मेष (Aries) : नौकरी- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, कामकाज में उतार-चढाव बना रहेगा, उच्च पदाधिकारियों के साथ अच्छे सम्बन्ध बनाने की कोशिश करें। अपने काम करने के तरीकों मे थोडा सा बदलाव लाएं, आपको सफलता अवश्य प्राप्त होगी। आपको आर्थिक लाभ होगा, लेकिन खर्च भी बढेगे- सरकारी कंपनी मे नौकरी करने वाले। बिजनेस- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, लेकिन आपके काम मे कुछ रुकावटें भी आ सकती हैं। व्यवसाय में आप धीमी गति से अपने लक्ष्य की ओर आगे बढेगें। धन लाभ के योग हैं- लेदर या लेदर गारमेंट्स व्यापारी। शेयर बाजार- यह सप्ताह अति उत्तम रहेगा, आपको अपने पुराने और नए निवेश से फायदा प्राप्त होगा लेकिन कुछ नया निवेश करने से पहले अपने से बड़ों की सलाह जरूर लें। शुभ दिन – 15 अक्टूबर।
वृष (Taurus) : नौकरी- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, थोडा सा अपनी सेहत का ध्यान रखें। आप बहुत सी बातों को अपने दिल पर न लें, अपने काम करने के तरीके मे थोडा लचीलापन लाएं। अपना काम जारी रखें, सफलता निश्चित रूप से मिलेगी- जलयान या यात्रा के क्षेत्र मे नौकरी करने वाले। बिजनेस- यह सप्ताह उत्तम रहेगा। आपको अपने पुराने निवेश से फायदा प्राप्त होगा, लेकिन कुछ नया निवेश न करें। अपने काम पर फोकस रखें, आपको सफलता प्राप्त होगी- होम फर्निशिंग व्यापारी। शेयर बाजार- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, कोई नया निवेश न करें, जल्दबाजी मे कोई निवेश न करें। शुभ दिन – 19 अक्टूबर।
मिथुन (Gemini) : नौकरी- यह सप्ताह मध्यम रहेगा। थोड़ी सी जिम्मेदारियाँ बढेगी, अपने काम पर फोकस रखें। अपनी सोच को सकारात्मक बनाये रखें, अकारण क्रोध न करें। धन लाभ मे थोड़ी परेशानी आ सकती है, अपनी सोच पर संयम बनाये रखें- मेटल कंपनी मे नौकरी करने वाले। बिजनेस- यह सप्ताह उत्तम रहेगा। आपके कामों मे मजबूती आएगी, आप शांति का अनुभव करेंगे। धन सम्बन्धी मामलों के लिए ये सप्ताह अच्छा है- सफेद फैब्रिक या कॉटन व्यापारी। शेयर बाजार- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, कोई नया निवेश न करें। शुभ दिन – 16 अक्टूबर।
कर्क (Cancer) : नौकरी- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, पीठ पीछे बात करने वालों से बचें। अपने काम मे बैलेंस बनाये रखें, अपने काम में फोकस रखें- कंस्ट्रक्शन के क्षेत्र मे नौकरी करने वाले। बिजनेस- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, आप किसी भी कार्य को दृढ मनोबल और आत्मविश्वास के साथ करेंगे तथा उसमें सफलता भी प्राप्त करेंगे, धन लाभ के योग हैं- हाई फैशन लेडीज गारमेंट्स व्यापारी। शेयर बाजार- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, कोई नया निवेश न करें। शुभ दिन – 16 अक्टूबर।
सिंह (Leo) : नौकरी- यह सप्ताह मध्यम रहेगा। नकारात्मक ऊर्जा के कारण आप नौकरी छोड़ने के बारे मे विचार कर सकते हैं, लेकिन जल्दबाजी मे कोई गलत निर्णय न लें, शांत मन से अपनी नौकरी के बारे मे विचार करें। जब तक दूसरी नौकरी आपके हाथ मे न हो तबतक नौकरी बदलने के बारे मे न सोचें- एग्रीकल्चर कंपनी मे नौकरी करने वाले। बिजनेस- यह सप्ताह उत्तम है, रुके हुए काम बनेगें। बेवजह भावनात्मक न हों, धन लाभ के योग है- कोचिंग का कारोबार करने वाले। शेयर बाजार- यह सप्ताह मध्यम रहेगा। कोई नया निवेश न करें। शुभ दिन – 19 अक्टूबर।
कन्या (Virgo) : नौकरी- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, नया समाचार मिलने की सम्भावना है। किसी भी कार्य को करने के लिए आप त्वरित निर्णय भी ले सकते हैं। सामाजिक मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि हो सकती है- मछलियों से सम्बंधित कंपनी मे नौकरी करने वाले। बिजनेस- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, कामकाज में भावात्मक उतार-चढाव बना रहेगा, सोच समझ कर निर्णय लें। अपने काम करने के तरीके मे एक समझदार और बैलेंस आउटलुक का अनुसरण करे- सोना- चाँदी व्यापारी। शेयर बाजार- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, अपनी सेविंग्स को बचाकर रखने का समय है, निवेश करने का समय नहीं है। शुभ दिन – 19 अक्टूबर।
