डॉ. त्रिलोकीनाथ (ज्योतिर्विद्)। Weekly Horoscope in Hindi 30 October to 05 November 2022: Saptahik Rashifal 2022: मेष - इस सप्ताह इस राशि वालों का समय मिलाजुला रहेगा। जहाँ एक तरफ सूर्य की उच्च दृष्टि के कारण जातक क मन उत्साहित रहेगा। जातक कुछ बड़े एवं महत्वपूर्ण कार्य पूरा करने का प्रयास करेगा। वहीं दूसरी तरफ राहु केतु शुक्र की दृष्टि के कारण कार्यों में व्यवधान एवं कभी-कभी आलस्य जैसी परिस्थितियाँ भी बन सकती है लेकिन जातक अपनी सूझ-बूझ एवं परिश्रम से स्थितियों को पटरी पर लाने में सफल हो सकता है। भागदौड़ की अधिकता हो सकती है। कई लम्बित या पुराने कार्य जो कि अधूरे है उन्हें पूरा करने का योग भी बन सकता है। नौकरी पेशा वालों के लिए समय मिलाजुला रहेगा। परिश्रम एवं बड़े अधिकारियों से मिलने जुलने से जातक का अच्छे स्थान पर हस्तानान्तरण या प्रमोशन जैसे लाभ की स्थितियाँ बन सकती है। व्यवसायिक दृष्टि से भी सप्ताह लगभग अनुकूल रहेगा। कई महत्वपूर्ण स्थितियाँ पटरी पर आ सकती है। बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगाने पर बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। अपाहिजों को काली वस्तुओं का दान करने से स्थितियाँ अधिक अनुकूल होगीं।

वृष – इस सप्ताह इस राशि वालों का समय अनुकूल रहेगा। सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी। कई बड़ी एवं महत्वपूर्ण कार्योयोजनाओं को विस्तार देने में जातक सफल हो सकता है। अच्छे मकान एवं वाहन का सुख जातक को मिल सकता है। प्रेम संबंधों में भी प्रगाढ़ता आयेगी। किसी से दोस्ती यारी बढ़ सकती है। घूमने-फिरने का अवसर मिल सकता है। देश-विदेश की यात्रा का भी योग है। ईष्ट मित्रों का भी सहयोग मिल सकता है। जातक यदि कोई नया कार्य प्रारम्भ करना चाहे तो यह समय जातक के लिए अनुकूल रहेगा। विद्यार्थियों के लिए भी समय अनुकूल है पढ़ाई-लिखाई में मन लगेगा। कई बड़ी एवं महत्वपूर्ण कार्य-योजनाओं को जातक नई दिशा दे सकता है। किसी देवी की पूजा या दुर्गा चालीसा का पाठ करने पर स्थितियाँ अधिक अनुकूल होगीं।

मिथुन - इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहेगा। अनावश्यक तर्क-वितर्क एवं वाद-विवाद से बचें। नहीं तो छोटी-छोटी बातों को लेकर झगड़े फसाद की स्थिति बन सकती है। विरोधी एवं प्रतिस्पर्धी सक्रिय बने रहेगें। इसलिए सावधानी बनायें रखें। जातक के जीवन में हर तरफ से चुनौतियाँ खड़ी हो सकती है।इसलिए सावधानी से कार्य करें। अभी कुछ दिनों तक कोई नया कार्य प्रारम्भ न करें तो जातक के लिए अनुकूल रहेगा। खिलाड़ियों के लिए भी समय अनुकूल नहीं रहेगा। अधिक परिश्रम एवं कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद भी विजय न मिलने से जातक के मन में निराशा का भाव जागृत हो सकता है। व्यवसायिक दृष्टि से भी सप्ताह अनुकूल नहीं है। इसलिए बाजार एवं शेयर मार्केट मे पैसा लगाने से बचें। जातक को निरन्तर क्रियाशील बने रहना होगा। चुनौतियाँ विकराल रुप लेकर खड़ी रहेगी। न्यायालय संबंधित मामलों में भी अच्छी प्रगति न होने से मन निराश हो सकता है। हनुमान जी के दर्शन से स्थितियाँ थोड़ी पटरी पर आ सकती है।

कर्क - इस सप्ताह जातकों का समय मिलाजुला रहेगा। सप्ताह के प्रारम्भ में स्थितियाँ अनुकूल रहेगी। जातक के कई कार्य पटरी पर आ सकते है। जातक प्रारम्भ में जो भी योजना बनायेगा उसमें आशाजनक उन्नति की स्थितियाँ बन सकती है लेकिन सप्ताह के मध्य आते-आते कई तरह की चुनौतियाँ खड़ी हो सकती है। जिससे जातक दबाव महसूस कर सकता है। इन चुनौतियों के बीच अनेक तरह की परेशानी और विरोधियों के सक्रिय रहने से जातक तनाव महसूस कर सकता है। स्वास्थ्य संबंधित परेशानियों का भी योग बन सकता है। सप्ताह का अन्त आते-आते चुनौतियाँ कम होने लगेगीं। जातक के कई कार्य पटरी पर आने लगेगें। जिससे जातक राहत महसूस कर सकता है। घर परिवार की चुनौतियों को भी पटरी पर लाने में जातक को सफलता मिल सकती है। प्रेम संबंधों में भी प्रगाढ़ता आयेगी लेकिन बीच-बीच-बीच में उतार-चढ़ाव की स्थितियाँ बन सकती है। सप्ताह का अन्त अनुकूल होने से जातक राहत महसूस कर सकता है। व्यवसायिक दृष्टि से भी सप्ताह लगभग अनुकूल रहेगा। इसलिए सोच-समझकर बाजार में पैसा लगाने पर स्थितियाँ अनुकूल हो सकती है। शिव जी का दर्शन करने से स्थितियाँ अनुकूल रहेगी।

