पंडित नरेन्‍द्र उपाध्‍याय (ज्योतिर्विद्)। Weekly Horoscope in Hindi 27 February To 12 March 2022: Saptahik Rashifal 2021: मेष (Aries - 21 Mar - 20 Apr): इस सप्ताह आपकी स्थिति ठीक रहेगी. पैतृक सम्पत्ति में इजाफा होगा. कोर्ट-कचहरी के मामलों में विजय मिलने की संभावना है. सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा. सप्ताह के शुरुआत में सितारों की तरह चमकेंगे. आपको जिस चीज की जरूरत होगी, उसकी उपलब्धता हो जाएगी. सप्ताह के मध्य में आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी. धन की आवक बढ़ेगी. जुबान अनियंत्रित हो सकती है. पूंजी का निवेश रोककर रखें. सप्ताह के अंत में आप द्वारा किया गया पराक्रम रंग लाएगा.व्यवसायिक स्थिति में सुधार होगा. सूर्य देव को जल अर्पित करें और हरी वस्तु का दान करें.

वृष (Taurus - 21 Apr - 21 May): इस सप्ताह आपकी स्थिति में सुधार हो रहा है. व्यवसायिक लाभ होगा. स्वास्थ्य पहले से बेहतर रहेगा. पैतृक सम्पत्ति में बढ़ोतरी होगी. सरकारी तंत्र का साथ मिलेगा. आपके आर्थिक मामले सुलझेंगे. सप्ताह के शुरुआत में खर्च की अधिकता के कारण मन चिंतित रहेगा. सिर दर्द व नेत्र पीड़ा से परेशान रहेंगे. सप्ताह के मध्य में सितारों की तरह चमकेंगे. आकर्षण का केन्द्र बने रहेंगे, परन्तु मानसिक चंचलता पर नियंत्रण रखें. सप्ताह के अंत में पुराने संबंधों का ख्याल रखें और जुबान पर नियंत्रण रखें. गणेश जी को प्रणाम करें और हरी वस्तु पास रखें.

मिथुन (Gemini - 22 May - 21 Jun): इस सप्ताह आपकी स्थिति मध्यम बनी रहेगी. अपने प्रेम एवं संतान की स्थिति पर ध्यान दें. शारीरिक एवं मानसिक स्थिति को नजरअंदाज ना करें, अन्यथा नुकसान हो सकता है. सप्ताह के शुरुआत में आर्थिक मामले सुलझेंगे. शुभ समाचार की प्राप्ति होगी. यात्रा से लाभ होगा. सप्ताह के मध्य में चिंताकारी सृष्टी का सृजन होगा, जिससे मन परेशान रहेगा. आप अत्यधिक सोच का शिकार बन सकते हैं. सप्ताह के अंत में शुभ संकेत मिलेंगे, जिससे जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा, जो चाहेंगे वो मिलेगा. काली जी को प्रणाम करें और लाल वस्तु का दान करें.

कर्क (Cancer - 22 Jun - 22 Jul): इस सप्ताह आपकी स्थिति में थोड़ा सुधार जरूर हुआ है, लेकिन अभी भी संभल कर चलने की जरूरत है. जीवनसाथी के साथ संबंध खराब हो सकते हैं. व्यवसाय की स्थिति ठीक रहेगी. सप्ताह के शुरुआत में कोर्ट-कचहरी के मामलों में विजय मिलने की संभावना है. पैतृक संपत्ति में इजाफा होगा. व्यवसायिक लाभ होगा. सप्ताह के मध्य में आर्थिक मामले सुलझेंगे. अच्छे समाचार की प्राप्ति होगी. यात्रा से लाभ होगा. सप्ताह के अंत में चिंताकारी सृष्टी का संचार होगा. मानसिक परेशानी बनी रहेगी. बजरंग बली को प्रणाम करें और शनि तत्व का दान करें.

सिंह (Leo - 23 Jul - 22 Aug): इस सप्ताह आपकी स्थिति ठीक चल रही है. सरकारी तंत्र से लाभ मिलेगा. नए व्यवसाय की शुरुआत संभव है. पिता का सहयोग मिलता रहेगा. रोजी रोजगार में आप तरक्की करेंगे. सप्ताह के शुरुआत में भाग्यवर्धक दिनों का निर्माण होगा. यात्रा से लाभ होगा. सप्ताह के मध्य में व्यवसायिक लाभ होगा. पैतृक सम्पत्ति में बढ़ोतरी होगी. कोर्ट कचहरी के मामलों में विजय मिलने की संभावना है. सप्ताह के अन्त में आर्थिक मामले सुलझेंगे. शुभ समाचार की प्राप्ति होगी. विष्णु जी को प्रणाम करें और पीली वस्तु को पास रखें.

कन्या (Virgo - 23 Aug - 23 Sep): इस सप्ताह आपकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं रहेगी. कई बातें दिमाग में चलती रहेंगी, जिससे आप उलझन महसूस करेंगे. विद्यार्थियों के लिए अच्छा समय है. नव प्रेम का आगमन होगा. सप्ताह के शुरुआत में चोट-चपेट लग सकती है या आप किसी परेशानी में पड़ सकते हैं. थोड़ा संभलकर रहें. सप्ताह के मध्य में रोजी-रोजगार में आप तरक्की करेंगे.यात्रा से लाभ होगा. सप्ताह के अंत में व्यवसायिक सफलता मिलेगी. कोर्ट-कचहरी के मामलों में विजय मिलने की संभावना है. बजरंग बली को प्रणाम करें. लाल वस्तु का दान करें.

