मेष (Aries) : यह सप्ताह नौकरी-पेशा वालों के लिए बहुत अच्छा है, विशेषकर अनुसंधान और विकास का काम करने वालों के लिए। आयात-निर्यात से संबधित व्यवसाय वालों के लिए समय लाभकारी है। नये काम के मिलने की सम्भावना है, अपने काम पर ध्यान बनाये रखें। शुभ दिन – 13 अगस्त।
वृष (Taurus) : इस सप्ताह नौकरी-पेशा लोग सावधानी बरतें, पीठ पीछे बात करने वालों से बचे। कारोबारियों के लिए यह सप्ताह लाभदायक रहेगा, विशेषकर कपड़ा व्यापारियों के लिए नई और महत्वपूर्ण दिशाएं मिलेगी। आपका धन सही जगह निवेश होगा, आपको सही लोगों से सही मदद मिलेगी। शुभ दिन - 8 अगस्त।
मिथुन (Gemini) : इस सप्ताह नौकरी-पेशा लोग ज्यादा नकारात्मक न हों, अपनी कार्यक्षमता पर विश्वास करें। यह सप्ताह व्यवसाय करने वालों के लिए लाभदायक रहेगा, रूके हुए काम बनेंगे और महत्वपूर्ण उपलब्धि प्राप्त होगी। परिवार के साथ यात्रा का योग भी है। शुभ दिन – 10 अगस्त।
कर्क (Cancer) : यह सप्ताह नौकरी-पेशा लोगों के लिए अच्छा समय है, आपको अपने पुराने सम्बन्धों से फायदा प्राप्त होगा। व्यवसाय करने वालों के लिए यह सप्ताह हानिकारक हो सकता है, नकारात्मक न हों और अन्त में आप सब सम्भाल लेंगे, विशेषकर भूमि और भवन का काम करने वालों के लिए। शुभ दिन – 11 अगस्त।
सिंह (Leo) : इस सप्ताह नौकरी-पेशा लोग अपनी महिला अधिकारी से सावधान रहें, काम व्यवस्थित रूप से न होने पर आपको परेशानी हो सकती है। व्यवसाय करने वाले लोगों के लिए अच्छा समय है, पारिवारिक व्यवसाय में फायदा होगा। पुरानी गलतियों के सुधरने की सम्भावना है। शुभ दिन - 9 अगस्त।
कन्या (Virgo) : यह सप्ताह नौकरी-पेशा लोगों के लिए नकारात्मक होने का समय नहीं है, कोई गलत निर्णय न लें। सोच समझकर कार्य करें, विशेषकर डा. और नर्स का काम करने वालों के लिए। व्यवसाय करने वाले लोगों के लिए अच्छा समय है। निर्णय लेने में कोई जल्दबाजी न करें, विशेषकर तेल का व्यापार करने वाले लोग। शुभ दिन - 14 अगस्त।
तुला (Libra) : यह सप्ताह नौकरी-पेशा वालों के लिए तनावपूर्ण हो सकता है। अपने ईश्वर पर भरोसा रखें, नई दिशायें प्राप्त होगी विशेषकर कम्प्यूटर से सम्बन्धित लोग। व्यवसाय करने वाले लोगो के लिए समय अच्छा है विशेषकर मसालों का काम करने वाले लोग। अपने काम में सावधानी बरतें, भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। अपने कीमती समानों को सम्भाल कर रखें। शुभ दिन - 11 अगस्त।
वृश्चिक (Scorpio) : यह सप्ताह नौकरी-पेशा वालों के लिए लाभदायक हो सकता है, आपको सबका सहयोग प्राप्त होगा। अपनी क्षमताओ का अच्छे से इस्तेमाल कर सकेंगे, यात्रा का योग भी है। हो सकता है आपको किसी काम के लिए सम्मानित किया जाये। व्यवसाय करने वालों के लिए यह सप्ताह थोड़ा नकारात्मक हो सकता है, ज्यादा विचारात्मक न हों। काम करने के तरीके में बदलाव की सम्भावना है, विशेषकर फर्नीचर से सम्बन्धित लोगों के लिए। शुभ दिन – 8 अगस्त।
धनु (Sagittarius) : नौकरी-पेशा लोग यह सप्ताह अपनी मेहनत पर भरोसा रखें, किसी को धोखा न दें विशेषकर न्यायालय से सम्बन्धित लोगों के लिए। व्यवसाय करने वाले लोग कोई नई ट्रेनिंग ले सकते है, नये काम बन सकते है। शुभ दिन - 12 अगस्त।
मकर (Capricorn) : यह सप्ताह नौकरी-पेशा लोगों के लिए समय अनुकूल है, बेवजह झगड़ात्मक न हों, विशेषकर ट्रेडिंग का काम करने वालों के लिए। व्यवसाय करने वाले लोगों के लिए अच्छा समय है, नये काम मिलने की सम्भावना है विशेषकर खाद्य पदार्थो का काम करने वाले लोग। अपनी काबलियत पर भरोसा रखें। शुभ दिन - 11 अगस्त।
कुंभ (Aquarius) : नौकरी के लिए यह सप्ताह बहुत अच्छा है, जैसा चाहेंगे वैसा फल प्राप्त होगा। अपने काम पर ध्यान दें, आपको किसी चीज के लिए सम्मानित किया जा सकता है विशेषकर डिजाइनर का काम करने वालो को। व्यवसाय करने वालो के लिए अच्छा समय है, जोखिम भरे कामो से डरे नहीं और उनका डटकर सामना करें। शुभ दिन - 10 अगस्त।
मीन (Pisces) : यह सप्ताह नौकरी-पेशा लोगो के लिए बहुत अच्छा रहेगा। रूके हुए काम बनेंगे, ज्यादा नकारात्मक न हों और अपने काम पर फोकस रखें। व्यवसाय करने वाले लोगों को ऐसा लगेगा कि चीजें बन नही रही हैं, सप्ताह के अंत तक कुछ अच्छे परिणाम प्राप्त होगे विशेषकर जूता व्यापारियों के लिए। शुभ दिन - 9 अगस्त।
Spiritual News inextlive from Spiritual News Desk