पंडित नरेन्द्र उपाध्याय (ज्योतिर्विद्)। Weekly Horoscope in Hindi 22 January to 28 January 2023: Saptahik Rashifal 2023: मेष (Aries - 21 Mar - 20 Apr): इस सप्ताह आपकी स्थिति में सुधार हो रहा है. आपकी मानसिक स्थिति भी अच्छी रहेगी. साथ ही साथ प्रेम एवं संतान का साथ होगा. विद्यार्थियों के लिए ये उत्तम समय रहेगा. किसी कॉम्पटीशन की तैयारी कर रहे हों, तो आपकी थोड़ी सी मेहनत आपको सफलता की राह पर तेजी के साथ आगे ले जाएगी. व्यवसायिक सफलता का योग बनेगा. स्वास्थ्य पर थोड़ा ध्यान देने की आवश्यकता है. सरकारी तंत्र से आपको लाभ मिलेगा. सप्ताह के शुरुआत में नए व्यवसाय की शुरुआत को अभी रोक कर रखें. सीने में विकार सम्भव है. सप्ताह के मध्य में आय के नवीन मार्ग प्रशस्त होंगे. रुका हुआ धन आपको वापस मिलेगा. सप्ताह के अन्त में खर्च की अधिकता के कारण मन परेशान भी रहेगा. आप अत्यधिक सोच का शिकार होंगे. सूर्य देव को जल अर्पित करें और ताम्बे की वस्तु को पास रखें.
वृष (Taurus - 21 Apr - 21 May): आज के दिन आपकी स्थिति नरम-गरम बनी रहेगी. आपका रक्तचाप अनियंत्रित रहेगा. इसे कंट्रोल में रखने की जरूरत है. आपका रौब और रुआब बढ़ा रहेगा. राजनीतिक लाभ मिलेगा. इसी के साथ यश में भी वृद्घि होगी. प्रेम एवं संतान की स्थिति काफी अच्छी रहेगी. व्यापार ठीक रहेगा. सप्ताह के शुरुआत में आपको चोट-चपेट लग सकती है या आप किसी परेशानी में पड़ सकते हैं. रोजी-रोजगार में आप तरक्की करेंगे. सप्ताह के मध्य में आप व्यवसाय में तरक्की करेंगे. कोर्ट-कचहरी के मामलों में विजय की सम्भावना है. सप्ताह के अन्त में शुभ समाचार की प्राप्ति होगी. इससे मन में खुशी बनी रहेगी. आपकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी, परन्तु खर्च की अधिकता से मन को परेशानी होगी, लेकिन इसे खुद के मस्तिष्क पर हावी करने की जरूरत नहीं है. गणेश जी को प्रणाम करें और पीली वस्तु का दान करें.
मिथुन (Gemini - 22 May - 21 Jun): इस सप्ताह आपकी स्थिति में सुधार हो रहा है, परन्तु शासन सत्ता पक्ष से कुछ परेशानियां सामने आ सकती हैं. पिता के स्वास्थ्य पर भी ध्यान दें. प्रेम एवं संतान का भरपूर साथ होगा. पर आपका स्वास्थ्य प्रभावित रहेगा. पेट संबंधी समस्याएं हो सकती हैं. सप्ताह के शुरुआत में आपको चोट-चपेट लग सकती है या आप किसी परेशानी में पड़ सकते हैं. खासतौर पर वाहन चलाते समय विशेष सावधानी बरतें. सप्ताह के मध्य में परिस्थितियां आपके अनुकूल हो जाएंगी. यात्रा के योग बनेंगे. साथ ही साथ इस यात्रा से आपको लाभ होगा. आप धार्मिक भी बने रहेंगे. सप्ताह के अन्त में व्यवसाय में सुधार होगा. सरकारी तंत्र से आपको लाभ मिलेगा. कोर्ट-कचहरी के मामलों में विजय की सम्भावना है. बस सकारात्मक सोच को अपनाएं. भगवान शनि देव को प्रणाम करें और हरी वस्तु को अपने पास रखें.
