मेष (Aries) : नौकरी के क्षेत्र में यह सप्ताह मध्यम रहेगा। आपके खर्च बढ़ने की संभावना है, थोड़ा सोच-समझकर अपने धन का व्यय करें खासतौर से सरकारी नौकरी करने वाले लोग। व्यापारियों के लिए यह समय अच्छा रहेगा, जितनी मेहनत करेंगे उतना फल प्राप्त होगा। आपको काम के नए अवसर प्राप्त होंगे, खासतौर पर लकड़ी से जुड़े व्यापार के लिए। शुभ दिन – 29 सितम्बर।
वृष (Taurus) : नौकरी-पेशा लोगों के लिए यह सप्ताह थोड़ा तनावपूर्ण रहेगा। जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें, अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें। स्वयं पर विश्वास बनाये रखें, सफलता आपको अवश्य प्राप्त होगी विशेष रूप से जो लोग मेटल इंडस्ट्री में काम करते है। बिजनेस के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा, रुके हुए काम बनेंगे। आपको काम के नए अवसर मिलेंगे, बेवजह भावनात्मक न हो। थोड़ा समझदारी से और दिमाग लगाकर अपने काम को करें- आयात-निर्यात से सम्बन्धित काम करने वालों के लिए। शुभ दिन – 27 सितम्बर।
मिथुन (Gemini) : नौकरी के क्षेत्र में यह सप्ताह मध्यम रहेगा, आप नकारात्मक हो सकते हैं। आपकी काम करने की ऊर्जा मे कमी आ सकती है, लेकिन आप घबरायें नहीं, ईश्वर की कृपा से जल्द ही समय का चक्र आपके अनुकूल होगा। बिजनेस के लिए यह सप्ताह मध्यम रहेगा, व्यवसाय में आप धीमी गति से अपने लक्ष्य की ओर आगे बढेंगे। इस सप्ताह आप किसी पार्टी का आयोजन कर सकते हैं, विशेष रूप से जो लोग साझेदारी मे व्यापार करते हैं। शुभ दिन – 29 सितम्बर।
कर्क (Cancer) : नौकरी-पेशा लोगों के लिए यह सप्ताह मध्यम रहेगा, जैसा आप चाहेंगे वैसा फल प्राप्त होगा। लेकिन थोड़ा सोच-समझकर काम करें, आपके मन में नकारात्मक विचार आ सकते हैं। परिवार के साथ छोटी यात्रा का योग है विशेष रूप से जो लोग घर से दूर रहकर नौकरी करते हैं। कारोबारियों के लिए यह सप्ताह मध्यम रहेगा, कोई भी नया काम शुरू करने से पहले अपने से बड़ों की सलाह लें। सप्ताह के अंत में आपके रुके हुए काम बनेगें। शुभ दिन – 24 सितम्बर।
सिंह (Leo) : नौकरी के क्षेत्र में यह सप्ताह अति उत्तम है। बेवजह भावनात्मक न हों, थोड़ी सूझ-बूझ से अपने काम को करें। वाद-विवाद न करें-कपड़ो से संबंधित नौकरी करने वालों के लिए। व्यापारियों के लिए यह सप्ताह थोड़ा सोच विचार कर निर्णय लेने वाला है, कोई नया निवेश न करें। कोई भी नया काम शुरू करने से पहले उसका गहन चिन्तन करें, नकारात्मक न हों विशेषकर दवा व्यापारियों के लिए। शुभ दिन – 28 सितम्बर।
कन्या (Virgo) : नौकरी-पेशा लोगों के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा, आपको काम के नए अवसर प्राप्त होंगे। नकारात्मक न हों, दिमाग से काम करने का समय है विशेषकर जो लोग कानूनी कामकाज से जुड़े हैं। कारोबारियों के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा, आपको अपने काम के रिजल्ट जल्दी प्राप्त होंगे। इसके लिए आप एंजेल से मदद मांगे वह आपकी मदद के लिए हमेशा तत्पर है। यात्रा का योग बन सकता है। शुभ दिन – 29 सितम्बर।
