मेष (Aries) : इस सप्ताह नौकरी-पेशा लोगों के लिए थोड़ा सा असन्तोषजनक रहेगा, ज्यादा की चाह उनको चिन्तित कर सकती है। काम का तनाव बढ सकता है, विशेषकर नौकरी में शिफ्ट मे काम करने वाले लोग। व्यापारियों के लिए यह ठीक समय है खासतौर से यात्रा से संबधित व्यवसाय के लिए। काम के नये स्त्रोत खुलेंगे, यात्रा के लिए समय अनुकूल नहीं है। शुभ दिन – 25 अगस्त।
वृष (Taurus) : यह सप्ताह नौकरी-पेशा वालों के लिए कठिनाइयाँ बढेगी, अपना धैर्य न खोयें। अंत में आप मुश्किलों पर विजय प्राप्त करेंगे, खासतौर से सरकारी कर्मचारियों के लिए। व्यापार करने वाले लोगों को काम के नये अवसर प्राप्त होंगे, विशेषकर Recruitment एवं गार्ड एजेन्सी से संबधित लोग। इस समय आप काम में नया निवेश कर सकते हैं। शुभ दिन - 19 अगस्त।
मिथुन (Gemini) : यह सप्ताह नौकरी-पेशा वालों के लिए अच्छा रहेगा, आप अपनी काबलियत से कोई भी मुश्किल से मुश्किल काम को पूरा कर सकते हैं। इस सप्ताह जो लोग एकाउंट के काम मे संलग्न हैं, उन्हें कोई उपाधि प्राप्त हो सकती है, कोई उत्सव मना सकते हैं। व्यवसाय करने वालों के लिए यह समय मध्यम रहेगा विशेषकर पानी के काम से संबधित लोग। लोगों से सौदा करते समय थोड़ी सावधानी बरतें, खासतौर से पारिवारिक व्यवसाय से संबधित लोग। शुभ दिन – 20 अगस्त।
कर्क (Cancer) : यह सप्ताह नौकरी-पेशा लोगों के लिए थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहेगा, पीठ पीछे बात करने वालों से बचें, विशेष रूप से आयात-निर्यात का काम करने वाले लोग। व्यापारियों के लिए समय उत्तम है जो लोग अपने हुनर के काम मे संलग्न हैं, मैन्यूफैक्चरिंग से संबधित लोग। आपके द्वारा बनाई हुई चीजों के अच्छे दाम मिलेंगे, खर्चो पर नियंत्रण रखें। शुभ दिन – 24 अगस्त।
सिंह (Leo) : यह सप्ताह नौकरी-पेशा लोग अपने काम को संभालकर करें। जल्दबाजी में कोई काम न करें खासतौर से बीमा से संबधित काम करने वाले लोग, खासकर युवा लोग अपने से बड़ों से न उलझें। तेल से संबधित व्यवसाय करने वाले लोगों के लिए यह सप्ताह अच्छा है। प्रापर्टी में निवेश करने से पहले कागजों की सही से जाँच कर लें। शुभ दिन - 21 अगस्त।
कन्या (Virgo) : यह सप्ताह नौकरी-पेशा लोगों के लिए अति उत्तम है, जैसा काम करेंगे वैसा फल प्राप्त होगा। अपनी सोच को सकारात्मक रखें, आप मुफ्त में कोई सलाह न दें विशेष रूप से एडिटिंग, पब्लिकेशन का काम करने वाले लोग। व्यापारियों के लिए नया काम शुरू करने का सप्ताह है या कोई नयी कला सीखने का सप्ताह है खासतौर पर उनके लिए जो शिक्षा के काम मे संलग्न हैं। शुभ दिन - 24 अगस्त।
