डॉ. त्रिलोकीनाथ (ज्योतिर्विद्)। Saptahik Rashifal 2022-Weekly Horoscope in Hindi 14 August to 20 August 2022: मेष (Aries) - (चू,चे,चो, ला,ली,लू,ले,लो,अ) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहेगा। कार्यों में व्यवधान एवं चुनौतियां आयेगी लेकिन थोड़ी उत्साहपूर्ण स्थितियां भी थोड़ी बहुत बनेगीं। इस सप्ताह सावधानी से कार्य करें। किसी भी तरह के जोखिम से बचें। वाद-विवाद से बचें। वाहन आदि सावधानीपूर्वक चलायें। व्यावसायिक दृष्टि से भी सप्ताह अनुकूल नहीं है इसलिए सोच-समझकर ही बाजार में पैसा लगायें। नहीं तो आर्थिक हानि का सामना करना पड़ सकता है कोई नया कार्य अभी आरंभ न करें विरोधियों एवं प्रतिस्पर्धियों से सतर्क रहें। स्वास्थ्य पर भी ध्यान बनायें रखें। राहु का दान करने से स्थितियां पटरी पर आयेगी व्यवधानों एवं परेशानी में कमी आयेगी।
वृष (Taurus) - (ई,उ,ए,ओ,वा,वी,वु,वे,वो) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय थोड़ा मिलाजुला रहेगा। चुनौतियां बढ़ सकती है। प्रेम संबंधों में भी उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी। थोड़ी-सी असावधानी के कारण एक दूसरे के प्रति संशय की भावना उत्पन्न हो सकती है। इससे मन थोड़ी दुखित हो सकता है। इसलिए सावधानी बनायें रखें। अपनी कार्य-योजनाओं को नई दिशा दें। विरोधी एवं प्रतिस्पर्धी बीच-बीच में चुनौतियां खड़ी कर सकते है इसलिए सावधानी बनायें रखें। किसी भी तरह के जोखिम से बचें अधिक उम्र वाले स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दें। शुगर एवं ब्लडप्रेशर जैसी बीमारी का सामना करना पड़ सकता है। इस बीच वाहन भी सावधानीपूर्वक चलायें चोट-चपेट लगने का योग बन सकता है। व्यावसायिक दृष्टि से सप्ताह थोड़ा मिलाजुला रहेगा। इसलिए बाजार एवं शेयर मार्केट में सोच-समझकर ही पैसा लगायें नहीं तो आर्थिक दबाव का सामना करना पड़ सकता है।
मिथुन (Gemini) - (क,की,कु,घ,छ,के,को,ह) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय लगभग अनुकूल रहेगा। भाग्य जातक का साथ देगा। जातक अपनी बात-चीत की कला से कोई बड़ा एवं महत्वपूर्ण कार्य पटरी पर लाने में सफल हो सकता है। इस बीच अपनी कार्ययोजनाओं को नई दिशा देने का प्रयास करें। परिस्थितियां जातक के पक्ष में रहेगीं। विद्यार्थियों का मन भी पढ़ाई-लिखाई में लगेगा। व्यावसायिक दृष्टि से सप्ताह उत्तम है। आयात-निर्यात से जुड़े लोगों के लिए व्यावसायिक स्थितियां अनुकूल बन सकती है। बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगाने वालों के लिए भी समय अनुकूल है। बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। किसी बड़े प्रोजेक्ट पर भी कार्य करने का मौका मिल सकता है। जातक यदि कोई बड़ा कार्य करना चाहे तो अनुकूल समय है।
कर्क (Cancer) - (हि,हे,हु,हो,डा,डी,डू,डे,डो) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय बहुत अनुकूल नहीं है लेकिन बीच-बीच में कुछ अनुकूल परिस्थितियां बनेगीं। बीच-बीच में चुनौतियां भी आयेगी। जो कि जातक को अधिक परेशान कर सकती है या मानसिक तनाव दे सकती है। घर परिवार में भी थोड़ा चुनौतीपूर्ण वातावरण रहेगा। इसलिए सोच-समझकर ही घर परिवार की परेशानियों को कम करने का निरन्तर प्रयास करते रहना चाहिए। प्रेम संबंधों को लेकर मानसिक द्वन्द की स्थिति से जातक गुजर सकता है इसलिए सावधानी बनायें रखें। व्यावसायिक दृष्टि से भी सप्ताह चुनौतीपूर्ण है इसलिए सोच-समझकर ही बाजार में पैसा लगायें।
