पंडित नरेन्द्र उपाध्याय (ज्योतिर्विद्)। Weekly Horoscope in Hindi 1 May to 7 May 2022: Saptahik Rashifal 2021: मेष (Aries - 21 Mar - 20 Apr): इस सप्ताह आपकी स्थिति थोड़ी मध्यम बनी रहेगी. आपका स्वास्थ्य नरम-गरम बना रहेगा. जीवनसाथी का पूरा साथ नहीं मिल रहा है, लेकिन व्यवसायिक स्थिति अच्छी रहेगी. आपकी आय के नवीन मार्ग बनेंगे. सप्ताह की शुरुआत में शुभ कार्यों में खर्च की अधिकता होगी, जिससे मन परेशान रहेगा. सप्ताह के मध्य में धन का आवक बढ़ेगा. रोजी रोजगार में तरक्की करेंगे, लेकिन अपनी जुबान पर नियंत्रित रखें. सप्ताह के अंत में व्यवसायिक सफलता मिलेगी. आपका किया गया पुरूषार्थ सार्थक होगा. काली वस्तु का दान करें और सूर्य को जल अर्पित करें.
वृष (Taurus - 21 Apr - 21 May): इस सप्ताह आपके मन और मस्तिष्क की स्थिति अच्छी नहीं चल रही है, परन्तु नौकरी पेशे की स्थिति अच्छी रहेगी. शुभ मार्ग से पैसे आएंगे. जीवन में तरक्की करेंगे. कोर्ट कचहरी में विजय मिलने की संभावना है. राजनीतिक लाभ होगा. सप्ताह की शुरुआत में आपके लिए चिन्ताकारी सृष्टी का सृजन होगा. नेत्र पीड़ा या सिर दर्द से परेशान रहेंगे. सप्ताह के मध्य में आप सितारों की तरह चमकेंगे. सप्ताह के अंत में धन का आवक बढ़ेगा, लेकिन अपनी जुबान पर नियंत्रण रखें. हरी वस्तु अपने पास रखें और लाल वस्तु का दान करें.
मिथुन (Gemini - 22 May - 21 Jun): इस सप्ताह आपकी शारीरिक स्थिति में सुधार हो रहा है, परन्तु ऊर्जा की कमी महसूस करेंगे. प्रेम का साथ मिलेगा. आपके व्यापार की स्थिति काफी अच्छी रहेगी. सप्ताह की शुरुआत में धन का आवक बढ़ेगा. आपका रुका हुआ धन वापस मिलेगा. आय के नवीन श्रोत बनेंगे. शुभ परन्तु भ्रामक समाचार की प्राप्ति हो सकती है. सप्ताह के मध्य में आपके लिए चिन्ताकारी सृष्टी का सृजन होगा. शुभ कार्यों में खर्च की अधिकता होगी. सप्ताह के अंत में आपको जिस चीज की जरूरत होगी उसकी उपलब्धता हो जाएगी. जीवन में तरक्की करते रहेंगे. गणेश जी को प्रणाम करें और हरी वस्तु पास रखें.
कर्क (Cancer - 22 Jun - 22 Jul): इस सप्ताह आपकी स्थिति में सुधार हो गया है. जीवन में तरक्की करेंगे. क्रोध पर आपका नियंत्रण रहेगा. आपके प्रेम की स्थिति सुदृढ़ होगी. सप्ताह की शुरुआत में आप कोर्ट-कचहरी के चक्कर में ना पड़ें. पिता के स्वास्थ्य पर ध्यान दें. आपके भी सीने में विकार हो सकता है. सप्ताह के मध्य में आय के नवीन मार्ग प्रशस्त होंगे. शुभ समाचार की प्राप्ति होगी. यात्रा से लाभ होगा. सप्ताह के अंत में खुद में थोड़ी ऊर्जा की की कमी महसूस करेंगे. खर्च की अधिकता होगी. आपके लिए चिन्ताकारी सृष्टी का सृजन होगा. शिव जी को प्रणाम करें और काली वस्तु का दान करें.
सिंह (Leo - 23 Jul - 22 Aug): इस सप्ताह आपकी स्थिति बहुत अच्छी नहीं रहेगी. मधुमेह के रोगी अपनी सेहत का खास ख्याल रखें. जीवनसाथी से कलह हो सकता है. संतान एवं प्रेम की स्थिति मध्यम रहेगी. सप्ताह की शुरुआत में धर्म से विमुख रहेंगे. यात्रा में कष्ट हो सकता है. भाग्य का साथ नहीं मिलेगा. सप्ताह के मध्य में व्यवसायिक सफलता मिलेगी. कोर्ट कचहरी में विजय मिलने की सम्भावना है. सप्ताह के अन्त में व्यवसायिक मामले सुलझेंगे. आपका रुका हुआ धन वापस मिलेगा. सूर्य देव को जल अर्पित करें और पीली वस्तु अपने पास रखें.
कन्या (Virgo - 23 Aug - 23 Sep): इस सप्ताह आपकी स्थिति में सुधार होगा. स्वास्थ्य पहले से बेहतर रहेगा, लेकिन क्रोध बढ़ा रहेगा. अविवाहितों के विवाह तय होने की सम्भावना है. आय के नवीन मार्ग प्रशस्त होंगे. प्रेम का भरपूर साथ मिलेगा. सप्ताह की शुरुआत में चोट-चपेट लग सकती है या किसी परेशानी में पड़ सकते हैं थोड़ा बचकर पार करें. सप्ताह के मध्य में जोखिम से उबर जाएंगे और धीरे-धीरे अच्छे दिनों की तरफ चल पड़ेंगे. सप्ताह के अंत में व्यवसायिक सफलता मिलेगी. आपका रुका हुआ कार्य चल पड़ेगा. शनि देव को प्रणाम करें और काली वस्तु को पास रखें.