सिंह - इस सप्ताह इस राशि वालों का समय का चुनौतीपूर्ण रहेगा। सूर्य इस समय नीच राशि से गुजर रहा है इसलिए इस राशि वालें जातकों के सामने कई बड़ी एवं महत्वपूर्म चुनौतियाँ दबाव बना सकती है। इसलिए सावधानी बनायें रखें। छोटी-छोटी बातों पर तर्क-वितर्क एवं लड़ाई-झगड़े की स्थिति बन सकती है। इसलिए जातक को सूझ-बूझ से कार्य करना होगा। किसी भी जोखिम से बचना होगा। तभी स्थितियाँ पटरी पर आ सकती है। व्यवसायिक दृष्टि से भी सप्ताह अनुकूल नहीं है इसलिए सोच-समझकर ही बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगायें नहीं तो बड़ी परेशानी का योग बन सकता है। यदि दबाव अधिक महसूस हो तो रविवार को लाल वस्तुओं का दान करने से राहत महसूस हो सकती है।

कन्या - इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय लगभग अनुकूल रहेगा। भागदौड़ का सकारात्मक परिणाम मिल सकता है। ईष्ट मित्रों का सहयोग मिल सकता है। कई बड़ी एवं महत्वपूर्ण चुनौतियों को पटरी पर लाने में जातक सफल हो सकता है। घर परिवार की स्थितियाँ अधिक अनुकूल रहेगीं। घर परिवार में कोई मांगलिक कार्य हो सकता है। व्यवसायिक दृष्टि से भी सप्ताह बहुत अनुकूल है। इसलिए बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगाने पर बड़े लाभ का योग बन सकताहै। कुछ बड़ी एवं महत्वपूर्ण चुनौतियों को हल करने में जातक सफल हो सकता है। विद्यार्थियों के लिए भी समय अनुकूल है पढ़ाई-लिखाई में मन लग सकता है। किसी प्रतियोगी परीक्षा में सफल होने का भी योग बन सकता है। गणेश जी की पूजा से स्थितियाँ अधिक अनुकूल हो सकती है।

तुला - इस सप्ताह इस राशि वालों का समय मिलजुला रहेगा। जहाँ एक तरफ शुक्र एवं बुध के कारण स्थितियाँ अनुकूल रहेगी। कई बड़े एवं महत्वपूर्ण कार्यों को जातक पटरी पर लाने में सफल हो सकता है। वहीं दूसरी तरफ सूर्य के नीच उपस्थिति के कारण विरोधी बी सक्रिय हो सकते है जो कि बीच-बीच में चुनौतियाँ खड़ी कर सकते है। जिससे जातक तनाव महसूस कर सकता है। छोटी-छोटी बातों को लेकर तर्क-वितर्क या लड़ाई-झगड़े की स्थिति बन सकती है। इसलिए सावधानी से कार्य करें। व्यवसायिक दृष्टि से भी सप्ताह मिलाजुला रहेगा। जातक यदि सोच-समझकर बाजार में पैसा लगायेगा तो बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। इस सप्ताह जातक को अच्छे बुरे दोनों की स्थितियाँ बनती रहेगीं। यदि जातक निगरानी से कार्य करेगा। जिसमें चुनौतियाँ कम हो उन कार्यों को करने पर जातक बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। लेकिन जातक को जिन कार्यों के विषय में जानकारी न हो और चुनौतीपूर्ण कार्य हो तो उस कार्य को करने से बचें नहीं तो बड़ी परेशानी में जातक उलझ सकता है। किसी देवी की पूजा करने से स्थितियाँ अनुकूल है।

वृश्चिक - इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहेगा। मंगल की स्थिति दबावपूर्ण होने के कारण जातक के कार्यों में चुनौती खड़ी हो सकती है। जिससे जातक तनाव में आ सकता है लेकिन सूझ-बूझ से कार्य करने पर चुनौतियाँ थोड़ी कम हो सकती है। इस सप्ताह सेना पुलिस एवं सुरक्षा से जुड़े संबंधित कार्यों से जुड़े लोगों के लिए थोड़ी परेशानियाँ रहेगीं। बड़े अधिकारियों से तालमेल न बैठने से जातक को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है इसलिए सावधानी से कार्य करना पड़ सकता है। खिलाड़ियों के लिए भी चुनौतीपूर्ण स्थितियाँ रहेगीं। छोटी-छोटी बातों को लेकर तनावपूर्ण स्थितियाँ बन सकती है। इस सप्ताह जातक यदि सूझ-बूझ से कार्य करेगा तो चुनौतियाँ थोड़ी कम हो सकती है लेकिन खेल-कूद के मामलों में कोई बड़ी सफलता न मिलने से जातक का मन निराश हो सकता है। इसलिए सावधानी बनायें रखें। हनुमान जी का दर्शन करने से चुनौतियाँ थोड़ी कम हो सकती है।

