डॉ. त्रिलोकीनाथ (ज्योतिर्विद्)। Saptahik Rashifal 2023-Weekly Horoscope in Hindi 1 January to 7 January 2023: मेष (Aries) - (चू,चे,चो, ला,ली,लू,ले,लो,अ) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहेगा। भागदौड़ की अधिकता रहेगी। कार्यों में उलझन एवं चुनौती मिल सकती है इसलिए सावधानी बनायें रखें। विरोधी एवं प्रतिस्पर्धी भी सक्रिय हो सकते है जो कि जातक के लिए चुनौतियाँ खड़ी कर सकते है। कार्य-व्यापार में भी बहुत अनुकूल परिस्थितियाँ नहीं रहेगीं। जिसके कारण जातक को चुनौती मिल सकती है। जातक यदि सावधानी एवं सतर्कता से कार्य करेगा। तभी विषम परिस्थितियों से बच सकता है। न्यायालय की स्थितियाँ भी चुनौतीपूर्ण बनी रहेगीं जिससे जातक के लिए परेशानी खड़ी हो सकती है। इस सप्ताह किसी भी तरह के जोखिम से बचें बिना सोचे समझे कोई नया कार्य प्रारम्भ न करें नहीं तो बड़ी परेशानी खड़ी हो सकती है। बाजार एवं शेयर मार्केट में पूँजी लगाने से बचें नहीं तो विषम परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है। कार्य-व्यापार में भी चुनौतियाँ आ सकती है। किसी को उधार देने से बचें। नहीं तो पैसा फँस सकता है। वाहन आदि भी सावधानीपूर्वक चलायें नहीं तो चोट-चपेट लग सकती है। यदि दबाव अधिक बनें तो अपाहिजों को काली वस्तुओं का दान करने से राहत मिल सकती है।
वृष (Taurus) - (ई,उ,ए,ओ,वा,वी,वु,वे,वो) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय अभी चुनौतीपूर्ण बना रहेगा। स्वास्थ्य संबंधित परेशानियाँ भी चुनौतियाँ खड़ी कर सकती है। अधिक उम्र वालों के लिए शुगर एवं ब्लडप्रेशर जैसी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए सावधानी से कार्य करें। खाने-पीने में सावधानी बनायें रखें। वाहन आदि सावधानीपूर्वक चलायें नहीं तो चोट-चपेट का योग बन सकता है। प्रेम संबंधों में भी उतार-चढ़ाव के साथ अविश्वास की भावना विकसित हो सकती है। इसलिए सावधानी बनायें रखें। विरोधी एवं प्रतिस्पर्धी अनावश्यक तर्क-वितर्क के द्वारा जातक को क्रोधित कर सकते है। जिससे लड़ाई-झगड़े जैसी परेशानी का योग बन सकता है। व्यवसाय आदि में भी सोच-समझकर पैसा लगायें। नहीं तो बड़ी हानि का सामना करना पड़ सकता है। घर परिवार में भी एक दूसरे के प्रति अविश्वास की भावना पनप सकती है। इसलिए घरेलू कलाह का योग बन सकता है। सुन्दरकाण्ड का पाठ एवं हनुमान जी की पूजा से स्थितियाँ अनुकूल होगीं और बाधाओं में कमी आ सकती है।
मिथुन (Gemini) - (क,की,कु,घ,छ,के,को,ह) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय मिलीजुली रहेगी। भाग्य जातक का साथ देगा। जातक के कई बड़े एवं महत्वपूर्ण कार्य बन सकते है। यद्यिप बुध मार्गी एवं वक्री दोनों हो रहा है इसलिए कभी स्थितियाँ बहुत अनुकूल होगीं तो कभी स्थितियों पर प्रतिकूल प्रभाव भी पड़ सकता है इसलिए सक्रिय बने रहें और सोच-समझकर किये गये कार्यों का अनुकूल परिणाम मिल सकता है। इस सप्ताह इस राशि वालों के लिए स्थितियाँ संघर्षों के साथ पटरी पर आ सकती है। कार्य-व्यापार में भी चुनौतियाँ खड़ी हो सकती है। जातक उन चुनौतियों को पटरी पर लाने के लिए बहुत सूझ-बूझ एवं दूर-दृष्टि से कार्य करेगा। तभी स्थितियाँ पटरी पर आ सकती है। घर परिवार में भी सबके साथ सामजस्य बनाने के लिए सबकी भावनाओं की कद्र करना होगा। नहीं तो विरोध के कारण पारिवारिक कलाह की स्थिति बन सकती है।