पंडित नरेन्द्र उपाध्याय (ज्योतिर्विद्)। जानें आपके लिए कैसा रहेगा यह सप्ताह। यहां दिया गया राशिफल सूर्यगणना पर आधारित है, इसलिए कृपया अपनी जन्मतिथि के अनुसार ही राशिफल देखें।
मेष (Aries, 21 Mar-20 Apr) : इस राशि वाले जातकों के लिए इस सप्ताह स्थिति थोड़ी सी बेहतर होगी क्योंकि निर्णय लेने की आपकी क्षमता पहले की अपेक्षा और अच्छी हो जाएगी। संतान पक्ष से कुछ अच्छे समाचार की प्राप्ति होगी। प्रेम की स्थिति सुधार की तरफ जाएगी। खासकर जब निर्णय लेने की स्थिति अच्छी हो जाती है, तो व्यक्ति के जीवन का जो उत्थान होता है वो उसके निर्णय लेने पर ही डिपेंड करता है। आप घोर पराक्रमी बने रहेंगे। एक अच्छी स्थिति दिखाई पड़ रही है। बस गृह कलह को लेकर थोड़ा सा ध्यान रखने की जरूरत है। भावुकता में आकर किसी भी तरह का कोई निर्णय ना लें।
वृष (Taurus, 21 Apr-21 May) : इस राशि वाले जातकों के स्वास्थ्य में सुधार होता दिख रहा है। जो एक ऊर्जा का स्तर आपका घटा हुआ था वो ऊर्जा का स्तर थोड़ा सा बढ़ता हुआ दिखाई पड़ रहा है। रुपये-पैसे की आवक इन दिनों बनी रहेगी। रिश्तेदारों में, कुटुम्भों में वृद्धि होती हुई दिखाई पड़ रही है। कुल मिलाकर यह पूरा सप्ताह एक अच्छी स्थिति में आपको लेकर के जा रहा है। धनवर्धक और भाग्यवर्धक होता दिख रहा है। बस कोई अहम निर्णय जो असमंजस में हो, उसको अभी मत लीजिएगा। बाकी सारी चीजें ठीक हैं आपकी। गणेश जी की वंदना या उनको दूबा-घास चढ़ाएं।
मिथुन (Gemini, 22 May-21 Jun) : इस राशि वाले जातक इस समय सितारों की तरह चमकते दिखाई पड़ रहे हैं। नायक-नायिका की भांति आप व्यवहार कर रहे हैं। जिस चीज की जरूरत है, उस चीज की उपलब्धता हो रही है आपके जीवन में। एक अच्छी स्थिति बनी हुई है, बस शारीरिक स्थिति पर थोड़ा सा ध्यान दीजिएगा, कोई रिस्क मत लीजिएगा। इस वक्त आपके जीवन में बड़ी अच्छी स्थिति है, आर्थिक स्थिति आपकी सुदृढ़ होती दिखाई पड़ रही है। प्रेम की स्थिति में नजदीकियां बन गई हैं। व्यवसायिक स्थिति भी आपकी अच्छी दिखाई पड़ रही है। मां काली जी के शरण में बने रहें।
कर्क (Cancer, 22 Jun-22 Jul) : इस राशि वाले जातकों में इस समय बड़ी ऊर्जा आ गई है, लेकिन थोड़ी सी ये हार्ड ऊर्जा है। इसकी वजह से थोड़ा सा एग्रेशन में जाकर के कुछ काम करेंगे तो आपका नुकसान हो सकता है। कुल मिलाकर के एग्रेशन पर काबू रखें और कार्यों को करें। हफ्ते के शुरुआत में थोड़ी सी निराश के शिकार होंगे। मतलब थोड़ी सी एनर्जी आपकी कम लगेगी, पर जैसे ही मध्य में आएंगे, लक्ष्मी की आवक बनेगी। प्रेम में और समीपता आएगी। नव प्रेम का आगमन हो सकता है। शादी ब्याह तय हो सकता है। बजरंगबली का स्मरण करते रहें, सब काम अच्छा होगा।
सिंह (Leo, 23 Jul-22 Aug) : इस राशि वाले जातकों की शारीरिक स्थिति इस हफ्ते अच्छी होने वाली है। प्रेम और संतान की स्थिति ऑलरेडी अच्छी चल रही है। वैवाहिक जीवन पर थोड़ा सा ध्यान देने की आवश्यकता है। थोड़ी दूरी दिख रही है, इस बात पर आप थोड़ा सा काम करिएगा। बाकी बहुत अच्छी स्थिति है। रुका हुआ धन वापस मिलेगा। आय के नवीन स्रोत बनेंगे। शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। यात्रा में लाभ होने के संकेत हैं, कुल मिलाकर के यह सप्ताह बहुत अच्छा रहेगा। पीली कोई भी वस्तु अपने पास रखें। ऐसा करना अच्छा रहेगा।
कन्या (Virgo, 23 Aug-23 Sep) : इस राशि वाले जातकों की शारीरिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं चल रही है, ध्यान देने की आवश्यकता है। मन इस समय परेशान चल रहा है। आप थोड़ा सा अवसादग्रस्त दिख रहे हैं। अपने प्रेम को लेकर के, अपने जीवन को लेकर के बहुत ज्यादा सोचने लगे हैं। इस बात पर थोड़ा ध्यान देने की आवश्यकता है। आपके साथ कोई भी प्रॉब्लम वाली बात नहीं होने जा रही है। खासकर व्यपारिक दृष्टिकोण से यह सप्ताह महत्वपूर्ण होगा, अच्छा होगा। प्रेम की स्थिति के हिसाब से भी जो निर्णय होगा, वह बेहतर होगा। शनिदेव का स्मरण करते रहें, अच्छा होगा।