तुला (Libra) : यह सप्ताह नौकरी-पेशा वालों के लिए अतिउत्तम है, आपको अपने से बड़े अधिकारियों का सहयोग प्राप्त होगा। यात्रा का योग भी बन सकता है, आप लोगों की पहचान करना सीखें, विशेषकर सरकारी नौकरी से संबधित लोग। व्यवसाय करने वाले गों के लिए यह सप्ताह थोड़ा गहनचिन्तन करने का है। आप अपनी आमदनी और खर्चों पर सन्तुलन बनाए रखें। बेवजह भावनात्मक न हों, कोई भी भावपूर्ण निर्णय न लें खासतौर से आयात-निर्यात से संबधित लोग। शुभ दिन - 21 अगस्त।
वृश्चिक (Scorpio) : इस सप्ताह नौकरी-पेशा लोग सोच समझकर काम करें, अनुभवी लोगो की सलाह को सुनें। काम के उपलक्ष्य में यात्रा का योग बन सकता है खासतौर से सर्वे इंडस्ट्री से संबधित लोग। व्यवसाय करने वालों के लिए यह सप्ताह अच्छा है, अपने काम को सुचारू रूप से करें। अगर आप अपने शौक को व्यवसाय बनाना चाहते हैं तो इसके बारे में ठीक से विचार करें। साझेदारी के लिए भी यह अच्छा समय है। शुभ दिन – 20 अगस्त।
धनु (Sagittarius) : नौकरी में यह सप्ताह दूरदर्शिता दिखाने वाला समय है, समझदारी से कोई भी गलत निर्णय न लें। अपनी सेविंग्स को बचाकर रखने का समय है, निवेश करने का समय नहीं है विशेष रूप से मैनेजर पोस्ट पर काम करने वाले लोग। लकड़ी का कारोबार करने वाले लोगों के लिए अच्छा समय है, आपके काम में बढोत्तरी की संभावना है। आपको काम के लिए देश-विदेश से प्रस्ताव मिलने की संभावना है। शुभ दिन - 22 अगस्त।
मकर (Capricorn) : इस सप्ताह नौकरी-पेशा लोग एक समय में दो काम कर सकते हैं लेकिन ध्यान रखें कि आपसे जितना हो सके उतना ही काम का लोड लें, खासतौर से सरकारी कार्यों से जुड़े लोग। व्यवसाय करने वाले लोगो के लिए पुराने नुकसान को भूलकर नया काम शुरू करने का समय है, विशेषकर सोलर प्लांट से संबधित कारोबारियों के लिए। सांझेदारी करने से बचें। शुभ दिन - 20 अगस्त।
कुंभ (Aquarius) : नौकरी के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा, जितनी मेहनत करेंगे उतना फल प्राप्त होगा। आपको अपनी काबलियत के अनुसार आमदनी प्राप्त होगी, अपनी महिला कर्मचारियों से आपको दिक्कत आ सकती है इसलिए उनसे बेहतर रिलेशन बनाकर रखें। व्यापारियों के लिए भी ऐसा ही समय है, जितनी मेहनत करेंगे उतना फल प्राप्त होगा। ज्यादा नकारात्मक न हों, विशेषकर वो लोग जिन्होने अपना नया काम शुरू किया है। शुभ दिन - 19 अगस्त।
मीन (Pisces) : यह सप्ताह नौकरी-पेशा लोगों के लिए काफी अच्छा है, रूका हुआ धन प्राप्त होने की संभावना है। छोटी यात्रा का योग भी बन रहा है, खासतौर से आपको अपने से बड़ों का प्रोत्साहन मिल सकता है, अपने धन को संभालकर खर्च करें। व्यापारियों के लिए यह सप्ताह ठीक रहेगा, अपनी गति में संतुलन बनाए रखें और अपनी क्षमताओं का इस्तेमाल करें। कोई अच्छी उपाधि मिलने का समय है विशेषकर से फूडसे संबधित लोग। शुभ दिन – 24 अगस्त।
मैजिकल एंजेल टिप- नई परियोजना, धन, नए अवसर इत्यादि का स्वागत करने के लिए "अपने बाएं हाथ पर नीले पेन से एंजेल नं 58 लिखें।"
Spiritual News inextlive from Spiritual News Desk