व्यवसाय में सोच-समझकर ही पूँजी निवेश करें। कुछ प्रतिस्पर्धी जातक के सामने बड़ी चुनौती खड़ी कर सकते है। जिससे स्थितियाँ विषम हो सकती है इसलिए सावधानी के साथ आगे बढ़ने का प्रयास करें और चुनौतियों को पटरी पर लाने के लिए विशेष रुप से प्रयासरत रहें। आयात-निर्यात की दृष्टि से यह सप्ताह मिलाजुला रहेगा। सोच-समझकर ही पूँजी निवेश करें। विद्यार्थियों के लिए भी समय मिलाजुला रहेगा। गणेश जी की पूजा एवं बुध का मंत्र करने से जातक की स्थितियाँ पटरी पर आ सकती है और जातक कई बड़ी एवं महत्वपूर्ण चुनौतियों को नियंत्रित करने में सफल हो सकता है।
कर्क (Cancer) - (हि,हे,हु,हो,डा,डी,डू,डे,डो) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय सप्ताह के प्रारम्भ में बहुत अनुकूल रहेगा। सप्ताह के मध्य तक पूँजी निवेश के द्वारा जातक अधिक धन संग्रह करने में सफल हो सकता है।इस बीच जातक के कुछ बड़े एवं महत्वपूर्ण कार्य भी बन सकते है लेकिन सप्ताह के मध्य आते-आते चुनौतियाँ खड़ी होने लगेगीं। जिससे परेशानियाँ बढ़ सकती है। और जातक परेशान हो सकता है। कार्य-व्यापार की दृष्टि से भी सप्ताह मिलाजुला रहेगा। कुछ लोग जातक का सहयोग कर सकते है तो कुछ लोग जातक के कार्यों में प्रतिकूल प्रभाव बना सकते है इसलिए निरन्तर सावधानी बनायें रखें। घर परिवार की दृष्टि से सप्ताह मिलाजुला रहेगा। घर में कोई मांगलिक कार्य हो सकता है लेकिन चुनौतियाँ निरन्तर बनी रह सकती है। साहित्य कला की दृष्टि से समय अनुकूल रहेगा। लेखन आदि की दिशा में जातक को बड़ी सफलता मिल सकती है। बाजार एवं शेयर मार्केट में सोच-समझकर पैसा लगायें तो अनुकूल स्थितियाँ बनी रह सकती है । शिव जी की पूजा एवं दर्शन से जातक को अनुकूल परिणाम मिल सकता है।
सिंह (Leo) - (मा,मी,मू,मे,मो,टा,टी,टु,टे) : इस सप्ताह इस राशि वालों का समय अनुकूल रहेगा। भाग्य भी जातक का साथ देगा। जातक अपनी कई बड़ी एवं महत्वपूर्ण योजनाओं को विस्तार देने में सफल हो सकता है। राजनीति से जुड़े जातकों के लिए भी समय अनुकूल है। लोकप्रियता में वृद्धि हो सकती है। किसी महत्वपूर्ण पद पर कार्य करने का अवसर जातक को मिल सकता है। सरकारी सेवा से जुड़े जातकों के लिए भी समय अनुकूल है। प्रमोशन या किसी बड़े पद पर कार्य करन का अवसर मिल सकता है। देश-विदेश की यात्रा का भी योग है। घर में भी मांगलिक कार्य संपन्न होने का योग बन सकता है। बाजार या शेयर मार्केट में पैसा लगाने पर बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। विद्यार्थियों के लिए भी समय अनुकूल रहेगा। पढ़ाई-लिखाई में मन लगेगा। किसी बड़ी प्रतियोगिता में सफल होने का योग बन सकता है। सूर्य का मंत्र एवं सूर्य को जल देने से जातक की स्थितियाँ अधिक अनुकूल हो सकती है।
