मेष (Aries) : नौकरी- यह सप्ताह आपके लिए फायदेमंद नहीं है, बेवजह भावनात्मक न हों। कामकाज में उतार-चढाव बना रहेगा, जिसके कारण आपका मन विचलित रहेगा- सरकारी नौकरी करने वाले। बिजनेस- यह सप्ताह उत्तम रहेगा। व्यवसाय में आप धीमी गति से अपने लक्ष्य की ओर आगे बढेगें, सोच समझकर निर्णय लें- तेल का बिज़नेस करने वाले। शेयर बाजार- यह सप्ताह अति उत्तम रहेगा, आपको अपने पुराने और नए निवेश से फायदा प्राप्त होगा लेकिन कुछ नया निवेश करने से पहले वरिष्ठ लोगों की सलाह जरूर लें। शुभ दिन – 01 सितम्बर।

वृष (Taurus) : नौकरी- यह सप्ताह मध्य्म रहेगा। अपने ऊपर विश्वास बनाये रखें, सफलता आपको अवश्य प्राप्त होगी और अम्बिका मंत्र का जाप करें।- टेलिकॉम कंपनी मे नौकरी करने वाले। बिजनेस- यह सप्ताह थोड़ा कठिन हो सकता है, आप थोड़ा नकारात्मक हो सकते हैं, लेकिन अपनी काबलियत और दूसरों के सहयोग से आप अपनी परेशानियों से बाहर निकल आएगें- फ्रूट या सब्जियों का बिजनेस करने वाले। शेयर बाजार- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, अपनी सेविंग्स को बचाकर रखने का समय है, निवेश करने का समय नहीं है। शुभ दिन – 07 सितम्बर।

मिथुन (Gemini) : नौकरी- यह सप्ताह उत्तम रहेगा। आपको किसी काम के लिए सम्मान प्राप्त होगा, छोटी यात्रा का योग भी है- अपने घर से दूर रहकर नौकरी करने वाले। बिजनेस- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, व्यवसाय में आप धीमी गति से अपने लक्ष्य की ओर आगे बढेगें, सोच समझकर निर्णय लें। अपने बात करने के तरीके में थोड़ा सा बदलाव लाएं- लोहे का बिजनेस करने वाले। शेयर बाजार- यह सप्ताह लाभकारी है, निवेश करने से फायदा प्राप्त होगा। शुभ दिन – 03 सितम्बर।

कर्क (Cancer) : नौकरी- यह सप्ताह मध्यम रहेगा। आपके सहयोगी जो आपका फायदा नहीं चाहते है, वह आपके लिए दिक्कतें पैदा कर सकते हैं, लेकिन आप अपने व्यवहार को नियंत्रण में रखें- यात्रा से सम्बंधित नौकरी करने वाले। बिजनेस- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, आज आप किसी भी कार्य को दृढ मनोबल और आत्मविश्वास के साथ करेंगे तथा उसमें सफलता भी प्राप्त करेंगे- मार्केटिंग का बिजनेस करने वाले। शेयर बाजार- यह सप्ताह अति उत्तम रहेगा, आपको अपने पुराने निवेश से लाभ प्राप्त होगा। शुभ दिन – 03 सितम्बर।

आर्थिक राशिफल 1 से 7 सितम्बर: इस हफ्ते नए काम के साथ ही नए ऑर्डर भी लाभ देंगे,सप्‍ताह का अंत फायदेमंद रहेगा

सिंह (Leo) : नौकरी- यह सप्ताह मध्यम रहेगा। घर और ऑफिस में लोगो से हुआ मनमुटाव दूर हो सकता है। वैचारिक रुप से परिवर्तन की संभावनाएँ अधिक हैं। आर्थिक विषयों में सावधानी बरतनी आवश्यक हैं- मनीलैंडिंग कंपनी मे नौकरी करने वाले। बिजनेस- यह सप्ताह उत्तम है, रुके हुए काम बनेगें। बेवजह भावनात्मक न हों- वाहनों का बिज़नेस करने वाले। शेयर बाजार- यह सप्ताह लाभकारी रहेगा। कोई नया निवेश न करें, आपको अपने पुराने निवेश से लाभ मिलेगा। शुभ दिन – 02 सितम्बर।

कन्या (Virgo) : नौकरी- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, किसी भी कार्य को करने के लिए आप त्वरित निर्णय भी ले सकते हैं। पिता तथा बडों की ओर से लाभ मिलेगा। सामाजिक मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि हो सकती है- बड़ी कंपनी मे नौकरी करने वाले। बिजनेस- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, कोई भी नया काम शुरु करने का सप्ताह नही हैं, आपको अपने काम के रिजल्ट जल्दी प्राप्त नहीं होंगे- होम फर्नीचर का बिजनेस करने वाले। शेयर बाजार- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, अपनी सेविंग्स को बचाकर रखने का समय है, निवेश करने का समय नहीं है। शुभ दिन – 04 सितम्बर।

