मेष (Aries) : नौकरी- यह सप्ताह मध्यम रहेगा। आप अपना काम सुव्यवस्थित रूप से करें, नए प्रोजेक्ट पर काम करें परन्तु पिछले प्रोजेक्ट के काम को भी पूरा करें। आपको काम में उन्नति के अवसर प्राप्त होंगे। आप अपनी बकाया राशि का भुगतान करेंगे, धन लाभ के योग भी है- पुलिस या नेवी से सम्बंधित नौकरी करने वाले। बिजनेस- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, आपको काम के नए अवसर प्राप्त होंगे। आप अपनी टीम को उनके काम के प्रति सराहना देने की कोशिश करें, इससे आपको जीवन में तरक्की मिलेगी- कपड़ा व्यापारी। शेयर बाजार- यह सप्ताह अति उत्तम रहेगा, निवेश से फायदा प्राप्त होगा। शुभ दिन – 29 अक्टूबर।
वृष (Taurus) : नौकरी- यह सप्ताह उत्तम रहेगा। काम के प्रति आपकी मेहनत रंग लाएगी। आप बहुत ज्यादा महत्वाकांक्षी रहेंगे, आपके मन मे किसी भी तरह का कोई लालच न आये। अपने काम को सुव्यवस्थित ढंग से करें, कोई भी शार्टकट न लें- सरकारी नौकरी करने वाले। बिज़नेस- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, आप अपने काम को सही ढंग से बैलेंस कर लेंगे। आप सकारात्मक रूप से काम करेंगे, धन लाभ का योग भी है- कंप्यूटर या डिजिटल मीडिया से सम्बंधित बिज़नेस करने वाले। शेयर बाजार- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, निवेश करने के लिए समय सही है। शुभ दिन - 28 अक्टूबर।
मिथुन (Gemini) : नौकरी- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, आप अपने बड़े लोगो की सलाह लेकर काम को करें। दीवाली पर आपको अपने कामो के प्रति सराहना मिलेगी, आपका सकारात्मक व्यवहार आपके लिए लाभदायक रहेगा- मार्केटिंग के क्षेत्र मे नौकरी करने वाले। बिजनेस- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, रुके हुए काम बनेगे , काम के नए अवसर प्राप्त होंगे। अपने आय व्यय के स्त्रोत मे संतुलन बनाये रखें। धन लाभ के योग भी है- क्रिएटिव फील्ड (फ्री लांसिंग सर्विस प्रदाता या डिज़ाइनर) का बिज़नेस करने वाले। शेयर बाजार- यह सप्ताह लाभकारी है, निवेश करने से फायदा प्राप्त होगा। शुभ दिन – 30 अक्टूबर।
कर्क (Cancer) : नौकरी- यह सप्ताह आपके लिए चुनौतीपूर्ण हो सकता है। त्योहारों का समय भी है, साथ ही साथ आपको अपने प्रोजेक्ट भी पूरे करने है। इससे आपको सफलता प्राप्त होगी, यात्रा का योग भी है- सेल्स से सम्बंधित नौकरी करने वाले। बिज़नेस- यह सप्ताह मध्यम रहेगा। अपने काम की आपकी मेहनत रंग लाएगी, मेहनत के ही दम पर आप अपना महत्व स्थापित कर देंगे- रबर प्रोडक्ट की मेन्युफेक्चरिंग का बिज़नेस करने वाले। शेयर बाजार- यह सप्ताह अति उत्तम रहेगा, निवेश से लाभ प्राप्त होगा। शुभ दिन – 31 अक्टूबर।
सिंह (Leo) : नौकरी- यह सप्ताह उत्तम रहेगा। आपके काम मे जो भी दिक्कतें आ रही हैं, आप उसके हल निकाल सकेगें। अपने काम पर फोकस रखें- मोटर पार्ट्स की मेन्युफैक्चरिंग कंपनी में नौकरी करने वाले। बिजनेस- यह सप्ताह उत्तम रहेगा। आपको अपने साथ काम करने वालों को काम की जिम्मेदारियाँ देनी होंगी, तभी आपको उन्नति प्राप्त होगी। धन सम्बन्धी मामलों के लिए समय अच्छा है- हाई फैशन लेडीज समान बनाने या बेचने का बिज़नेस करने वाले। शेयर बाजार- यह सप्ताह मध्यम रहेगा। कोई नया निवेश न करें, थोडा सोच समझकर निर्णय लें। शुभ दिन – 01 नवंबर।
कन्या (Virgo) : नौकरी- यह सप्ताह चुनौतीपूर्ण रहेगा, जितनी आप मेहनत करेंगे, उतना ही फल प्राप्त होगा। आप अपनी मेहनत पर भरोसा रखें, सफलता आपके कदम चूमेंगी- छोटी प्राइवेट कंपनी मे कमीशन से सम्बंधित नौकरी करने वाले। बिज़नेस- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, आपको अपनी मेहनत का फल प्राप्त होगा। आप कुछ नया करने का रिस्क भी ले सकते है, इससे आपको तररकी मिलेगी। आप अपने आय व्यय मे संतुलन बनाये रखें। शेयर बाजार- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, इस सप्ताह आप निवेश कर सकते है। शुभ दिन – 02 नवंबर।
तुला (Libra) : नौकरी- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, कुछ इमरजेंसी मुद्दे हो सकते है जिसकी वजह से आपको कुछ मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है। आप अपने काम मे थोड़ी सावधानी बरतें। आप अपनी दिक्कतों को हल करने की कोशिश करें, थोडा सोच समझकर निर्णय लें। धन सम्बन्धी मामलों के लिए समय अच्छा नहीं है- यात्रा से सम्बंधित नौकरी करने वाले। बिज़नेस- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, आपको काफी लाभ प्राप्त होगा। छोटी सी हानि होने की सम्भावना है, आपको अपने पैसों को सम्भाल कर इस्तेमाल करने की जरूरत है- मेटल व्यापारी। शेयर बाजार- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, कोई भी नया निवेश कर सकते हैं। शुभ दिन - 30 अक्टूबर।