कन्या (Virgo) - (टो,पा,पी,पू,ष,ण,ठे,पे,पो) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय मिलाजुला रहेगा। बुध के मार्गी एवं वक्री होने से स्थितियाँ कभी बहुत अनुकूल तो कभी प्रतिकूल हो सकती है इसलिए सावधानी बनायें रखें। कार्ययोजनाओं का विस्तार करने में कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है लेकिन जातक अपने सूझ-बूझ से कार्यों को सफल बना सकता है। विद्यार्थियों का भी समय मिलाजुला रहेगा। कभी पढ़ाई-लिखाई में मन लगेगा तो कभी पढ़ाई-लिखाई से मन दूर होगा। इस सप्ताह लेन-देन करने में थोड़ा सावधानी बनायें रखें नहीं पैसा फँसने का योग बन सकता है। दूर दृष्टि एवं कर्मठता से जातक स्थितियों को जातक अपने पक्ष में करने में सफल हो सकता है। विरोधी एवं प्रतिस्पर्धी सक्रिय हो सकते है जो कि बीच-बीच में जातक के लिए चुनौती खड़ी कर सकते है इसलिए सावधानी बनायें रखें। देश-विदेश की यात्रा से बचें नहीं तो यात्राजनित चुनौती का सामना करना पड़ सकता है। इस सप्ताह थोड़ा स्वास्थ्य पर भी निगरानी बनायें रखें। खाने-पीने में भी सावधानी बनायें रखें।पेट एवं सर्दी जुकाम जैसी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। बाजार एवं शेयर मार्केट में सोच-समझकर ही पूँजी निवेश करें नहीं तो आर्थिक स्थितियाँ चुनौतीपूर्ण हो सकती है।
तुला (Libra) - (रा,री,रू,रे,रो,ता,ती,तू,ते) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय अनुकूल रहेगा। भाग्य जातक का साथ देगा। कुछ बड़ा एवं महत्वपूर्ण कार्य करने की संकल्पशक्ति जातक के मन में जग सकती है। कुछ बड़ी एवं चुनौतीपूर्ण कार्ययोजनाओं को अपने पक्ष में करने में जातक सफल हो सकता है। सुख-सुविधाओं में वृद्धि हो सकती है। प्रेम-संबंधों में भी प्रगाढ़ता आयेगी। विरोधी एवं प्रतिस्पर्धियों से भी सावधानी बनायें रखें। तभी स्थितियाँ पटरी पर आ सकती है। जातक के लिए यह सप्ताह सुख-सुविधाओं से संपन्न कराने वाला सप्ताह हो सकता है। अच्छे मकान एवं वाहन का योग बन सकता है। घर परिवार में भी मांगलिक कार्य संपन्न होने का योग बन सकता है। दामपत्य जीवन में खुशी का वातावरण बन सकता है। व्यवसायिक दृष्टि से भी सप्ताह अनुकूल है। बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगाने पर बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। किसी देवी की पूजा एवं राहु का दान करने से जातक की स्थितियाँ अधिक अनुकूल हो सकती है।