तुला (Libra - 24 Sep - 23 Oct): इस सप्ताह आपकी स्थिति ठीक रहेगी, परन्तु स्वास्थ्य पर ध्यान दें. प्रेम की स्थिति अच्छी रहेगी.व्यापार की स्थिति अद्भूत रहेगी.घरेलू सुख उत्तम रहेगा. सप्ताह की शुरुआत में जीवनसाथी के स्वास्थ्य पर ध्यान दें. नए रोजगार की शुरुआत ना करें. सप्ताह के मध्य में चोट चपेट लग सकती है या किसी परेशानी में पड़ सकते हैं. वाहन चलाते समय सावधानी बरतें. सप्ताह के अंत में यात्रा से लाभ मिलेगा. भाग्यवश कुछ काम बनेंगे. आपका रुका हुआ कार्य चल पड़ेगा. आप धार्मिक बने रहेंगे. बजरंग बली जी को प्रणाम करें और लाल वस्तु का दान करें.
वृश्चिक (Scorpio - 24 Oct - 22 Nov): इस सप्ताह आपकी मानसिक स्थिति पहले से काफी बेहतर रहेगी. प्रेम एवं संतान का साथ मिलेगा. आपकी निर्णय लेने की क्षमता में सुधार होगा. विद्यार्थियों के लिए उत्तम समय है. सप्ताह की शुरुआत में शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे. आपका रुका हुआ कार्य चल पड़ेगा. ननिहाल पक्ष से कुछ अशुभ समाचार मिल सकता है. सप्ताह के मध्य में रोजी रोजगार में तरक्की करेंगे. जीवनसाथी का सानिध्य मिलेगा. सप्ताह के अंत में चोट-चपेट लग सकती है या किसी परेशानी में पड़ सकते हैं. काली जी को प्रणाम करें और हरी वस्तु का दान करें.
धनु (Sagittarius - 23 Nov - 21 Dec): इस सप्ताह आपकी स्थिति निरन्तर सुधार की तरफ जा रही है. स्वास्थ्य ठीक रहेगा. प्रेम एवं संतान का साथ मिलेगा. व्यवसाय की स्थिति काफी अच्छी रहेगी. सप्ताह की शुरुआत में बच्चों की सेहत पर ध्यान दें और महत्वपूर्ण निर्णय अभी रोककर रखें.भावनाओं पर काबू रखें. सप्ताह के मध्य में व्यवसाय में तरक्की करेंगे. शत्रु भी मित्र बनने का प्रयास करेंगे. आपका रुका हुआ कार्य चल पड़ेगा. सप्ताह के अन्त में जीवनसाथी का सानिध्य मिलेगा. रोजी रोजगार में तरक्की करेंगे. नए व्यापार की शुरुआत होगी. बजरंग बली को प्रणाम करें और लाल वस्तु पास रखें.
मकर (Capricorn - 22 Dec - 20 Jan): इस सप्ताह आप जीवन में तरक्की करेंगे. आपके स्वास्थ्य की स्थिति अच्छी रहेगी. प्रेम एवं संतान का साथ मिलेगा. सप्ताह की शुरुआत में घरेलू सुख बाधित रहेगा. गृह कलह के संकेत हैं. मां का स्वास्थ्य प्रभावित रहेगा. भौतिक सुख सम्पदा की खरीदारी में बाधा पड़ सकती है. सप्ताह के मध्य में भावनाओं में बहकर कोई निर्णय ना लें. विद्यार्थियों के लिए अच्छा समय रहेगा. सप्ताह के अंत में रोजी रोजगार में तरक्की करेंगे. शत्रुओं पर आप भारी पड़ेंगे. गुढ़ ज्ञान की प्राप्ति होगी. काली जी को प्रणाम करें और लाल वस्तु का दान करें.
कुंभ (Aquarius - 21 Jan - 19 Feb): इस सप्ताह आप शुभता के प्रतीक बने रहेंगे. स्वास्थ्य की स्थिति अच्छी रहेगी. व्यापार में तरक्की करेंगे. सप्ताह की शुरुआत में घोर पराक्रमी बने रहेंगे. आप द्वारा किया गया पराक्रम सफलता दिलाएगा.व्यवसायिक दृष्टीकोण से आपके लिए अच्छा समय है, लेकिन किसी गलत व्यक्ति के साथ ना जुड़ें. सप्ताह के मध्य में भौतिक सुख सम्पदा में वृद्धि होगी. रोजी रोजगार में आप तरक्की करेंगे. सप्ताह के अंत में विद्यार्थियों के लिए अच्छा समय है, लेकिन भावुकता में कोई निर्णय ना लें. गणेश जी को प्रणाम करें और हरी वस्तु अपने पास रखें.
मीन (Pisces - 20 Feb - 20 Mar): इस सप्ताह आप जीवन में तरक्की करेंगे, लेकिन ख्याल रखें कि कोई शत्रु बहुत करीबी ना बन जाए. स्वास्थ्य ठीक रहेगा. जीवन में शुभता बनी रहेगी. जीवनसाथी का सानिध्य मिलेगा. आपका व्यापार अच्छा रहेगा. सप्ताह की शुरुआत में कठोर भाषा का प्रयोग ना करें.पूंजी का निवेश रोककर रखें. सप्ताह के मध्य में किसी तरह का नया व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं तो कर लें. अपनों का साथ मिलेगा. सप्ताह के अंत में भौतिक सुख सम्पदा में वृद्धि होगी, लेकिन गृह कलह से बचें.सूर्य को जल अर्पित करें और हरी वस्तु का दान करें.
Spiritual News inextlive from Spiritual News Desk