डॉ. त्रिलोकीनाथ (ज्योतिर्विद्)। Saptahik Rashifal 2022-Weekly Horoscope in Hindi 10 July to 16 July 2022: मेष (Aries) - (चू,चे,चो, ला,ली,लू,ले,लो,अ) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय मिलाजुला रहेगा। जातक के कार्यों का प्रतिफल मिलेगा। जातक खूब परिश्रम करेगा। खिलाड़ियों के लिए भी समय अनुकूल है लेकिन कई प्रतिस्पर्धा से गुजरना पड़ सकता है। किसी प्रतियोगिता में विजय मिल सकती है और किसी किसी प्रतियोगिता में हार का सामना भी करना पड़ सकता है सहयोगी एवं मित्र मंडली का निरन्तर सहयोग रहेगा। लेकिन राहु केतु के प्रभाव के कारण जातक का विरोध एवं आलोचना का भी सामना करना पड़ सकता है। जमीन-जायजात के मामलों में भी लाभपूर्ण स्थितियाँ है लेकिन असावधानी या बिना सोचे समझे लिये गये निर्णयों में हानि का भी योग है। व्यवसायिक दृष्टि से भी यह सप्ताह मिलाजुला रहेगा। बाजार एवं शेयर मार्केट में सोच समझकर पैसा लगायें नहीं तो आर्थिक दबाव का सामना करना पड़ सकता है।सरकारी सेवा से जुड़े लोगों के लिए भी समय अनुकूल रहेगा लेकिन किसी भी तरह के जोखिम से बचें। नहीं तो बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। हनुमान जी की पूजा से स्थितियाँ अनुकूल होगीं। व्यवधानों में कमी आयेगी।

वृष (Taurus) - (ई,उ,ए,ओ,वा,वी,वु,वे,वो) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय अनुकूल रहेगा। सुख सुविधाओं में वृद्धि होगी। घूमने-फिरने का अवसर मिल सकता है। अच्छे मकान एवं वाहन का सुख जातक को मिल सकता है। प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आयेगी। एक दूसरे के प्रति विश्वास बढ़ेगा। जातक यदि संगीत कला एवं गायन के क्षेत्र में होगा तो उसे विशेष सफलता मिल सकती है। घर परिवर में खुशी का वातावरण होगा। घर में मांगलिक कार्य हो सकता है। देश –विदेश की यात्रा का योग है। व्यवसायिक दृष्टि से भी सप्ताह अनुकूल है जातक यदि बाजार एवं सेरयर मार्केट में पैसा लगायेगा तो बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। सुख-सुविधा एवं एशो आराम की दृष्टि से यह सप्ताह बहुत उत्तम है। विलासिता की ओर मन निरन्तर आकर्षित हो सकता है। किसी देवी की पूजा करने से स्थितियाँ अधिक अनुकूल होगीं।

मिथुन (Gemini) - (क,की,कु,घ,छ,के,को,ह) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय लगभग अनुकूल है इस राशि के जातक हर क्षेत्रों में विशेष उन्नति करेगें। जातक की लोकप्रियता में वृद्धि होगी जातक भी विशेष उन्नति करने में सफल होगा। सरकारी सेवा से जुड़े लोगों के लिए सप्ताह अनुकूल है प्रमोशन या लाभप्रद स्थान पर स्थानान्तरण का लाभ मिल सकता है। व्यवसायिक दृष्टि से भी सप्ताह बहुत उत्तम है बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगाने से बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। जातक यदि सूझ-बूझ एवं निष्टा से कार्य करेगा तो बड़े लाभ का योग बन सकता है। विद्यार्थियों के लिए सप्ताह अनुकूल है किसी बड़ी प्रतिस्पर्धा में बड़ी सफलता मिल सकती है। सूरय् को जल देने से गणेश जी की पूजा से स्थितियाँ अधिक अनुकूल होगीं।