वृश्चिक (Scorpio) - (तो,ना,नी,नू,ने, यो,या,यि,यु) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय अनुकूल रहेगा। जातक की कर्मठता में वृद्धि हो सकती है। जातक अपनी कार्ययोजनाओं को विस्तार देने में बड़ी सफलता प्राप्त करने में सफल हो सकता है। खिलाड़ियों के लिए भी समय अनुकूल है। किसी चुनौती को प्रतिस्पर्धा में विजयश्री मिल सकती है। सेना पुलिस एवं सुरक्षा से जुड़े क्षेत्रों के लोगों के लिए भी समय लगभग अनुकूल रहेगा। जातक के कार्यों को महत्व मिलेगा। जिससे जातक के प्रमोश आदि की पृष्टपूभूमि बन सकती है। जमीन जायजात से जुड़े जातके लिए समय अनुकूल है स्थाई संपत्ति खरीदने का योग बन सकता है। पारिवारिक जीवन में थोड़ा तर्क-वितर्क की स्थिति बन सकती है इसलिए सावधानी बनायें रखें। कार्ययोजनाओं को विस्तार देने के लिए यह सप्ताह कुछ महत्वपूर्ण चुनौतियों के साथ आगे बढ़ने वाला सप्ताह हो सकता है। विरोधी भी सक्रिय रहेगें। जो कि बीच-बीच में चुनौती दे सकते है लेकिन जातक उन विरोधियों को नियंत्रित करने में सफल हो सकता है। न्यायालय से संबंधित कोई बड़ी खुशखबरी जातक को मिल सकती है। हनुमान जी की पूजा से स्थितियाँ अधिक अनुकूल हो सकती है।
धनु (Sagittarius) - (ये,यो,भा,भी,भू,धा,फ,ढ,भे) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का सप्ताह अनुकूल रहेगा। भाग्य भी जातक साथ दे सकता है। यद्यपि सूर्य के प्रभाव के कारण जातक का महत्व बढ़ेगा। जातक की लोकप्रियता में वृद्धि हो सकती है।सरकारी से वा से जुड़े जातकों के लिए समय अनुकूल रहेगा। प्रमोशन आदि का लाभ मिल सकता है। व्यवसाय से जुड़े जातकों के सामने थोड़ी चुनौतियाँ आ सकती है। लेकिन जातक इन चुनौतियों को पूरा करने में सफल हो सकता है। घर परिवार से जुड़ी कई महत्वपूर्ण कार्ययोजनाओं को विस्तार देने जातक को सफलता मिल सकती है। चुनौतीपूर्ण स्थितियों को सामना करते हुए जातक निरन्तर अपने साहस को बनायें रख सकता है यद्यपि प्रतियोगिता के क्षेत्र में अधिक परिश्रम के बाद ही सफलता का योग बन सकता है। ईष्ट मित्रों को अनुकूल बनाने के लिए काफी मानसिक कसरत करनी पड़ सकती है लेकिन अपनी सक्रियता निरन्तर बनायें रखें। कार्य-व्यापार में बी चुनौतियाँ आ सकती है लेकिन जातक यदि उन्हें सही रास्ते पर ले जाने में सफल हो सका तो कई बड़े कार्य संपन्न होने का योग बन सकता है। बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगाने पर लाभपूर्ण स्थितियाँ बन सकती है।
मकर (Capricorn) - (भो,जा,जी,जू,खि,खा,खु,खो,गा,गि) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय लगभग अनुकूल रहेगा। भाग्य जातक का साथ देगा। सुख-सुविधाओं की वृद्धि हो सकती है। अच्छे मकान एवं वाहन का सुख जातक को मिल सकता है। घर में खुशी का वातारण संपन्न हो सकता है। कोई मांगलिक कार्य संपन्न होने का योग बन सकता है। ठेकेदारी से जुड़े जातकों के लिए भी समय अनुकूल है किसी बड़े प्रोजेक्ट पर कार्य करने का अवसर मिल सकता है। मशीनरी सामान एवं मोटर गाड़ी के व्यवसाय से जुड़े जातकों के लिए भी समय अनुकूल है। इन्हें बड़े लाभ का अवसर मिल सकता है। भागदौड़ की स्थितियाँ बढ़ सकती है लेकिन भागदौड़ से जातक स्थितियों को पटरी पर लाने में सफल हो सकता है। विरोधी एवं प्रतिस्पर्धी को चुनौती देकर जातक कोई बड़ा कार्य अपने पक्ष में कर सकता है। बाजार एवं शेयर मार्केट की दृष्टि से समय अनुकूल है। बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगाने पर बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। शनिवार को पीपल के वृक्ष के नीचे दीपक जलाने एवं गरीबों को काला कंबल बांटने से जातक का कोई बड़ा एवं महत्वपूर्ण कार्य सिद्ध हो सकता है।
