डॉ. त्रिलोकीनाथ (ज्योतिर्विद्)। Saptahik Rashifal 2022-Weekly Horoscope in Hindi 17 April To 23 April 2022: मेष (Aries) - (चू,चे,चो, ला,ली,लू,ले,लो,अ) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय मिलाजुला रहेगा। जातक के कार्यों में उत्साह बना रहेगा। जातक अपने कार्यों को नये ढंग से प्रस्तुत करने का प्रयास करेगा। नई रणनीति और कार्यकुशलता से स्थितियों को आगे ले जाने के लिए निरन्तर प्रयासरत रहेगा यद्यपि विरोधी एवं प्रतिस्पर्धी जातक के कार्यों में थोड़ा व्यवधान खड़ा कर सकते है जिससे थोड़ी बहुत परेशानियाँ भी आ सकती है। जातक यदि पूर्ण सक्रियता से कार्य करेगा तो परेशानियों से निपटने में सफल हो सकता है। वाहन आदि सावधानी पूर्वक चलायें चोट-चपेट लग सकती है। व्यवसायिक दृष्टि से भी सप्ताह बहुत अनुकूल नहीं है इसलिए सोच-समझकर ही बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगायें नहीं तो आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। घूमने-फिरने से बचें। अनावश्यक तर्क-वितर्क से दूर रहें। नहीं तो किसी बड़ी परेशानी में जातक उलझ सकता है। राहु का दान करने से स्थितियाँ अनुकूल होगीं और बाधायें कम आयेगीं।
वृष (Taurus) - (ई,उ,ए,ओ,वा,वी,वु,वे,वो) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय अनुकूल रहेगा जातक के कार्यों का प्रतिफल मिलेगा। स्थितियाँ अनुकूल हैं इसलिए जातक को सक्रिय बने रहना होगा। जातक यदि सूझ-बूझ एवं सक्रियता से कार्य करेगा तो कुछ बड़े एवं महत्वपूर्ण कार्य बन सकते है। प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आयेगी। एक दूसरे के प्रति विश्वास बढ़ेगा। यही विश्वास आगे चलकर एक साथ चलने या वैवाहिक स्थिति बनने का योग बना सकता है। सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी। घर में मांगलिक कार्य की योजना बन सकती है। जातक अपने कार्यों को नई दिशा देने और उसे उत्तरोत्तर प्रगति के पथ पर ले जाने का प्रयास कर सकता है यदि किसी योजना या प्रोजेक्ट पर कार्य करना चाहे तो यह समय उसके लिए अनुकूल रहेगा। व्यवसायिक दृष्टि से सप्ताह अनुकूल है बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगाने पर बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। विद्यार्थियों के लिए भी समय अनुकूल है किसी प्रतियोगी परीक्षा में सफल होने का योग बन सकता है।
मिथुन (Gemini) - (क,की,कु,घ,छ,के,को,ह) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय थोड़ा चुनौतीपूर्ण एवं संघर्षपूर्ण रहेगा। कार्य-व्यापार में भी विशेष प्रगति का योग नहीं है इसलिए बिना सोचे समझे बाजार में पैसा न लगायें नहीं तो आर्थिक हानि का सामना करना पड़ सकता है। विद्यार्थियों का मन अभी पढ़ाई-लिखाई में कम लगेगा किसी प्रतियोगी परीक्षा में सफल न होने से मन में निराशा का भाव बना रह सकता है इसलिए सावधान रहें और अपने को मायूसी से बचाने के प्रयास करें। घूमने-फिरने से बचें। लेन-देन और अनावश्यक खर्च की स्थितियाँ भी तनाव दे सकती है। इसलिए सावधानी बनायें रखें। ईष्ट मित्रों का भी सहयोग जातक को कम मिलेगा। जिससे जातक के तनाव में वृद्धि हो सकती है। अभी थोड़ा संभलकर चलने का समय इसलिए कहीं भी किसी प्रकार के जोखिम से बचें गणेश जी की पूजा से थोड़ी राहत मिलेगी और कार्यों में गतिशीलता आयेगी।
