करें, आपके लिए शुभ रहेगा। थोड़ा सा टाइम योग और मेडिटेशन को जरूर दें। इससे आपको अच्छा फील होगा।
कर्क (Cancer): इस सप्ताह आपकी आर्थिक स्थिति थोड़ी सी कमजोर रह सकती है। मेडिकल खर्चे कुछ बढ़ सकते हैं, जो आपके लिए नुकसानदेह साबित हो सकते हैं। फैमिली के स्वास्थ्य के प्रति खास सावधानी बरतें। इस हफ्ते आपको काम के नए अवसर भी प्राप्त होंगे। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि उन अवसरों का सही से इस्तेमाल करें। आप अपनी काबलियत से नए मुकाम हासिल करेंगे। इमोशनल होकर कोई भी डिसीजन न लें। इन फैसलों से आपको नुकसान हो सकता है। किसी भी फैसले को लेकर अपने शुभचिंतकों की बातों को जरूर सुनें। गणेश जी की आराधना करें, आपके लिए शुभ रहेगा।
Horoscope 2021: नया साल करेगा क्या कमाल, जानें अपनी राशि का पूरा हाल
सिंह (Leo): इस सप्ताह अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत रखने के लिए आपको थोड़ा बैलेंस रहना होगा। आर्थिक रूप से ये सप्ताह आपके लिए अच्छा है, लेकिन आपको कुछ प्रयास करने की जरूरत है। शॉर्ट डिस्टेंस ट्रेवल का भी योग है, पर इस दौरान हेल्थ का भी खास ख्याल रखने की जरूरत है। वर्कप्लेस पर अपने प्रतिद्वंद्वी के साथ सिचुएशन चैलेंजिंग हो सकती है, तो अपने आपको बैलेंस रखने के लिए पॉजिटिव रहें। काम पर अपना फोकस बराबर बनाए रखें। परिवार में बच्चों की सेहत को लेकर अलर्ट मोड पर रहें। हनुमान जी की आराधना करें, आपके लिए शुभ रहेगा।
कन्या (Virgo): इस सप्ताह आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी, लेकिन आपको अपने कामकाज के तरीकों में थोड़ा बदलाव लाना होगा। आपने जिस काम को लेकर मेहनत की है, उसके लिए आपको सराहना प्राप्त होगी। आप अपने प्रयास को ऐसे ही जारी रखते हैं, तो आपके बॉस, सीनियर्स, आपके बड़े, सब आपकी वैल्यू करेंगे। पिछली बातों को ज्यादा दिल से न लगाएं। बहुत इमोशनल न फील करें। हमेशा पॉजिटिव रहने की कोशिश करें और ज्यादा दिमाग को स्ट्रेस न दें। आप किसी भी काम को करने में परिपक्व हैं, अपने ऊपर विश्वास बनाकर रखें। गणेश जी की आराधना करें, आपके लिए शुभ रहेगा।
तुला (Libra): इस सप्ताह आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी। आप टीम के साथ मिलकर काम करने के पक्ष में हैं और इस हफ्ते भी ऐसा ही करेंगे, जो आपके लिए काफी फायदेमंद रहेगा। बिजनेस के सिलसिले में नए लोगों से आपकी मुलाकात हो सकती है। धन सम्बन्धी मामलों के लिए समय अच्छा रहेगा। वर्कप्लेस से जुड़े कार्यों को समय पर पूरा करें। अपने आपको बैलेंस रखने की जरूरत है, रिजल्ट ओरिएंटेड न रहें। अपने कामों को अच्छे से एग्जेक्यूट करें। कोई नया समाचार मिलने की भी सम्भावना है। यह आपके परिवार से जुड़ा भी हो सकता है। मां लक्ष्मी की आराधना करें, आपके लिए शुभ रहेगा।