कर्क (Cancer) - (हि,हे,हु,हो,डा,डी,डू,डे,डो) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय लगभग अनुकूल रहेगा। भाग्य भी जातक का साथ देगा लेकिन बीच-बीच में आर्थिक चुनौतियाँ भी आती रहेगीं। जिसके चलते जातक को मानसिक तनाव से भी गुजरना पड़ सकता है। जातक यदि सूझ-बूझ एवं कर्मठता से कार्य करेगा तो यह सप्ताह बहुत लाभकारी सिद्ध हो सकता है। सप्ताह के प्रारम्भ में स्थितियाँ अनुकूल रहेगीं। सप्ताह के मध्य से चुनौतियाँ थोड़ी-थोड़ी खड़ी हो सकती है। जिससे जातक तनाव महसूस कर सकता है। सप्ताह के मध्य में किसी भी तरह के पूँजी निवेश से बचें। सप्ताह का अन्त आते-आते स्थितियाँ पुनः अनुकूल होने लगेगीं। कई बड़े एवं महत्वपूर्ण कार्य बनने लगेगें। जातक भी राहत महसूस करने लगेगा। सप्ताह के अन्त में ही पूँजी निवेश के बारें में सोचे तो ज्यादा अनुकूल रहेगा। सब मिलाकर देखा जायें तो यह सप्ताह चुनौतियों के साथ लगभग अनुकूल बना रहेगा। घर परिवार का भी सहयोग रहेगा। जीवन साथी का भी निरन्तर जातक को सहयोग मिलता रहेगा। जिससे जातक निरन्तर क्रियाशील बना रहेगा। तरल पदार्थ का व्यापार करने वालें या दुग्ध का व्यवसाय करने वालें लोगों के लिए यह सप्ताह बहुत अनुकूल रहेगा।

सिंह (Leo) - (मा,मी,मू,मे,मो,टा,टी,टु,टे) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय लगभग अनुकूल रहेगा। भाग्य जातक का साथ देगा। जातक की लोकप्रियता में वृद्धि होगी। घर परिवार का भी सहयोग मिलेगा। सरकारी सेवा से जुड़े लोगों के लिए यह समय अनुकूल रहेगा। प्रमोशन आदि का लाभ मिल सकता है। जातक यदि राजनीति में होगा तो अपनी पैठ बनाने में ज्यादा सफल होगा और जातक की राजनीतिक पकड़ भी बढ़ेगी। यद्यपि शनि का भी प्रभाव है जो अनावश्यक तर्क-वितर्क एवं मानसिक उलझन बढ़ाने वाला ग्रह है। व्यवसायिक दृष्टि से भी सप्ताह अनुकूल है सोच-समझकर पैसा लगाने पर बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। सूर्य को जल देने से सूर्य का मंत्र पढ़ने से स्थितियाँ अधिक अनुकूल रहेगी।

कन्या (Virgo) - (टो,पा,पी,पू,ष,ण,ठे,पे,पो) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय मिलाजुला रहेगा। थोड़ा बहुत मानसिक तनाव एवं उलझनों का सामना करना पड़ सकता है। घर परिवार में भी जातक के लिए चुनौतीपूर्ण स्थितियाँ आ सकती है लेकिन जातक अपनी सूझ-बूझ से एवं बात-चीत की कला से स्थितियों को पटरी पर लाने के लिए सफल होगा। व्यवसायिक दृष्टि से भी सप्ताह अनुकूल है थोड़ा सावधानी से पैसा लगाने पर लाभप्रद स्थितियाँ बन सकती है। विद्यार्थियों के लिए भी समय मिलाजुला रहेगा। कभी पढ़ाई-लिखाई से मन उचाट हो सकता है। निरन्तर कर्म फल की इच्छा न करते हुए कर्मों पर विशेष ध्यान दें। तो जातक जीवन में बड़ी दिशा में आगे बढ़ने में सफल हो सकता है। आयात-निर्यात से जुड़े लोगों के लिए समय अनुकूल रहेगा। जातक को अपनी स्थिति मजबूत करने में सफलता मिल सकती है।