कर्क (Cancer) - (हि,हे,हु,हो,डा,डी,डू,डे,डो) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय लगभग अनुकूल रहेगा। सप्ताह का प्रारम्भ आशाजनक स्थितियों से शुरु होगा कई बड़ी एवं महत्वपूर्ण योजनाओं को जातक नई दिशा देने में सफल हो सकता है। व्यापार एवं व्यवसाय में तेजी से विकास होगा या तेजी से लाभ मिलेगा। जिससे आर्थिक स्थितियाँ सुदृढ़ होगी। प्रेम संबंधों में भी प्रगाढ़ता आयेगी। जीवन के नये संकल्प के साथ आगे बढ़ने के लिए जातक प्रेरित होगा। कई बड़ी एवं महत्वपूर्ण कार्ययोजनाओं को नई दिशा देने में जातक सफल होगा। व्यवसायिक दृष्टि से भी सप्ताह अनुकूल है बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगाने से बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। विद्यार्थियों का मन भी पढ़ाई-लिखाई में लगेगा। संगीत कला से जुड़े लोगों के लिए यह सप्ताह उपलब्धियों भरा हो सकता है। शिव जी की पूजा से विशेष अनुकूल परिस्थितियाँ बनेगीं।
सिंह (Leo) - (मा,मी,मू,मे,मो,टा,टी,टु,टे) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय अनुकूल गुजरेगा। कई बड़े एवं महत्वपूर्ण कार्य पटरी पर आयेगें। जातक के कार्यों को अच्छे ढंग से प्रस्तुत करने पर उसे कोई बड़ा पुरुस्कार या कोई बड़ी प्रशंसा मिल सकती है।इस सप्ताह जातक की लोकप्रियता में अत्यधिक वृद्धि होगी। जातक यदि राजनीतिक गतिविधियों से जुड़ा होगा तो कोई बड़ा पद पाने में सफल हो सकता है। प्रशासनिक सेवा से जुड़े लोगों के लिए भी समय अनुकूल है। प्रमोशन या अच्छे स्थान पर कार्य करने का अवसर जातक को मिल सकता है। जातक अपनी कार्ययोजनाओं को ऊँचाई पर ले जाने में सफल होगा। ईष्ट मित्रों का भी पूरा सहयोग मिलेगा। कार्य-व्यापार की दृष्टि से सप्ताह अनुकूल है। बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगाने पर बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। सूर्य को जल देने से जातक के कई कार्य बनेगें और निरन्तर लोकप्रियता में वृद्धि के अवसर मिलेगें।
कन्या (Virgo) - (टो,पा,पी,पू,ष,ण,ठे,पे,पो) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहेगा। कार्यों में व्यवधान एवं परेशानियाँ भी आ सकती है। विरोधी एवं प्रतिस्पर्धी भी जातक को तनाव दे सकते है। पारिवारिक समस्यायें बढ़ सकती है इसलिए सूझ-बूझ से कार्य करें और अनावश्यक एवं विरोधीपूर्ण परिस्थितियों से बचें। किसी भी तरह के जोखिम से भी बचें क्योंकि समय अनुकूल नहीं है इसलिए कोई बड़ी समस्या खड़ी हो सकती है। विद्यार्थियों के लिए भी समय थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहेगा। किसी कार्य में सफलता न मिलने से निराशा का भाव बना रह सकता है। व्यवसायिक दृष्टि से भी सप्ताह चुनौतीपूर्ण है इसलिए बाजार एवं शेयर मार्केट में अधिक पैसा लगाने से बचें नहीं तो आर्थिक परेशानी का योग बन सकता है। घूमने-फिरने से भी बचें। किसी को पैसा उधार न दें नहीं तो अनावश्यक रुप से चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। गणेश जी की पूजा से स्थितियाँ अनुकूल होगीं। और दबाव में कमी आयेगी।
