मेष (Aries) : नौकरी- यह सप्ताह मध्यम रहेगा। आकस्मिक बदलाव के कारण शायद आपका ट्रांसफर होने की सम्भावना है, थोड़ी सी नकारात्मकता बनी रहेगी। कामकाज में उतार-चढाव बना रहेगा, जिसके कारण आपका मन विचलित रहेगा- बड़ी मल्टीनेशनल कंपनी मे नौकरी करने वाले। बिज़नेस- यह सप्ताह मध्यम रहेगा। जैसी मेहनत करेगे वैसा फल प्राप्त होगा, आपके काम आपके जन्मस्थान से दूर रहकर ही बनेगे- प्रॉपर्टी का बिज़नेस करने वाले। शेयर बाजार- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, अपनी सेविंग्स को बचाकर रखने का समय है, निवेश करने का समय नहीं है। शुभ दिन- 24 सितम्बर।
वृष (Taurus) : नौकरी- सप्ताह की शुरुआत लाभदायी रहेगी। पीठ पीछे बात करने वालो से बचे, सतर्क रहकर कार्य करने पर ही सफलता की प्राप्ति होगी- सरकारी नौकरी करने वाले। बिज़नेस- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, थोड़ी सी जिम्मेदारियाँ बढेगी, अपने काम पर फोकस रहें। अपनी सोच को सकारात्मक बनाये रखें जल्द ही समय का चक्र आपके अनुकूल होगा- लकड़ी का बिज़नेस करने वाले। शेयर बाजार- यह सप्ताह लाभकारी रहेगा। कोई नया निवेश न करें, आपको अपने पुराने निवेश से लाभ मिलेगा। शुभ दिन- 25 सितम्बर।
मिथुन (Gemini) : नौकरी- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, अपनी मेहनत के अनुसार कार्य करें तो लाभ अवश्य प्राप्त होगा- अपने हुनर से सम्बंधित नौकरी करने वाले। बिज़नेस- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, अपनी काबलियत से आप अपनी परेशानियों से बाहर निकल आएंगे। सप्ताह के मध्य में आपको लाभ मिल सकता है- ओवरसीज का बिज़नेस करने वाले। शेयर बाजार- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, बहुत ही सोच-समझकर निवेश करें। शुभ दिन- 22 सितम्बर।
कर्क (Cancer) : नौकरी- यह सप्ताह मध्यम रहेगा। थोड़ी सी जिम्मेदारियाँ बढेगी, अपने काम पर फोकस रहें। गणेश जी की उपासना करें, समझदारी से अपने काम को करें- सेल्स से सम्बंधित नौकरी करने वाले। बिज़नेस- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, आप अपने धन का विशेष ध्यान रखें, छोटा सा नुकसान होने की संभावना है, लेकिन अपनी काबलियत से आप अपनी परेशानियों से बाहर निकल आयेगे- बिजली सामान का बिज़नेस करने वाले। शेयर बाजार- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, बहुत ही सोच-समझकर निवेश करें। शुभ दिन- 22 सितम्बर।
सिंह (Leo) : नौकरी- यह सप्ताह उत्तम रहेगा। किसी प्रकार के शुभ समाचार प्राप्त होने के कारण मन में उत्साह और उमंग की वृद्धि होगी- मेडिकल क्लिनिक मे नौकरी करने वाले। बिजनेस- यह सप्ताह उत्तम है, रुके हुए काम बनेगें। बेवजह भावनात्मक न हों, मेडिटेशन करे- कंप्यूटर का बिज़नेस करने वाले। शेयर बाजार- यह सप्ताह लाभकारी रहेगा। कोई नया निवेश न करें, आपको अपने पुराने निवेश से लाभ मिलेगा। शुभ दिन – 24 सितम्बर।
कन्या (Virgo) : नौकरी- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, भावनात्मक न हों, दिमाग से काम करने का समय है- तरल पदार्थो से सम्बंधित नौकरी करने वाले। बिजनेस- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, कोई भी नया काम शुरु करने का सप्ताह नही हैं, आपको अपने काम के रिजल्ट जल्दी प्राप्त नहीं होंगे- कपड़ा व्यापारियो के लिए। शेयर बाजार- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, अपनी सेविंग्स को बचाकर रखने का समय है, निवेश करने का समय नहीं है। शुभ दिन – 23 सितम्बर।