वृश्चिक (Scorpio): इस सप्ताह आपकी आर्थिक स्थिति थोड़ी सी कमजोर रह सकती है। खर्चे थोड़े बढ़े रहेंगे। इसलिए आय-व्यय पर नियंत्रण रखें। कामकाज में थोड़ा उतार-चढ़ाव आ सकता है, उसको भी बैलेंस रखने की जरूरत है। अपने काम को पैशनेट होकर करें और बेहतर होगा कि उसे दिल खोलकर एंज्वॉय करें। किसी बड़ी जिम्मेदारी को पूरा करने में फैमिली का सपोर्ट भी मिलेगा। धन सम्बन्धी मामलों के लिए समय थोड़ा चैलेंजिंग हो सकता है, लेकिन आप जो भी काम कर रहे हैं, उसपर अच्छा फोकस बनाए रखें तो आपको पॉजिटिव रिजल्ट जरूर मिलेंगे। विष्णु जी की आराधना करें, आपके लिए शुभ रहेगा।
धनु (Sagittarius): इस सप्ताह आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी, जिसकी शुरुआत भी अच्छी रहेगी और अंत भी। पर आपको थोड़ा सा अपने चंचल मन को कंट्रोल में रखने की जरूरत है। जबरदस्ती कोई भी नया इन्वेस्टमेंट करने से पहले अच्छे से उसको लेकर चिंतन कर लें। तभी नए कामों को करने के लिए प्रेरित हों। समय बहुत ज्यादा आपके अनुकूल चल रहा है। नए अवसरों के बारे में सोचना चाहते हैं तो अभी मौका है सोच लीजिए और उसको लेकर रूपरेखा तैयार कर लीजिए। अभी सफलता मिलने के योग बन रहे हैं। परिवार की ओर से भी कोई नई खुशखबरी मिल सकती है। मातारानी की आराधना करें, आपके लिए शुभ रहेगा।
मकर (Capricorn): इस सप्ताह आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी। धन सम्बन्धी मामलों के लिए समय हर तरह से अनुकूल है। फैमिली के साथ भी अच्छा समय व्यतीत होगा। बच्चों के साथ समय ज्यादा व्यतीत होगा। किसी पुराने फ्रेंड से भी मुलाकात हो सकती है। वीकेंड पर फैमिली के साथ छोटी-मोटी पार्टी का भी प्लान बन सकता है। कुल मिलाकर आपके लिए यह काफी सेटिस्फाइंग वीक रहेगा। आप पुरानी सिचुएशन को ठीक कर सकते हैं। अगर आप अपने कामों पर फोकस रखेंगे तो यह सप्ताह अच्छा रहेगा। कोई भी इमोशनल डिसीजन न लें और शिव जी की आराधना करें, आपके लिए लाभकारी रहेगा।
कुंभ (Aquarius): इस सप्ताह आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी, लेकिन अपने खर्चों पर थोड़ा नियंत्रण रखें। जहां तक मुमकिन हो, व्यर्थ के खर्चों से बचें। समय के साथ अपने अंदर थोड़ा सा बदलाव लाएं। आपका स्ट्रेस लेवल बढ़ सकता है। कोई नया इन्वेस्टमेंट करने से पहले विचार विमर्श जरूर करें। तभी आपके लिए ठीक रहेगा। धन सम्बन्धी मामलों के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा। बैंक से जुड़े या प्रॉपर्टी संबंधित कामों के लिए भी यह समय काफी अच्छा है। वर्कप्लेस और फैमिली लाइफ पर ईक्वल फोकस बनाए रखें। इससे आपको लाभ ही होगा। हनुमान जी की आराधना करें, आपके लिए शुभ रहेगा।
मीन (Pisces): इस सप्ताह आपकी आर्थिक स्थिति काफी बैलेंस रहेगी। आप फोकस होकर अपने काम को करेंगे, लेकिन सिचुएशन इमोशंस से हैंडल नहीं होती है, इसलिए दिमाग पर बैलेंस बनाकर रखें। आप कोई भी डिसीजन इमोशनल होकर न लें। लाइफ में इमोशंस की अपनी एक जगह है, इसलिए बेहतर होगा कि आप प्रैक्टिकली सिचुएशन को फॉलो करें। जल्दबाजी में कोई डिसीजन न लें, ट्रैवल का भी योग है। हो सकता है कि आपके यहां कोई गेस्ट भी आए। उसका आगमन आपके लिए शुभ फलदायी होगा। मां लक्ष्मी की आराधना करें। ऐसा करना आपके लिए शुभ रहेगा। योग को थोड़ा समय दें।
द्वारा: एस्ट्रोलॉजर और टैरो एक्सपर्ट 'Pallvi AK Sharma'
Spiritual News inextlive from Spiritual News Desk