तुला (Libra) - (रा,री,रू,रे,रो,ता,ती,तू,ते) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय लगभग अनुकूल रहेगा। भागदौड़ का सकारात्मक परिणाम मिलेगा। ईष्ट मित्रों का भी सहयोग रहेगा। घूमने-फिरने का भी खूब अवसर मिल सकता है। विदेश यात्रा का भी योग है। प्रेम संबंधो में भी प्रगाढ़ता आयेगी। जातक एक दूसरे का विश्वास जीतने में सफल हो सकता है। घर परिवार में खुशी का वातावरण बनेगा। कोई मांगलिक कार्य संपन्न हो सकता है। व्यवसायिक दृष्टि से भी सप्ताह अनुकूल है इसलिए बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगाने पर बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। विद्यार्थियों के लिए भी समय अनुकूल है। पढ़ाई-लिखाई में मन लगेगा। संगीत कला से जुड़े लोगों के लिए विशेष अनुकूल परिस्थितियां बनेगीं। इस क्षेत्र से जुड़े लोग अपनी बड़ी पहचान बनाने में सफल हो सकते है। कार्ययोजनाओं को विस्तार देने में जातक अहम भूमिका निभा सकता है। यह सप्ताह क्रियाशील बने रहना और उत्तरोत्तर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करने वाला सप्ताह है इसलिए निरन्तर सक्रिय बने रहें।
वृश्चिक (Scorpio) - (तो,ना,नी,नू,ने, यो,या,यि,यु) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय थोड़ा मिलाजुला रहेगा लेकिन जातक निरन्तर क्रियाशील बना रहेगा। ईष्ट मित्र भी थोड़ा बहुत जातक को सहयोग दे सकते है। लेकिन विरोधी एवं प्रतिस्पर्धी भी प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रुप से जातक के लिए चुनौती खड़ा कर सकते है। इसलिए निरन्तर सावधानी बनायें रखें। कोई कार्य प्रारम्भ करने के पहले जातक के लिए अनेक कड़ी चुनौतियाँ जातक पर तनाव बना सकती है। इसलिए इस सप्ताह इस राशि वालों को बहुत सोच-समझ कर ही अपने क्रियाकलापों को आगे बढ़ाने की भूमिका निभानी होगी। खिलाड़ियों के लिए यह सप्ताह कठिन परीक्षा का होगा। कई प्रतिस्पर्धा से जातक को गुजरना पड़ सकता है। इसलिए दीर्घगामी योजना और चुनौतियों को समझते हुए। अपनी रणनीति बनानी होगी। तभी उसमें सफलता का योग बन सकता है। कार्य-व्यवसाय की दृष्टि से सप्ताह मिलाजुला रहेगा। सोच-समझकर बाजार में पैसा लगाने पर लाभप्रद स्थितियाँ बन सकती है।
धनु (Sagittarius) - (ये,यो,भा,भी,भू,धा,फ,ढ,भे) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय लगभग अनुकूल रहेगा। कई बड़ी एवं चुनौतीपूर्ण कार्यों को जातक सही दिशा में ले जाने में अग्रणीय भूमिका निभा सकता है। कार्ययोजनाओं की दृष्टि से यह सप्ताह किसी बड़े उद्देश्य की प्राप्ति के लिए जातक को क्रियाशील बनायेगा जातक यदि निष्ठा से कार्य करेगा तो लम्बे समय से चली आ रही एक बड़ी इच्छा की पूर्ति का भी योग बन सकता है। अपने जीवन की लम्बी योजना को बनाये रखने के लिए जातक को क्रियाशील बने रहना होगा। विरोधी एवं प्रतिस्पर्धी जातक को थोड़ा बहुत कार्यों में व्यवधान खड़ा कर सकते है या किसी बड़ी योजना के बनने में थोड़ा विलम्ब पैदा कर सकते है। इसलिए बड़ी सावधानी से एवं दूरदृष्टि से जातक को कार्य करना होगा। तभी कार्य पटरी पर आ सकते है। निरन्तर क्रियाशील बने रहने पर जातक के कार्यों में उत्साहजनक वृद्धि होगी। विद्यार्थियों के लिए समय अनुकूल है पढ़ाई-लिखाई में मन लगेगा। व्यवसायिक दृष्टि से भी जातक के लिए स्थितियाँ लगभग अनुकूल है। इसलिए बाजार एवं शेयर मार्केट में सोच-समझकर पैसा लगाने पर बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है।