तुला (Libra) - (रा,री,रू,रे,रो,ता,ती,तू,ते) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का सप्ताह मिलाजुला रहेगा। जहाँ एक तरफ मन उत्साहित रहेगा। बड़े कार्य करने की योजना बनाने में जातक सफल हो सकता है। प्रेम संबंधों में भी प्रगाढ़ता आयेगी। आपसी विश्वास भी विकसित हो सकता है लेकिन राहु के पप्रभाव के कारण किसी बिंदु पर संदेह पैदा हो सकता है। जिसके कारण जातक की परेशानियाँ बढ़ सकती है और आपसी विश्वास में भी खटास आ सकती है। इसलिए सावधानी बनायें रखें। आय से अधिक खर्च करने के कारण थोड़ा मानसिक तनाव से गुजरना पड़ सकता है। व्यवसायिक दृष्टि से सप्ताह मिलाजुला रहेगा। सोच समझकर बाजार में पैसा लगाने पर बड़े लाभ का लाभ मिल सकता है। हनुमान जी का दर्शन एवं दान करने से स्थितियाँ अनुकूल होगीं।

वृश्चिक (Scorpio) - (तो,ना,नी,नू,ने, यो,या,यि,यु) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों के लिए समय संघर्षों के साथ आगे बढ़ने वाला हो सकता है मन थोड़ा अशांत रह सकता है। कार्यों में उतना लाभ न मिलने से जातक तनाव महसूस कर सकता है। घर परिवार की जिम्मेदारियाँ भी बढ़ सकती है। घर परिवार में भी आपसी मतभेद के कारण जातक तनाव महसूस कर सकता है। जातक तनाव महसूस कर सकता है। इस सप्ताह किसी भी तरह के जोखिम से बचें वाहन आदि सावधानी से चलायें नहीं तो चोट-चपेट लग सकती है इस सप्ताह जातक यदि सावधानी से कार्य करेगा तो कुछ बड़े एवं महत्वपूर्ण कार्य को पटरी पर लाने में थोड़ी सफलता मिल सकती है। अनावश्यक उतावलेंपन से बचें नहीं तो किसी बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ साकता है खिलाड़ियों को भी खूब परिश्रम के बाद आंशिक सफलता का योग है। कोई बड़ी सफलता न मिलने पर मन में मायूसी का भाव बना रहता है। हनुमान जी का दर्शन करने से स्थितियाँ अनुकूल होगीं। कई कार्य पटरी पर आयेगें।

धनु (Sagittarius) - (ये,यो,भा,भी,भू,धा,फ,ढ,भे) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय मिलाजुला रहेगा। जहाँ एक तरफ जातक का प्रभाव क्षेत्र बढ़ेगा वहीं दूसरी तरफ थोड़े बहुत आलोचक भी जातक को तनाव दे सकते है। इस सप्ताह आर्थिक स्थितियों को पटरी पर लाने में जातक खूब परिश्रम करेगा और थोड़ी बहुत सफलता भी जातक को मिल सकती है। जातक यदि सूझ-बूझ और योजनाबद्ध तरीके से कार्य करेगा तो परेशानियों से ऊपर उठने में जातक को सफलता मिल सकती है। घर परिवार की चिंता रहेगी। किसी बड़ी योजना पर कार्य करने का अवसर मिल सकता है। जातक यदि सूझ-बूझ एवं सतर्कता से कार्य करेगा तो बड़ी सफलता का योग बन सकता है। कभी-कभी कार्यों में थोड़ा व्यवधान आने से जातक तनाव महसूस कर सकता है लेकिन अपनी सूझ-बूझ एवं सही दिशा में निर्णय लेकर जातक स्थितियों को पटरी पर लाने में सफल हो सकता है। सूर्य को जल देने से स्थितियाँ अधिक अनुकूल होगीं। जातक का प्रभाव क्षेत्र बढ़ेगा।