तुला (Libra) : नौकरी- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, नये उत्साह के साथ नये प्रोजेक्ट भी प्राप्त होगें। यात्रा का योग भी है- अपने जन्मस्थान से दूर रहकर नौकरी करने वाले। बिजनेस- यह सप्ताह उत्तम रहेगा। आप जैसा चाहेंगे, वैसा आपको फल प्राप्त होगा। समाज में आपके मान-सन्मान में वृद्धि होगी- हॉस्पिटल या मेडिकल लाइन मे व्यापार करने वाले। शेयर बाजार- यह सप्ताह मध्यम है आपको अपने पुराने निवेश से फायदा प्राप्त होगा। कोई भी नया निवेश करने से पहले उस पर गहन चिन्तन करें। शुभ दिन - 19 अक्टूबर।
वृश्चिक (Scorpio) : नौकरी- यह सप्ताह उत्तम रहेगा। आप नकारात्मक नहीं रहेगे, आपके मन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा। अपनी दिनचर्या मे थोडा सा बदलाव लाएं। आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी, अपनी सेहत का ध्यान रखें- ऑनलाइन या कंप्यूटर के क्षेत्र मे नौकरी करने वाले। बिजनेस- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, इन दिनों आपकी मेहनत रंग लाएगी, मेहनत के ही दम पर आप अपना महत्व स्थापित कर देंगे। आपकी मेहनत को सराहा जायेगा- लकड़ी का व्यापार करने वाले। शेयर बाजार- यह सप्ताह लाभकारी है लेकिन थोड़ा-सा सोच विचार कर निर्णय लें। शुभ दिन – 17 अक्टूबर।
धनु (Sagittarius) : नौकरी- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, अपने काम को भावात्मक होकर न करें। अपने कामों को स्वयं करने की कोशिश करें, दूसरों से ज्यादा उम्मीद न रखें। धन लाभ का योग है- छोटी कंपनी मे नौकरी करने वाले। बिजनेस- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, आपके सभी कार्य बिना अवरोध के संपन्न होंगे। मान-सन्मान मिल सकता है। नौकरी, व्यवसाय में पदोन्नति होगी। थोडा सा अपने खर्चो पर नियंत्रण रखें- तेल व्यापारी। शेयर बाजार - यह सप्ताह मध्यम है, थोड़ा-सा सोच विचार कर निर्णय लें। शुभ दिन – 19 अक्टूबर।
मकर (Capricorn) : नौकरी- यह सप्ताह मध्यम रहेगा। आपको काम के नये अवसर प्राप्त होंगे, बेवजह भावात्मक न हों- क्रॉकरी बनाने वाली कंपनी मे नौकरी करने वाले। बिजनेस- यह सप्ताह उत्तम है। बेवजह भावात्मक न हों, अपने काम पर फोकस रखें। अपनी सेहत का ध्यान रखें। सोच को सकारात्मक बनाये रखें, जल्द ही समय का चक्र आपके अनुकूल होगा- क्रॉकरी मेन्युफेक्चरिंग व्यापारी। शेयर बाजार- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, निवेश करने का समय अनुकूल है। शुभ दिन - 14 अक्टूबर।
कुंभ (Aquarius) : नौकरी- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, अपने काम करने की टेक्निक मे बदलाव लाएं। आपको दिए गए प्रोजेक्ट जबतक पूरे न हो जाएं, तब तक कोई नया काम न करें। आपके मन मे दृढ मनोबल एवं आत्मविश्वास का संचार होगा। अचानक से धन हानि की सम्भावना है, सतर्क रहें - फर्नीचर से सम्बंधित नौकरी करने वाले। बिजनेस- यह सप्ताह उत्तम रहेगा, अपनी कर्तव्यनिष्ठा से सब ठीक कर लेंगे, कुछ नया काम शुरू करने का समय है। आपको काम के कुछ नये आर्डर मिल सकते हैं, अपने काम पर फोकस रखें- एक से ज्यादा मैन्युफेक्चरिंग का बिजनेस करने वाले। शेयर बाज़ार- यह सप्ताह लाभकारी है लेकिन थोड़ा-सा सोच विचार कर निर्णय लें। शुभ दिन- 17 अक्टूबर।
मीन (Pisces) : नौकरी- यह सप्ताह उत्तम रहेगा। आपके काम मे बहुत से बदलाव हो सकते हैं, अपने काम पर फोकस रहें। ज्यादा नकारात्मक न हों, अपनी सोच को सकारात्मक बनाये रखें। धन लाभ का योग है- सिक्योरिटी से सम्बंधित नौकरी करने वाले। बिजनेस- यह सप्ताह मध्यम रहेगा, व्यापार मे उन्नति के लिए आपको थोडा समय लग सकता है। मन से नकारात्मक विचारों को हटा देंगे तो आनंदित रहेंगे- ज्वैलरी डिज़ाइनर व्यापारी। शेयर बाजार- इस सप्ताह निवेश करने से आपको लाभ प्राप्त होगा। शुभ दिन – 16 अक्टूबर।
द्वारा : टैरो एक्सपर्ट 'पल्लवी शर्मा'
Spiritual News inextlive from Spiritual News Desk