तुला (Libra) : नौकरी- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, कुछ नये समाचार मिलने की संभावना है। नये उत्साह के साथ नये प्रोजेक्ट भी प्राप्त होगें- सेल्स से सम्बंधित नौकरी करने वाले। बिजनेस- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, समाज में आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी, वाहनसुख प्राप्त होगा- सोना-चाँदी का बिजनेस करने वाले। शेयर बाजार- यह सप्ताह लाभकारी है आपको अपने पुराने निवेश से फायदा प्राप्त होगा। कोई भी नया निवेश करने से पहले आप उस पर गहन चिन्तन करें। शुभ दिन - 02 सितम्बर।

वृश्चिक (Scorpio) : नौकरी- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, आफिस में उच्च पदाधिकारियों के साथ वाद-विवाद में पड़ने से हानि होने की संभावना है। प्रतिस्पर्धियों के साथ सावधान होकर चले, सोच समझकर अपने काम को करें- कंस्ट्रक्शन कंपनी मे नौकरी करने वाले। बिजनेस- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, ज्यादा नकारात्मक न हों, जल्द ही समय का चक्र आपके अनुकूल होगा, अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें- एग्रीकल्चर का बिजनेस करने वाले। शेयर बाजार- यह सप्ताह लाभकारी रहेगा, निवेश करने में इस सप्ताह आपको लाभ प्राप्त होगा, ध्यान रहे कि लालच में आकर ज्यादा निवेश न करें। शुभ दिन – 01 सितम्बर।

धनु (Sagittarius) : नौकरी- यह सप्ताह मध्यम रहेगा। आपके कई सहयोगी आपके लिए दिक्कतें पैदा कर सकते हैं, लेकिन आप अपने व्यवहार को नियंत्रण में रखें- क्लोथिंग से सम्बंधित नौकरी करने वाले। बिजनेस- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, आपके सभी कार्य बिना अवरोध के संपन्न होंगे। मान-सम्मान मिल सकता है। नौकरी, व्यवसाय में पदोन्नति होगी- साज-सज्जा का बिजनेस करने वाले। शेयर बाजार - यह सप्ताह लाभकारी है लेकिन थोड़ा-सा सोच विचार कर निर्णय लें। शुभ दिन – 02 सितम्बर।

मकर (Capricorn) : नौकरी- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, आपको काम के नये अवसर प्राप्त होगे, नौकरी में मुनाफे की सम्भावना है- कंप्यूटर से सम्बन्धित नौकरी करने वाले। बिजनेस- यह सप्ताह मध्यम है। थोड़ी सी जिम्मेदारियाँ बढेगी, अपने काम पर फोकस रखें। अपनी सोच को सकारात्मक बनाये रखें जल्द ही समय का चक्र आपके अनुकूल होगा- आयात- निर्यात का बिजनेस करने वाले। शेयर बाजार- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, अपनी सेविंग्स को बचाकर रखने का समय है, निवेश करने का समय नहीं है। शुभ दिन - 02 सितम्बर।

आर्थिक राशिफल 1 से 7 सितम्बर: इस हफ्ते नए काम के साथ ही नए ऑर्डर भी लाभ देंगे,सप्‍ताह का अंत फायदेमंद रहेगा

कुंभ (Aquarius) : नौकरी- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, आज आपमें दृढ मनोबल एवं आत्मविश्वास का संचार होगा- फर्नीचर से सम्बंधित नौकरी करने वाले। सप्ताह के अंत में कुछ अच्छा होने की संभावना है। बिजनेस- यह सप्ताह कुछ नया काम शुरू करने का समय है। आपको काम के कुछ नये आर्डर मिल सकते है अपने काम पर फोकस रखें- मेडिसिन का बिजनेस करने वाले। शेयर बाजार- यह सप्ताह लाभकारी है लेकिन थोड़ा-सा सोच विचार कर निर्णय लें। शुभ दिन - 06 सितम्बर।

मीन (Pisces) : नौकरी- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, नकारात्मक ऊर्जा के कारण आप नौकरी छोड़ने के बारे मे विचार कर सकते हैं, लेकिन जल्दबाजी मे कोई गलत निर्णय न ले, शांत मन से अपनी नौकरी के बारे मे विचार करें- insurance कंपनी मे नौकरी करने वाले। बिजनेस- यह सप्ताह मध्यम रहेगा। मानसिक चिन्ताएं बनी रहेंगी जिससे कार्य में शिथिलता होगी। परिश्रम करने पर भी लाभ नहीं होगा, सप्ताह मध्य से स्थितियां अनुकूल होने लगेंगी, कार्य बनने लगेंगे- सफेद पदार्थों का बिजनेस करने वाले। शेयर बाजार- इस सप्ताह निवेश करने से आपको लाभ प्राप्त होगा, अपने से बड़ों की सलाह अवश्य लें। शुभ दिन – 06 सितम्बर।

द्वारा : टैरो एक्सपर्ट 'पल्लवी शर्मा'

Spiritual News inextlive from Spiritual News Desk