कर्क (Cancer - 22 Jun - 22 Jul): इस सप्ताह आपकी स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है. प्रेम एवं संतान का साथ होगा. व्यापार की स्थिति भी अच्छी रहेगी. शुभता में वृद्धि होगी. इसी शुभता के साथ घर-परिवार में किसी शुभ कार्य की भी शुरुआत होगी. साथ ही साथ स्वास्थ्य में भी सुधार होगा. सप्ताह के शुरुआत में शत्रुओं पर आप भारी पड़ेंगे. लंबे समय से रुका हुआ कोई कार्य अचानक चल पड़ेगा. आपकी व्यवसायिक स्थिति सुदृढ़ होगी. सप्ताह के मध्य में आपको जीवनसाथी का सानिध्य मिलेगा. रोजी-रोजगार में आप तरक्की करेंगे. धन की आवक बढ़ेगी. पर धन खर्च की अधिकता से बचें. आप धार्मिक भी बने रहेंगे. यात्रा से आपको लाभ होगा. सप्ताह के अन्त में आपको चोट-चपेट लग सकती है या आप किसी परेशानी में भी पड़ सकते हैं. थोड़ा बचकर इस वक्त को पार करें. बजरंग बली को प्रणाम करें और नीली वस्तु का दान करें.
सिंह (Leo - 23 Jul - 22 Aug): इस सप्ताह आपका समय मध्यम चल रहा है. आपके स्वास्थ्य में सुधार होगा. प्रेम एवं संतान का साथ होगा, परन्तु कुछ परेशानियां बनी रहेंगी. व्यवसाय की स्थिति अच्छी रहेगी. पर इसके बावजूद थोड़ा ध्यान देने की आवश्यकता है. सप्ताह के शुरुआत में भावनाओं में बहकर कोई भी निर्णय ना लें. अन्यथा कोई बड़ा नुकसान सम्भव है. संतान की सेहत पर ध्यान दें. शत्रुओं पर आपका दबदबा बना रहेगा. सप्ताह का मध्य मौज मस्ती भरा रहेगा. जीवनसाथी का आपको सानिध्य मिलेगा. रोजी-रोजगार में आप तरक्की करेंगे. सप्ताह के अन्त में आपको चोट-चपेट लग सकती है या आप किसी बड़ी परेशानी में पड़ सकते हैं. इन बातों को ध्यान में रखकर थोड़ा बचकर समय को पार करें. भगवान सूर्य देव को जल अर्पित करें और किसी भी पीली वस्तु को अपने पास रखें.
कन्या (Virgo - 23 Aug - 23 Sep): इस सप्ताह आपकी स्थिति नरम-गरम बनी रहेगी. स्वास्थ्य मध्यम रहेगा, जिसे लेकर आपको विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. संतान एवं प्रेम की स्थिति में सुधार होगा. व्यापार भी ठीक रहेगा. सप्ताह के शुरुआत में अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखें. महत्वपूर्ण निर्णयों को अभी रोककर रखें. प्रेम में कलह से बचें और संतान की सेहत पर थोड़ा ध्यान दें. सप्ताह के मध्य में शत्रु आपको परेशान करने की कोशिश करेंगे, परन्तु उनकी एक नहीं चलेगी. बुजुर्गों का आशीर्वाद आपको मिलेगा. सप्ताह के अन्त में जीवनसाथी का सानिध्य मिलेगा. रुका हुआ कोई कार्य तेजी के साथ चल पड़ेगा. किसी नए व्यापार की शुरुआत भी सम्भव है. पर उस व्यापार को शुरू करने से पहले एक्सपट्र्स की राय जरूर ले लें. मां काली को प्रणाम करें और किसी भी हरी वस्तु को अपने पास रखें. इससे आपमें सकारात्मकता का संचार होगा.