तुला (Libra) : नौकरी के क्षेत्र में यह सप्ताह थोड़ा तनावपूर्ण रहेगा, सोच-समझकर निर्णय लें। वेवजह नकारात्मक न हों, विशेष रूप से जो लोग खाद्य पदार्थों से सम्बंधित काम कर रहे हैं। व्यापारियों के लिए यह सप्ताह उत्तम रहेगा, हो सकता है कि इस सप्ताह आप किसी आयोजन में सम्मिलित हों। खर्चो पर नियंत्रण बनाये रखें, खासतौर पर अकेले व्यवसाय करने वाले लोग। शुभ दिन – 23 सितम्बर।
वृश्चिक (Scorpio) : नौकरी-पेशा लोगों के लिए यह सप्ताह उत्तम रहेगा, अपनी मार्केटिंग के तरीकों को अपडेट करें। अपनी क्षमताओं के अनुसार आप धन कमा सकते है, विशेषकर जो लोग LIC, insurance कम्पनी में काम करते हैं। बिजनेस के लिए यह सप्ताह मध्यम रहेगा। व्यवसाय में आप धीमी गति से अपने लक्ष्य की ओर आगे बढेगें। अपनी वाणी पर संयम रखें-यात्रा से संबंधित व्यापार करने वाले लोग। शुभ दिन – 27 सितम्बर।
धनु (Sagittarius) : नौकरी के क्षेत्र में यह सप्ताह मध्यम रहेगा। चोरी या घर में नुकसान की संभावना है, इसलिए थोड़ा सजग रहें। जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें। किसी वाद विवाद में न पड़ें। अपनी सोच को सकारात्मक बनाये रखें, सप्ताह के अंत में समय का चक्र आपके लिए अनुकूल होगा। बिजनेस के लिए नये आर्डर, नये प्रोजेक्ट मिलने की संभावना है विशेषकर जो लोग घर से दूर रहकर काम करते है। थोड़ा अपनी सेहत का ध्यान रखें, तनाव का असर आपकी सेहत पर भी हो सकता है। शुभ दिन – 23 सितम्बर।
मकर (Capricorn) : नौकरी-पेशा लोगों के लिए यह सप्ताह मध्यम रहेगा, पीठ पीछे बात करने वालों से बचें। कोई भी नया काम शुरू करने से पहले उसका गहन चिन्तन करें, कुछ नया समाचार मिल सकता है, विशेष रूप से बिजली से सम्बन्धित काम करने वाले लोग। बिजनेस के लिए भी यह सप्ताह अच्छा है। आपको काम के कुछ नये आर्डर मिल सकते है अपने काम पर फोकस रखें। अपने खर्चो पर नियंत्रण रखें। शुभ दिन - 24 सितम्बर।
कुंभ (Aquarius) : नौकरी करने वालों के लिए यह सप्ताह बहुत फायदेमंद नही है, अपने अंहकार को नियंत्रण में रखें। कामकाज में उतार-चढाव बना रहेगा, जिसके कारण आपका मन विचलित हो सकता है। धन को बेवजह खर्च न करें, सोच-समझकर धन का निवेश करें, विशेषकर जो लोग देश से बाहर काम करते हैं। सप्ताह के अंत में कुछ अच्छा होने की संभावना है। कारोबारियों के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा। कार्य-व्यवसाय एवं मान-सम्मान में वृद्धि होगी। निवेश हेतु उचित समय की प्रतीक्षा करें। शुभ दिन - 25 सितम्बर।
मीन (Pisces) : नौकरी के क्षेत्र में यह सप्ताह मध्यम रहेगा। आपके वरिष्ठ अधिकारी आपके काम मे कोई कमी निकाल सकते हैं, आपको घबराना नहीं है, इससे आपको कुछ नया सीखने को मिल सकता है। आप अपना काम पूरी लगन के साथ करें, विशेष रूप से जो लोग टेलीकॉम से संबंधित नौकरी करते हैं। बिजनेस के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा, आप अपने काम मे नई ऊर्जा का अनुभव करेंगे। समय आपके अनुकूल है- एग्रीकल्चर के व्यापारियों के लिए। शुभ दिन – 29 सितम्बर।
मैजिकल एंजेल टिप- नई परियोजना, धन, नए अवसर इत्यादि का स्वागत करने के लिए "अपने बाएं हाथ पर नीले पेन से एंजेल नं 918 09814 लिखें।"
Spiritual News inextlive from Spiritual News Desk