धनु - इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय लगभग अनुकूल रहेगा। भागदौड़ का सकारात्मक परिणाम मिल सकता है यद्यपि अभी गुरु वक्री है इसलिए जातक को बड़ा लाभ प्राप्त करने में काफी परिश्रम करना पड़ सकता है। मंगल की दृष्टि के कारण जातक का उत्साह बना रहेगा। जातक के कुछ बड़े एवं महत्वपूर्ण कार्य करने की दिशा में जातक लालायित हो सकता है। अपनी कार्ययोजनाओं कों नये ढंग से विस्तार देने का प्रयास कर सकता है उसमें बहुत कुछ सफलता मिल सकती है। विद्यार्थियों के लिए भी समय मिलाजुला रहेगा लेकिन बीच-बीच में छोटी बड़ी सफलता मिलने से जातक का मन उत्साहित हो सकता है। व्यवसायि दृष्टि से भी जातक का समय लगभग अनुकूल है इसलिए बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगाने पर जातक को बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। विष्णु जी की पूजा से स्थितियाँ अधिक अनुकूल हो सकती है।

मकर - इस सप्ताह इस राशि के जातकों का का समय अनुकूल रहेगा। भागदौड़ का सकारात्मक परिणाम मिल सकता है। देश-विदेश की यात्रा का प्रबल योग बन सकता है। निर्माण कार्यों से जुड़े जातकों के लिए समय बहुत अनुकूल है। बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। खिलाडियों के लिए भी समय अनुकूल रहेगा। कोई बड़ी एवं महत्वपूर्ण प्रतिस्पर्धा में विजय मिल सकती है जिससे जातक की साख बढ़ सकती है। मशीनरी समान का व्यवसाय करने वाले जातकों का समय अनुकूल रहेगा। बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। ईष्ट मित्रों का सहयोग मिल सकता है। जातक यदि कोई योजना बनायें या कोई नया प्रोजेक्ट शुरु करना चाहे तो यह सप्ताह बहुत अनुकूल है। व्यवसायिक दृष्टि से भी सप्ताह अनुकूल होने के कारण जातक यदि बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगायेगा तो बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है।

कुंभ - इस सप्ताह इस राशि वालों का समय मिलाजुला रहेगा। यद्यपि शनि के मार्गी होने से जातक कई बड़े एवं महत्वपूर्ण कार्यों को पटरी पर लाने में सफल हो सकता है। कई बड़ी कार्ययोजनाओं को नई दिशा देने का जातक प्रयास कर सकता है। बीच-बीच में चुनौतियाँ आ सकती है। लेकिन जातक अपनी सूझ-बूझ से उन चुनौतियों को पूरा करने में सफल हो सकता है। योजनाबद्ध तरीके से कार्ययोजनाओं को विस्तार देने पर जातक को बड़ी सफलता मिल सकती है लेकिन थोड़ी-सी असावधानी एवं लापरवाही होने से बने बनायें कार्य बिगड़ सकते है। इसलिए हर चुनौतियों से निपटने के लिए जातक को सक्रिय बने रहना होगा। व्यवसायिक दृष्टि से भी सप्ताह मिलाजुला रहेगा। सोच-समझकर बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगाने पर जातक के लिए बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। शनिवार को पीपल के वृक्ष के नीचे दीपक जलाने से स्थितियाँ अधिक अनुकूल हो सकती है।

मीन - इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय लगभग अनुकूल रहेगा। यद्यपि इस सप्ताह जातक के कई बड़े एवं महत्वपूर्ण कार्य पटरी पर आ सकते है लेकिन सावधानी बनायें रखनी होगी। गुरु के वक्री होने के कारण जातक के हर कार्यों में थोड़ी चुनौतियाँ आ सकती है लेकिन परिस्थितियाँ अनुकूल है इसलिए जातक यदि सोच-समझकर बाजार उन कार्यों को करेगा तो उन चुनौतियों को पटरी पर लाने में सफल हो सकता है। घर परिवार की जिम्मेदारियाँ बढ़ सकती है लेकिन उन जिम्मदारियों को पटरी पर लाने में जातक सफल हो सकता है। विद्यार्थियों के लिए भी समय लगभग अनुकूल है थोड़ी चुनौतियाँ आ सकती है लेकिन जातक अपनी सूझ-बूझ से उन चुनौतियों से निपटने में सफल हो सकता है। कार्य योजनाओं को विस्तार देने का यह सप्ताह अनुकूल हो सकता है। व्यवसायिक दृष्टि से भी सप्ताह लगभग अनुकूल है सोच-समझकर बाजार में पैसा लगाने पर बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है।

Spiritual News inextlive from Spiritual News Desk