तुला (Libra - 24 Sep - 23 Oct): इस सप्ताह आपकी स्थिति अच्छी रहेगी. स्वास्थ्य में सुधार होगा, परन्तु उदर रोग से आप परेशान रहेंगे. शत्रु आपको परेशान करने की कोशिश करेंगे. पर आपके थोड़े से ही प्रयास से वे अपनी कोशिश में असफल हो जाएंगे. प्रेम एवं संतान का साथ होगा. व्यवसायिक दृष्टिकोण से यह आपके लिए शुभ समय रहेगा. सप्ताह के शुरुआत में आपकी भौतिक सुख सम्पदा में वृद्धि होगी, परन्तु गृह कलह के भी संकेत हैं. सप्ताह के मध्य में आप भावुक बने रहेंगे. किसी तरह का कोई महत्वपूर्ण निर्णय अभी ना लें. संतान की सेहत पर थोड़ा ज्यादा ध्यान दें. सप्ताह के अन्त में विरोधियों पर आप भारी पड़ेंगे. लंबे समय से चली आ रही आपकी परेशानियां दूर होंगी. रुका हुआ कोई कार्य चल पड़ेगा. भगवान शनि देव को प्रणाम करें और किसी भी पीली वस्तु का दान जरूर करें.
वृश्चिक (Scorpio - 24 Oct - 22 Nov): इस सप्ताह आपकी स्थिति अच्छी चल रही है. प्रेम एवं संतान का आपको भरपूर साथ मिलेगा. स्वास्थ्य में सुधार होगा. शासन सत्ता पक्ष का आपको सहयोग मिलेगा. व्यवसायिक दृष्टिकोण से यह आपके लिए शुभ समय रहेगा. सप्ताह के शुरुआत में आप घोर पराक्रमी बने रहेंगे. आपके द्वारा किया गया पराक्रम आपको सफलता दिलाएगा. सप्ताह के मध्य में आपके भौतिक सुख सम्पदा में वृद्धि होगी, परन्तु गृह कलह से बचें. इससे आपको नुकसान हो सकता है. किसी भी मामले में बात को बेवजह बढऩे न दें. सप्ताह के अन्त में रुका हुआ कोई कार्य अचानक चल पड़ेगा. संतान पक्ष से अच्छे समाचार की प्राप्ति होगी. विद्यार्थियों के लिए यह अच्छा समय रहेगा. आपकी मेहनत का आपको सकारात्मक परिणाम मिलेगा. हनुमान चालीसा का पाठ करें और किसी काली वस्तु का दान करें. इससे आपको सकारात्मक परिणाम मिलेंगे.
धनु (Sagittarius - 23 Nov - 21 Dec): इस सप्ताह आपकी स्थिति अच्छी रहेगी. घर में उत्सव सा माहौल बना रहेगा. कोई पारिवारिक कार्यक्रम भी हो सकता है. आपका स्वास्थ्य पहले से बेहतर रहेगा. पेट संबंधी जो भी परेशानी थी, वह अब खत्म होने के कगार पर होगी. कुछ परेशानियां आएंगी, परन्तु अपने परिश्रम से आप तरक्की करते जाएंगे. प्रेम एवं संतान का आपको साथ मिलेगा. सप्ताह के शुरुआत में धन की आवक बढ़ेगी, परन्तु पूंजी का निवेश अभी रोक कर रखें. सप्ताह के मध्य में अपनों के सहयोग से आप व्यवसाय में तरक्की करेंगे. रुका हुआ धन आपको वापस मिलेगा और साथ ही साथ आय के नवीन श्रोत भी बनेंगे. सप्ताह के अन्त में शुभ संस्कार सम्भव हैं. मां के स्वास्थ्य में सुधार होगा. भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी सम्भव है. पर इसे लेकर भी विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. भगवान भोलेनाथ को प्रणाम करें और लाल वस्तु को अपने पास रखें.