सिंह (Leo) - (मा,मी,मू,मे,मो,टा,टी,टु,टे) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय अनुकूल रहेगा। जातक का महत्व बढ़ेगा। किसी बड़े पद पर पहुँचने या प्रमोशन का लाभ जातक को मिल सकता है। ज्ञान-विज्ञान से जुड़े लोगों के लिए भी समय अनुकूल है। किसी बड़े प्रोजेक्ट पर कार्य करने का अवसर मिल सकता है। जातक अपनी कुशल रणनीति एवं प्रशासनिक क्षमता से लोगों को प्रभावित कर सकता है। व्यावसायिक दृष्टि से भी सप्ताह बहुत उत्तम है। बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगाने पर बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। जातक यदि राजनीति में होगा तो लोकप्रियता बढ़ सकती है। कोई बड़ी एवं महत्वपूर्ण जिम्मेदारी भी जातक को मिल सकती है। गणेश जी की पूजा करने से स्थितियां अधिक अनुकूल होगीं। विघ्न बाधाओं में कमी आयेगी।
कन्या (Virgo) - (टो,पा,पी,पू,ष,ण,ठे,पे,पो) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय लगभग अनुकूल रहेगा। जातक अपनी बाता-चीत की कला से कोई बड़ा कार्य अपने पक्ष में करने या बड़े प्रोजेक्ट पाने में सफल हो साकता है। सूझ-बूझ एवं रणनीति से जातक स्थितियों को पटरी पर लाने में जातक को थोड़ी मानसिक कसरत करनी पड़ सकती है। अत्यधिक बुद्धिमान लोगों से सावधानी रहें नहीं तो वे आपकी बनी बनाई परिस्थितियों को पलट सकते है। जिससे जातक सदमें में आ सकता है। इसलिए इस सप्ताह बहुत ही सोच-समझकर चलने की आवश्यकता है। जीवन की निर्णायक स्थितियों से गुजरते हुए सही समय पर सही निर्णय लेने की आवश्यकता है। भावुकतावश निर्णय लेने से बचें। व्यावसायिक दृष्टि से भी सप्ताह मिलाजुला रहेगा। सोच-समझकर बाजार में पैसा लगाने पर लाभप्रद स्थितियां बन सकती है। गणेश जी की पूजा से व्यवधानों में कमी आयेगी।
तुला (Libra) - (रा,री,रू,रे,रो,ता,ती,तू,ते) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहेगा। कार्य-व्यापार की दृष्टि से समय बहुत अनुकूल नहीं है। इसलिए सावधानी से ही कार्यों को गति प्रदान करें। यद्यपि मन निरन्तर उत्साहित बना रहेगा लेकिन किसी भी तरह के जोखिम से बचें । प्रेम संबंधों में भी थोड़ा संशय होने के कारण चुनौतियां खड़ी हो सकती है जिससे जातक तनाव महसूस कर सकता है। विरोधी एवं प्रतिस्पर्धी भी जातक पर दबाव बनाने का प्रयास कर सकते है। इसलिए सावधानी बनायें रखें। निरन्तर सूझ-बूझ से कार्य करें। व्यावसायिक दृष्टि से भी सप्ताह बहुत अनुकूल नहीं है कोशिश करें कि बाजार एवं शेयर मार्केट में पूँजी निवेश से बचें। जरूरी कार्यों में ही निवेश करें किसी देवी की पूजा एवं अपाहिजों को दान देने से स्थितियां पटरी पर आ सकती है।
वृश्चिक (Scorpio) - (तो,ना,नी,नू,ने, यो,या,यि,यु) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय मिलाजुला रहेगा। कई बड़ी एवं महत्वपूर्ण चुनौतियां जातक को तनाव दे सकती है लेकिन सावधानी एव स्थिर मन से कार्य करने पर स्थितियां पटरी पर आ सकती है। इस सप्ताह विरोधी एवं प्रतिस्परधी भी सक्रिय रहेगी। जो कि चुनौती खड़ी कर सकते है। खिलाड़ियों के लिए भी यह सप्ताह कड़ी प्रतिस्पर्धा से गुजरने वाला हो सकता है हो सकता है कि विजयश्री न मिले लेकिन जातक के प्रदर्शन एवं परिश्रम की सराहना हो सकती है। स्वास्थ्य पर भी ध्यान बनायें रखें। व्यावसायिक दृष्टि से भी सप्ताह मिलाजुला रहेगा। सोच-समझकर पैसा लगाने पर स्थितियां पटरी पर आ सकती है।