मकर (Capricorn) - (भो,जा,जी,जू,खि,खा,खु,खो,गा,गि) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय अनुकूल रहेगा। जातक अपनी कर्मठता एवं परिश्रम से हर परिस्थिति को अपने अनुकूल करने में सफल हो सकता है। जीवन में अनेक बड़ी चुनौतियाँ जातक के सामने खड़ी हो सकती है लेकिन जातक उन चुनौतियों को अपनी बौद्धिक क्षमता एवं कुशल रणनीति से पटरी पर लाने में सफल हो सकता है। निर्माण कार्यों से जुड़े या ठेकेदारी के कार्यों में लगे लोगों के लिए यह सप्ताह अनुकूल रहेगा। और जातक को बड़ी आर्थिक लाभ जैसी स्थिति अपने पक्ष में करने में सफलता मिल सकती है। इस सप्ताह जातक यदि पेट्रोलियम लोहा कोयला या मिट्टी के कार्यों से जुड़ा होगा तो बड़ा लाभ प्राप्त करने में जातक सफल हो सकता है। व्यवसायिक दृष्टि से भी सप्ताह उत्तम है इसलिए बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगाने पर बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। पढ़ाई-लिखाई के क्षेत्र में या किसी प्रतियोगिता में जातक यदि परिश्रम करेगा तो विशेष सफलता मिल सकती है।
कुंभ (Aquarius) - (गू,गे,गो,सा,सी,सू,से,सो,द) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों के लिए समय थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहेगा। कार्य-व्यापार में थोड़ी बाधायें आ सकती है विरोधी एवं प्रतिस्पर्धी भी जातक को प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से चुनौती दे सकते है। प्रेम संबंधों में अनावश्यक भ्रम की स्थिति बन सकती है इसलिए कोई ऐसा कार्य न करें या उत्तेजना में अपने होश न गवायें नहीं तो जातक के सामने बड़ी मुसीबत जैसी परिस्थितियाँ आ सकती है। खेल-कूद से जुड़े लोगों के लिए भी कड़ी चुनौती के बाद भी सफलता न मिलने से निराशा का भाव पैदा हो सकता है। मन में चंचलता और किसी को पाने की लालसा पनप सकती है। थोड़ी-सा शिष्टाचार की कमी से कोई बड़ा बवाल जातक के सामने खड़ा हो सकता है इसलिए सावधानी बनायें रखें और निरन्तर क्रियाशील बने रहें। घूमने-फिरने से बचें बिना सोचे-समझे कहीं भी अधिक पैसा न लगायें नहीं तो आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। स्वास्थ्य पर भी ध्यान बनायें रखें। नहीं तो स्वास्थ्य संबंधित कोई बड़ी समस्या खड़ी हो सकती है। हनुमान जी की पूजा से बाधाओं में कमी आयेगी और जातक को राहत मिल सकती है।
मीन (Pisces) - (दा,दु,थ,झ,दे,दो,चा,चि) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय लगभग अनुकूल रहेगा। जातक की लोकप्रियता में वृद्धि होगी। जातक अपने कार्यों को सही दिशा देने और उसे ऊँचाई पर पहुँचाने में अग्रणी भूमिका निभा सकता है। ज्ञान के क्षेत्र में अपनी बौद्धिक क्षमता से जातक लोगों को प्रभावित कर सकता है। निरन्तर क्रियाशील बने रहें और अपने कार्यों को नई दिशा देते रहें। विद्यार्थियों के लिए भी समय अनुकूल है। पढ़ाई-लिखाई में मन लगेगा। किसी प्रतियोगी परीक्षा में सफल होने का योग बन सकता है। निरन्त क्रियाशील बने रहें। और अपने कार्यों को गति प्रदान करते रहें। व्यवसायिक दृष्टि से भी सप्ताह अनुकूल है बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगाने पर बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। इस सप्ताह जातक यदि किसी बड़े प्रोजेक्ट पर कार्य करना चाहे तो उसमें जातक विशेष सफलता प्राप्त कर सकता है। गुरु का मंत्र या विष्णु जी की पूजा से जातक के कई बड़े एवं महत्वपूर्ण कार्य बन सकते है।
Spiritual News inextlive from Spiritual News Desk