वृश्चिक (Scorpio) : नौकरी- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, अपना काम पर फोकस रखें। थोडा सा आपका ध्यान अपने काम से हटता दिखाई दे रहा है, आप बहुत ज्यादा समय अपने मोबाइल चलाते हुए व्यतीत न करें। आप अपनी दिनचर्या को व्यवस्थित करें, समय पर सोयें, समय से उठें, तभी यह सप्ताह लाभदायक रहेगा- पैक्ड फ़ूड कंपनी मे नौकरी करने वाले। बिज़नेस- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, आप अपने चैलेंजेस को पूरा कर लेंगे। आप अपनी सोच समझ से आय व्यय को बैलेंस कर लेंगे। आप सकारात्मक रूप से आगे बढ़ेंगे- वाहनों का बिज़नेस करने वाले। शेयर बाजार- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, थोडा सोच समझकर निवेश करें। शुभ दिन – 31 अक्टूबर।
धनु (Sagittarius) : नौकरी- यह सप्ताह मध्यम रहेगा। कामकाज पर उतार चढ़ाव बना रहेगा, यात्रा का योग भी है। धन लाभ के योग भी है, आपका काम सुचारू रूप से चलेगा- प्रोजेक्ट से सम्बंधित नौकरी करने वाले। बिजनेस- यह सप्ताह मध्यम रहेगा। आप कुछ नया शुरू करने के बारे मे सोच सकते है, अपनी सोच को सकारात्मक बनाये रखें। अपने काम को समय से खत्म करने की कोशिश करें- ट्रेडिंग का बिज़नेस करने वाले। शेयर बाजार - यह सप्ताह मध्यम रहेगा, थोड़ा-सा सोच विचार कर निर्णय लें। शुभ दिन - 01 नवंबर।
मकर (Capricorn) : नौकरी- यह सप्ताह मध्यम है। आप अपनी चीजों के प्रति ज्यादा अहम् न दिखाए, अपने काम पर फोकस रहें। समय पर अपने काम को खत्म करें, अपनी ऊर्जा का ज्यादा बिखराव न करें- एयर लाइन्स या यात्रा से सम्बंधित नौकरी करने वाले। बिजनेस- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, आपको अपने काम में फायदा लाने के लिए ज्यादा मेहनत करनी होगी। आपको अपनी मेहनत का रिजल्ट अवश्य प्राप्त होगा, आपकी यात्रा अपने स्टेट से बाहर हो सकती है- होम फर्निशिंग व्यापारी। शेयर बाजार- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, अपनी सेविंग्स को बचाकर रखने का समय है, बहुत ज्यादा बड़ा निवेश करने का समय नहीं है। शुभ दिन - 02 नवंबर।
कुंभ (Aquarius) : नौकरी- यह सप्ताह मध्यम रहेगा। कार्य स्थल पर आपकी चुनौतियाँ बनी रहेंगी, अपने काम पर फोकस रखें। ज्यादा नकारात्मक न हो, अपनी सोच को सकारात्मक बनाये रखें। आप अपनी मेहनत से अपने लक्ष्य प्राप्त कर सकेगें। धन सम्बन्धी मामलों के लिए समय ठीक है लेकिन खर्चों की भी अधिकता रहेगी। यात्रा का योग भी है- लाइट या इलेक्ट्रिसिटी के क्षेत्र में नौकरी करने वाले। बिज़नेस- यह सप्ताह मध्यम रहेगा। कामकाज मे उतार चढ़ाव बना रहेगा, आपको सन्तुलन बनाकर रखना होगा। ज्यादा नकारात्मक न हों, सकारात्मक रूप से काम करें। आपको संयम से काम लेना होगा, अपने काम के प्रति अपनी प्रवत्ति को सही करें। धन सम्बन्धी मामलों के लिए समय ठीक-ठाक रहेगा-कन्ट्रक्शन या बड़ी बिल्डिंग्स बनाने वाले व्यापारी। शेयर बाज़ार- यह सप्ताह मध्यम है, कोई नया निवेश न करें। शुभ दिन - 31 अक्टूबर।
मीन (Pisces) : नौकरी- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, आपके अधिकारी आपको प्रबल करने की कोशिश करें। बेवजह नकारात्मक न हों, थोडा सा समझने की कोशिश करें। आपके अधिकारी आपको काम मे सही प्रकार से सहयोग कर रहे हैं, उनको थोडा फॉलो करें। आप थोड़ी सी मेहनत करें, वही आपके सफलता के मार्ग खोलेंगे- टायर्स कंपनी मे नौकरी करने वाले। बिज़नेस- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, आपका मन बहुत ज्यादा विचलित रहेगा। आप ज्यादा मानसिक तनाव न लें, आप अपने काम को पूरी लगन के साथ करें सफलता अवश्य प्राप्त होगी। आप अपनी अंतरात्मा की आवाज को सुनें, उसके हिसाब से काम को करें। सकारात्मक रूप से आगे बढे, धन सम्बन्धी मामलों के लिए समय अनुकूल नहीं है। शेयर बाजार- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, इस सप्ताह निवेश करने से आपको लाभ प्राप्त होगा। शुभ दिन – 02 नवंबर।
द्वारा : टैरो एक्सपर्ट 'पल्लवी शर्मा'
Spiritual News inextlive from Spiritual News Desk