मकर (Capricorn) - (भो,जा,जी,जू,खि,खा,खु,खो,गा,गि) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय अनुकूल रहेगा। भागदौड़ का सकारात्मक परिणाम मिलेगा। उद्यमियों के लिए यह सप्ताह बहुत अनुकूल है बाजार एवं शेयर मार्केट में जातक यदि पैसा लगायेगा तो बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। निर्माण कार्य से जुड़े लोगों के लिए सप्ताह अनुकूल है। किसी बड़ी प्रोजेक्ट पर भी कार्य करने का अवसर मिल सकता है। सरकारी सेवा से जुड़े लोगों के लिए भी समय अनुकूल है।प्रमोशन या अच्छे स्थान पर हस्तानान्तरण का योग बन सकता है। शनि की उतरती साढ़े-साती चल रही है। इसलिए आर्थिक मामलों में स्थितियाँ अधिक अनुकूल होगीं। किसी बड़े प्रोजेक्ट पर कार्य करने का अवसर मिल सकता है। जातक यदि देश-विदेश की यात्रा करना चाहे तो स्थितियाँ अधिक अनुकूल रहेगीं। विद्यार्थियों के लिए समय अनुकूल है पढ़ाई-लिखाई में अनुकूल है किसी बड़ी प्रतिस्पर्धा में विजय मिल सकती है।

कुंभ (Aquarius) - (गू,गे,गो,सा,सी,सू,से,सो,द) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों की समय अनुकूल रहेगा। जिम्मेदारियाँ बढ़ेगी। कार्य-व्यापार में सुगमता आयेगी। अधिक परिश्रम के कारण जातक थोड़ा दबाव महसूस कर सकता है। कार्य-व्यापार की दृष्टि से भी सप्ताह अनुकूल रहेगा। बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगाने पर बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। साढ़े साती की स्थिति मध्य में है। इसलिए स्वास्थ्य पर भी ध्यान बनायें रखें। आर्थिक एवं सामाजिक मामलों में स्थितियाँ अनुकूल रहेगीं लेकिन स्वास्थ्य के मामलों में स्थितियाँ थोड़ी चुनौतीपूर्ण रहेगीं इसलिए सोच-समझकर निर्णय लें और सही दिशा में कार्य करने का प्रयास करें। ठेकेदारी से जुड़े लोगों के लिए समय अनुकूल है किसी बड़े प्रोजेक्ट पर कार्य करने का अवसर मिल सकता है। शनिवार को पीपल के वृक्ष के नीचे तेल का दीपक जलाने से स्थितियाँ अधिक अनुकूल होगीं और बाधायें खत्म होगीं।

मीन (Pisces) - (दा,दु,थ,झ,दे,दो,चा,चि) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय अनुकूल रहेगा। जातक सूझ-बूझ से कार्य करेगा। जातक का प्रभाव क्षेत्र बढ़ेगा। ज्ञान-विज्ञान से जुड़े लोगों के लिए भी सप्ताह अनुकूल है। किसी बड़े प्रोजेक्ट पर कार्य करने का अवसर मिल सकता है। जातक यदि कोई नई खोज करना चाहे तो यह सप्ताह बहुत अनुकूल रहेगा। जातक का महत्व बढ़ेगा। जातक अपनी क्रियाशीलता से लोगों में बड़ी पहचान बनाने में सफल हो सकता है। विद्यार्थियों के लिए भी समय अनुकूल है। पढ़ाई-लिखाई में मन लगेगा। किसी बड़ी प्रतिस्पर्धा में सफलता मिल सकती है। आर्थिक दृष्टि से भी सप्ताह अनुकूल है बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगाने पर बड़े लाभ का योग बन सकता है।

Spiritual News inextlive from Spiritual News Desk