तुला (Libra) : नौकरी- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, कुछ नये समाचार मिलने की संभावना है। नये उत्साह के साथ नये प्रोजेक्ट भी प्राप्त होगें- सरकारी नौकरी करने वाले। बिजनेस- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, कार्यों में व्यवधान भी आ सकता है, महत्वपूर्ण निर्णय लेने के लिए कुछ समय का इंतजार करें- जूस का बिजनेस करने वाले। शेयर बाजार- यह सप्ताह लाभकारी है आपको अपने पुराने निवेश से फायदा प्राप्त होगा। कोई भी नया निवेश करने से पहले उसका गहन चिन्तन करे। शुभ दिन – 24 सितम्बर।
वृश्चिक (Scorpio) : नौकरी- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, जितनी मेहनत करेंगे उतना ही ज्यादा फल प्राप्त होगा। अपनी क्षमताओं के अनुसार आप धन कमा सकते हैं- छोटी प्राइवेट कंपनी मे नौकरी करने वाले। बिजनेस- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, ज्यादा नकारात्मक न हों, जल्द ही समय का चक्र आपके अनुकूल होगा, अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें- मेडिसिन का बिज़नेस करने वाले। शेयर बाजार- यह सप्ताह लाभकारी रहेगा, निवेश करने में इस सप्ताह आपको लाभ प्राप्त होगा, ध्यान रहे कि लालच में आकर ज्यादा निवेश न करें। शुभ दिन – 28 सितम्बर।
धनु (Sagittarius) : नौकरी- यह सप्ताह मध्यम रहेगा। कोई भी नया काम शुरु करने का सप्ताह नही हैं, आपको अपने काम के रिजल्ट जल्दी प्राप्त नहीं होंगे, आप अपने व्यवहार को नियंत्रण में रखें- यात्रा से सम्बंधित नौकरी करने वाले। बिजनेस- यह सप्ताह अच्छा है। हो सकता है आप किसी उत्सव का आयोजन करें, उसके लिए आपको सम्मान भी प्राप्त होगा। जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें, बेवजह किसी वाद विवाद में न पड़ें होम फर्नीचर का बिज़नेस करने वाले। शेयर बाजार - यह सप्ताह लाभकारी है लेकिन थोड़ा-सा सोच विचार कर निर्णय लें। शुभ दिन – 28 सितम्बर।
मकर (Capricorn) : नौकरी- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, थोड़ी सी जिम्मेदारियाँ बढेगी, अपने काम पर फोकस रहें। अपनी सोच को सकारात्मक बनाये रखें जल्द ही समय का चक्र आपके अनुकूल होगा- पानी की शिफ्ट से सम्बंधित नौकरी करने वाले। बिजनेस- यह सप्ताह मध्यम है। जल्दबाजी मे कोई निर्णय न लें, सोच समझकर काम करें- सोने- चाँदी का बिजनेस करने वाले। शेयर बाजार- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, अपनी सेविंग्स को बचाकर रखने का समय है, निवेश करने का समय नहीं है। शुभ दिन - 28 सितम्बर।
कुंभ (Aquarius) : नौकरी- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, बेवजह भावनात्मक न हों। कामकाज में उतार-चढाव बना रहेगा, जिसके कारण आपका मन विचलित रहेगा- बर्तन बनाने की कंपनी मे नौकरी करने वाले। सप्ताह के अंत में कुछ अच्छा होने की संभावना है। बिजनेस- यह सप्ताह कुछ नया काम शुरू करने का समय है। आपको काम के कुछ नये आर्डर मिल सकते है अपने काम पर फोकस रखें- मनी लैंडिंग का बिज़नेस करने वाले। शेयर बाज़ार- यह सप्ताह लाभकारी है लेकिन थोड़ा-सा सोच विचार कर निर्णय लें। शुभ दिन - 22 सितम्बर।
मीन (Pisces) : नौकरी- यह सप्ताह उत्तम रहेगा। समय आपके अनुकूल है, आपको किसी काम के लिए सराहना प्राप्त होगी- शिक्षा के क्षेत्र मे नौकरी करने वाले। बिजनेस- यह सप्ताह उत्तम रहेगा। नये लोगों से मुलाकात होगी, नये प्रोजेक्ट के बारे में बात होगी- जानवरों से सम्बंधित बिज़नेस करने वाले। शेयर बाजार- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, कोई निवेश न करे। अपने से बड़ों की सलाह अवश्य लें। शुभ दिन – 22 सितम्बर।
द्वारा : टैरो एक्सपर्ट 'पल्लवी शर्मा'
Spiritual News inextlive from Spiritual News Desk