तुला (Libra - 24 Sep - 23 Oct): इस सप्ताह आपका घरेलू जीवन नरम-गरम बना रहेगा. भूमि, भवन और वाहन की खरीदारी संभव है. मां के स्वास्थ्य पर ध्यान दें. सप्ताह के शुरुआत में आपको अपने जीवनसाथी का सानिध्य मिलेगा. रोजी रोजगार में आप तरक्की करेंगे. विद्यार्थियों के लिए अच्छा समय है. सप्ताह के मध्य में आपको चोट-चपेट लग सकती है या किसी परेशानी में पड़ सकते हैं. किसी तरह का जोखिम ना लें अन्यथा नुकसान हो सकता है. सप्ताह के अंत में बाधाओं के बावजूद आपका काम चल पड़ेगा. काली जी को प्रणाम करें और लाल वस्तु का दान करें.

वृश्चिक (Scorpio - 24 Oct - 22 Nov): इस सप्ताह आप पराक्रमी बने रहेंगे. व्यवसायिक सफलता मिलेगी. नाक-कान गले की परेशानी संभव है, थोड़ा ध्यान दें. अपनों की सेहत का ख्याल रखें. ऊर्जा का स्तर बढ़ा रहेगा. सप्ताह के शुरुआत में शत्रु परेशान करने की कोशिश करेंगे.बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा. सप्ताह के मध्य में जीवनसाथी का सानिध्य मिलेगा. प्रेम एवं संतान का साथ मिलेगा. सप्ताह के अंत में चोट चपेट लग सकती है या किसी परेशानी में पड़ सकते हैं. वाहन चलाते समय सावधानी बरतें. गणेश जी को हरी दूब अर्पित करें और हरी वस्तु का दान करें.

धनु (Sagittarius - 23 Nov - 21 Dec): इस सप्ताह आपकी स्थिति अच्छी चल रही है. स्वास्थ्य में सुधार होगा. प्रेम एवं संतान का साथ मिलेगा. समाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी. जमीन जायदाद में बढ़ोतरी होगी. सप्ताह के शुरुआत में भावुकता में बहकर कोई निर्णय ना लें, अन्यथा नुकसान संभव है. संतान की सेहत पर ध्यान दें और प्रेम में कलह से बचें. सप्ताह के मध्य में शत्रु परेशान करने की कोशिश करेंगे, लेकिन आपका कुछ बिगाड़ नहीं पाएंगे. सप्ताह के अंत में आप रंगीन बने रहेंगे. रोजी-रोजगार में आप तरक्की करेंगे. जीवनसाथी का सानिध्य मिलेगा. बजरंग बली को प्रणाम करें और हरी वस्तु का दान करें.

मकर (Capricorn - 22 Dec - 20 Jan): इस सप्ताह आपकी स्थिति में सुधार हो गया है. जिससे आप जो चाहेंगे वो मिलेगा.संतान एवं प्रेम का साथ मिलेगा. जीवनसाथी का सानिध्य मिलेगा. रोजी-रोजगार में आप तरक्की करेंगे. सप्ताह के शुरुआत में भूमि, भवन और वाहन की खरीदारी संभव है. भौतिक सुख-सम्पदा में वृद्धि होगी, परन्तु गृह कलह से बचें. सप्ताह के मध्य में भावनाओं में बहकर कोई निर्णय ना लें. महत्वपूर्ण निर्णय रोक कर रखें. सप्ताह के अंत में बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा. काली जी को प्रणाम करें और लाल वस्तु का दान करें.

कुंभ (Aquarius - 21 Jan - 19 Feb): इस सप्ताह आपका रौब और रुआब बना रहेगा. स्वभाव में जितनी सौम्यता होगी, उतनी ही उग्रता होगी. सप्ताह की शुरुआत में घोर पराक्रमी बने रहेंगे. आप द्वारा किया गया पराक्रम आपको सफलता की तरफ ले जाएगा. सप्ताह के मध्य में भौतिक सुख सम्पदा में वृद्धि होगी. भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी संभव है, लेकिन गृह कलह से बचें. सप्ताह के अंत में भावुकता पर नियंत्रण रखें. आपकी निर्णय लेने की क्षमता में सुधार होगा. संतान की सेहत पर ध्यान दें. प्रेम में कलह सम्भव है. गणेश जी को प्रणाम करें और हरी वस्तु को पास रखें.

मीन (Pisces - 20 Feb - 20 Mar): इस सप्ताह आपके पास कई मार्ग से पैसे आएंगे. सरकारी तंत्र से लाभ होगा. शत्रु भी मित्रवत व्यवहार करेंगे. अपनों का साथ मिलेगा. स्वास्थ्य पर ध्यान दें. सप्ताह के शुरुआत में निवेश रोककर रखें. रुपए पैसे की आवक बढ़ेगी. कुटुम्बों में वृद्धि होगी. सप्ताह के मध्य में अगर नए व्यवसाय की शुरुआत करना चाहते हैं, तो कर सकते हैं. सरकारी तंत्र से उलझने का प्रयास ना करें. सप्ताह के अंत में कलह से बचें. भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी संभव है. भौतिक सुख-सम्पदा में वृद्धि होगी. शिव जी को प्रणाम करें और हरी वस्तु का दान करें.

Spiritual News inextlive from Spiritual News Desk