धनु (Sagittarius) - (ये,यो,भा,भी,भू,धा,फ,ढ,भे) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय लगभग अनुकूल रहेगा। जातक यदि सूझ-बूझ से कार्य करेगा तो कई बड़े एवं महत्वपूर्ण कार्य पटरी पर आ सकते है और जातक अपनी कार्ययोजनाओं को नई दिशा देने में सफल हो सकता है। यद्यपि थोड़ी-बहुत चुनौतियां आ सकती है लेकिन जातक अपनी कुशल रणनीति एवं सूझ-बूझ से स्थितियों को ऊँचाई पर ले जाने में सफल हो सकता है। विद्यार्थियों के लिए भी समय अनुकूल है। पढ़ाई-लिखाई में मन लग सकता है। किसी बड़ी प्रतिस्पर्धा में सफल होने का योग बन सकता है। व्यावसायिक दृष्टि से भी सप्ताह लगभग ठीक है। बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगाने पर बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है।
मकर (Capricorn) - (भो,जा,जी,जू,खि,खा,खु,खो,गा,गि) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय मिलाजुला रहेगा। कार्ययोजानाओं में कठिनाईयाँ आयेगी लेकिन जातक अपने परिश्रम से स्थितियों को पटरी पर लाने में सफल हो सकता है। निर्माण कार्य एवं ठेकेदारी से जुड़े लोगों के लिए समय मिलाजुला रहेगा। चुनौतियों के बीच कई बड़े एवं महत्वपूर्ण कार्यों को पूरा करने में जातक सफल हो सकता है। व्यावसायिक दृष्टि से भी सप्ताह लगभग अनुकूल है। बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगाने पर लाभप्रद स्थितियां बन सकती है। इस बीच यदि जातक दूरदृष्टि से कार्य करेगा तो कोई बड़ा प्रोजेक्ट अपने पक्ष में लाने में सफल हो सकता है। किसी देवी की पूजा करने से स्थितियां अधिक अनुकूल होगीं। व्यवधानों में कमी आयेगी।
कुंभ (Aquarius) - (गू,गे,गो,सा,सी,सू,से,सो,द) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहेगा। कार्य-व्यापार में उतार-चढ़ाव के साथ चुनौतियां बीच-बीच में आयेगी। जिससे जातक तनाव महसूस कर सकता है। विरोधी एवं प्रतिस्पर्धी भी जातक को कड़ी चुनौती दे सकते है। इसलिए सोच-समझकर ही कार्यों को गति प्रदान करें और कार्यों को नई दिशा देने के लिए निरन्तर क्रियाशील बनें रहें। मन थोड़ा अशांत रह सकता है लेकिन सप्ताह का मध्य आते-आते चुनौतियां थोड़ी कम हो सकती है। जिससे जातक राहत महसूस कर सकता है। निर्माण कार्यों एवं ठेकेदारी के कार्यों में भी अनावश्यक तर्क-वितर्क से परेशानियाँ बढ़ सकती है। इसलिए सावधानीपूर्वक चुनौतियों का सामना करने का प्रयास करें और अपने कार्यों को नई दिशा देने के लिए निरन्तर प्रयासरत रहें। किसी पर अति विश्वास न करें नहीं तो उससे परेशानी मिलने का भी योग है। विद्यार्थियों का मन भी पढ़ाई-लिखाई में कम लग सकता है। शनिवार को पीपल के वृक्ष के नीचे दीपक जलाने से राहत मिलेगी।
मीन (Pisces) - (दा,दु,थ,झ,दे,दो,चा,चि) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय अनुकूल रहेगा। जातक अपनी सूझ-बूझ से नये कार्यों को नई दिशा देने में सफल हो सकता है। घूमने-फिरने या विदेश की यात्रा का भी योग है। धर्म-कर्म में जातक की रुचि बढ़ सकती है। घर परिवार में मांगलिक कार्य की स्थितियां बन सकती है। घर परिवार के लोग जातक के लिए बड़े एवं महत्वपूर्ण कार्यों में निरन्तर सहयोग प्रदान कर सकते है। विद्यार्थियों के लिए भी समय अनुकूल है। पढ़ाई-लिखाई में मन लगेगा। किसी बड़ी प्रतिस्पर्धा में सफलता मिल सकती है। विष्णु जी की पूजा से स्थितियां अनुकूल होगीं और कई बड़े एवं महत्वपूर्ण कार्य पटरी पर आ सकते है। व्यावसायिक दृष्टि से भी सप्ताह अनुकूल है बाजार व शेयर मार्केट में पैसा लगाने पर बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। गुरु का मंत्र करने से स्थितियां अधिक अनुकूल होगीं। शिक्षा के क्षेत्र में कोई बड़ा कार्य करने पर जातक की ख्याति में वृद्धि हो सकती है।
Spiritual News inextlive from Spiritual News Desk