मकर (Capricorn - 22 Dec - 20 Jan): इस सप्ताह आपकी स्थिति काफी अच्छी रहेगी. व्यवसायिक सफलता के योग बनेंगे. आपमें सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा. इसी के साथ आपका स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा. प्रेम एवं संतान का आपको भरपूर सहयोग मिलेगा. सप्ताह के शुरुआत में आप आकर्षण का केन्द्र बने रहेंगे. इसी के साथ एक और अच्छी चीज आपके साथ होगी और वो ये कि जिस चीज की जरूरत आपको होगी, उसकी उपलब्धता भी होगी. समाज में आप सराहे जाएंगे. सप्ताह के मध्य में आप शब्द साधक बने रहेंगे. कुटुम्बों में वृद्धि होगी. धन की आवक बढ़ेगी. अभी निवेश को रोक कर रखें. सप्ताह के अन्त में नए व्यवसाय की शुरुआत होगी. लंबे समय से रुका हुआ कोई कार्य चल पड़ेगा और उसके साथ आगे के कार्यों के लिए आपके सामने ढेरों नए रास्ते खुलेंगे. भगवान शनि देव को प्रणाम करें और किसी पीली वस्तु का दान करें.
कुंभ (Aquarius - 21 Jan - 19 Feb): इस सप्ताह आपके अन्दर एक अलग सी ताकत आ गई है. इस ताकत के बल पर आप कई अच्छे कार्यों की शुरुआत भी कर सकते हैं. आपके स्वास्थ्य में सुधार होगा. प्रेम एवं संतान का साथ भी होगा. व्यापार अच्छा रहेगा, परन्तु सरकारी तंत्र से किसी भी तरह का पंगा ना लें. सप्ताह के शुरुआत में खर्च की अधिकता होगी. सिर दर्द व नेत्र पीड़ा से आप परेशान रहेंगे. इसके साथ ही आप अत्यधिक सोच का भी शिकार होंगे. सप्ताह के मध्य में आप सितारों की तरह चमकेंगे, जिस चीज की जरूरत आपको होगी, उसकी उपलब्धता भी होगी. किसी नए व शुभ समाचार की प्राप्ति हो सकती है. सप्ताह के अन्त में धन की आवक बढ़ेगी. रोजी-रोजगार में आप तरक्की करेंगे. शब्द साधक बने रहेंगे. किसी पुराने मित्र से भी मुलाकात संभव है. बजरंग बाण का पाठ करें और किसी भी पीली वस्तु का जरूरतमंदों के बीच दान करें.
मीन (Pisces - 20 Feb - 20 Mar): इस सप्ताह आपकी स्थिति काफी अच्छी रहेगी. स्वास्थ्य पहले से बेहतर रहेगा. भाग्य आपका साथ देगा, पर इसके लिए आपको भी थोड़ा ज्यादा परिश्रम करना होगा. आप ओजस्वी तेजस्वी बने रहेंगे. व्यवसाय में शुभता बनी रहेगी. प्रेम एवं संतान का साथ होगा. सप्ताह के शुरुआत में आपका रुका हुआ धन आपको वापस मिलेगा. आय के नवीन श्रोत बनेंगे. किसी शुभ समाचार की प्राप्ति होगी. सप्ताह के मध्य में खर्च की अधिकता के कारण आपका मन परेशान रहेगा. पर इसे नियंत्रण में लाना आपके ही हाथ में होगा. आप अत्यधिक सोच का भी शिकार हो सकते हैं. सप्ताह के अन्त में आप आकर्षण का केन्द्र बने रहेंगे. प्रेमी प्रेमिका की मुलाकात होगी. संतान पक्ष से शुभ समाचार की प्राप्ति होगी. भगवान सूर्य देव को जल अर्पित करें और किसी काली वस्तु का दान करें. इससे आप जीवन में शांति का एहसास करेंगे.
Spiritual News inextlive from Spiritual News Desk