तुला (Libra, 24 Sep-23 Oct) : आपकी शारीरिक स्थिति अच्छी हो रही है। सरकारी स्थिति अच्छी हो रही है। कुल मिलाकर के जोखिम से आप धीरे-धीरे उबरते जा रहे हैं। स्वास्थ्य नित्य प्रतिदिन अच्छा होता जा रहा है। व्यपारिक दृष्टिकोण से रुक-रुक करके आप चलते रहेंगे, लेकिन यह सप्ताह आपके लिए निर्णायक होगा और अच्छा होगा। पूरे सप्ताह में किसी भी तरीके की जोखिम नहीं दिखाई पड़ रही है। उत्तरोत्तर वृद्धि करते हुए दिखाई पड़ रहे हैं आप। पीली वस्तु का दान करना आपके लिए अच्छा रहेगा। परिवार के साथ थोड़ा वक्त बिताएं और किसी भी काम में बड़ों की सलाह लें।
वृश्चिक (Scorpio, 24 Oct-22 Nov) : आपको आपकी शारीरिक स्थिति पर ध्यान देने की आवश्यकता है। रक्त से सम्बन्धित कोई परेशानी न हो, इस बात का ध्यान दीजिए। जीवनसाथी के स्वास्थ्य पर भी आप ध्यान दीजिए। प्रेम की स्थिति अच्छी है। संतान की स्थिति अच्छी है और व्यापारिक दृष्टिकोण से यह सप्ताह आपके लिए अच्छा साबित हो सकता है। बहुत परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। मां काली का स्मरण करते रहें और स्वास्थ्य के मामले में किसी भी तरीके का रिस्क मत लीजिए। ऐसा करना आपके लिए थोड़ा सा भारी पड़ सकता है। बाकी अच्छा है।
धनु (Sagittarius, 23 Nov-21 Dec) : इस राशि वाले जातकों की स्थिति निरंतर सुधार की तरफ आगे बढ़ रही है। स्वास्थ्य पहले से बेहतर होगा। व्यपारिक दृष्टिकोण से कुछ शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। जो कुंवारे हैं उनकी शादी-ब्याह तय हो सकती है। संतान पक्ष पर थोड़ा सा ध्यान देने की आवश्यकता है। व्यापार रुक-रुक कर चलता रहेगा। शुरुआत में तो सबकुछ बहुत अच्छा रहेगा, आगे भी रुक-रुक कर ही सही, पर चलता रहेगा। तो कोई बहुत दिक्कत वाली बात नहीं है। जोखिम से आप उभरते जा रहे हैं। काली वस्तु का दान करना आपके लिए अच्छा रहेगा।
मकर (Capricorn, 22 Dec-20 Jan) : इस राशि वाले जातकों की परेशानियां धीरे-धीरे कम होती जा रही हैं। मानसिक परेशानी पहले से कम होगी। प्रेम और संतान का पक्ष व व्यवसायिक स्थिति भी पहले से कुछ बेहतर होगी और कुछ नई स्थितियां भी आपके साथ जुड़ती हुई नजर आ रही हैं। जो लोग डायबिटिक हैं, उनको थोड़ा सा ध्यान देना है। यूरिन की जिनको प्रॉब्लम है, जिसको यूरिन सिस्टम में प्रॉब्लम है, उनको थोड़ा ध्यान देना है। बाकी किसी तरह की कोई प्रॉब्लम होती हुई नहीं दिख रही है। काली जी की शरण में रहें, उनका स्मरण करते रहें और अच्छा होगा।
कुंभ (Aquarius, 21 Jan-19 Feb) : विद्यार्थियों के लिए सप्ताह की शुरुआत बड़ा अच्छा सौगात लेकर आ रही है जो किसी भी तरीके से डिफेन्स से जुड़े हुए हैं उनके लिए बड़ा अच्छा समय है। त्वरित निर्णय लेंगे और यह निर्णय आपके लिए फलीभूत होगा। स्वास्थ्य का भी जोखिम अब धीरे-धीरे खत्म हो रहा है। बच्चों की सेहत पर ध्यान देने की आवश्यकता है और प्रेम में अभी बहुत अच्छी स्थिति नहीं आई है। लेकिन धीरे-धीरे अच्छे की तरफ जा रहे हैं। व्यापारिक दृष्टिकोण से सही समय आ चुका है। कुल मिलाकर अच्छा अवसर है। गणेश जी को दूब चढ़ाना बहुत अच्छा होगा।
मीन (Pisces, 20 Feb-20 Mar) : भू-भवन-वाहन की खरीददारी संभव है। शारीरिक स्थिति मध्यम है, लेकिन खराब नहीं है। प्रेम की स्थिति में समीपता आ रही है। संतान की स्थिति बड़ी अच्छी हो रही है। कुल मिलाकर के सप्ताह अच्छा जा रहा है। बस आपको एक बात का ध्यान रखना है कि किसी भी तरीके से कोई सरकारी स्थिति आपके खिलाफ न हो, इस बात का ध्यान दीजिए। राजनीति में बहुत तेजी से अभी आगे मत बढि़ए। एक हफ्ता रुक करके फिर जा करके आप कुछ नई शुरुआत करने के बारे में सोचिए। शिव जी का स्मरण करते रहें और अच्छा होगा।
Spiritual News inextlive from Spiritual News Desk