कुंभ (Aquarius) - (गू,गे,गो,सा,सी,सू,से,सो,द) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय मिलाजुला रहेगा। थोड़ा संघर्षमय स्थितियाँ बन सकती है लेकिन जातक इन संघर्षों के माध्यम से स्थितियों को पटरी पर लाने और उन्हें सही दिशा देने में सफल हो सकता है। भागदौड़ एवं खर्च की अधिकता बढ़ सकती है लेकिन कई चुनौतीपूर्ण कार्यों को पटरी पर लाने में जातक सफल हो सकता है। स्वास्थ्य पर भी ध्यान बनायें ऱखें। घुटने में दर्द एवं मांसपेशियों जैसी परेशानी का सामना जातक को करना पड़ सकता है इसलिए निरन्तर सावधानी बनायें रखें। भवन निर्माण एवं सड़क निर्माण से जुड़े जातकों के लिए समय लगभग अनुकूल रहेगा। कई बड़ी एवं महत्वपूर्ण चुनौतियों के बीच जातक अपने कार्यं को पटरी पर लाने में सफल हो सकता है। घर परिवार की भी स्थिति को भी अनुकूल बनाने में जातक अहम भूमिका निभा सकता है। दूर-दूर की यात्रा का योग बन सकता है जातक यदि अपनी कार्ययोजनाओं को सही दिशा देना चाहे तो अनुकूल अवसर मिल सकता है। निरन्तर सक्रिय बने रहने से जातक के लिए सप्ताह अनुकूल हो सकता है लेकिन आलस एवं कार्यों को नजरअंदाज करने से स्थितियाँ बिगड़ सकती है। इसलिए सावधानी बनायें रखें। विरोधी एवं प्रतिस्पर्धी थोड़ी बहुत चुनौतियाँ दे सकते है लेकिन जातक अपनी सूझ-बूझ से उन चुनौतियों को निपटाने में सफल हो सकता है।
मीन (Pisces) - (दा,दु,थ,झ,दे,दो,चा,चि) : इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय लगभग अनुकूल रहेगा। भाग्य जातक का साथ देगा। कोई बड़ी एवं महत्वपूर्ण कार्ययोजना को विस्तार देने में जातक को सफलता मिल सकती है। विद्यार्थियों के लिए भी समय अनुकूल है पढ़ाई-लिखाई में मन लग सकता है। किसी बड़ी प्रतियोगिता में भाग लेने या सफल होने का योग बन सकता है। अध्यन अध्यापन से जुड़े जातकों के लिए भी समय अनुकूल है। प्रशिक्षण का कार्य करने वाले जातकों के लिए भी अनुकूल अवसर मिल सकता है। जिससे जातक अपनी कार्ययोजनाओं को विस्तार देने में जातक सफल हो सकता है। देश-विदेश की यात्रा का भी प्रबल योग है आयात-निर्यात से जुड़े जातकों के लिए समय अनुकूल है बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगाने पर लाभपूर्ण स्थिति बन सकती है। देश-विदेश की यात्रा का प्रबल योग है। धार्मिक यात्रा पर जाने का योग बन सकता है। किसी बड़े महात्मा के प्रवचन सुनने का भी योग बन सकता है। विष्णु जी की पूजा एवं पीली वस्तुओं का दान करने से जातक की स्थितियाँ अधिक अनुकूल हो सकती है।
Spiritual News inextlive from Spiritual News Desk