कानपुर (एएनआई)। Weather Updates: देश में अब लगभग हर तरफ मानसून मेहरबान है। देश की राजधानी दिल्ली समेत अन्य कई राज्यों में झमाझम बारिश हो रही है। इसके साथ ही भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी ) ने आज भी उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में मानसून की वजह से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के मुताबिक हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 29 और 30 जून को भारी बारिश होगी, जबकि पंजाब में 30 जून और 1 जुलाई को भारी बारिश की उम्मीद है। हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में 29 जून से 1 जुलाई तक भारी बारिश होने की उम्मीद है।
इसके अलावा उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां पर 30 जून तक अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। पूर्वी राजस्थान में 29 जून से 2 जुलाई तक व मध्य प्रदेश में 28 और 29 जून को भारी बारिश होने की उम्मीद है। इसके अलावा, ओडिशा में 30 जून तक भारी बारिश होने का अनुमान है।
दक्षिण भारत
वहीं दक्षिण भारत में केरल और माहे, लक्षद्वीप, तटीय कर्नाटक, विदर्भ, छत्तीसगढ़, कोंकण और गोवा, गुजरात राज्य और मध्य महाराष्ट्र में गरज और बिजली के साथ बारिश की उम्मीद है। मराठवाड़ा, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, रायलसीमा, तेलंगाना और उत्तर और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में छिटपुट हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। छत्तीसगढ़ में 29 और 30 तारीख को अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है, जबकि विदर्भ, सौराष्ट्र और कच्छ, केरल और गुजरात क्षेत्र में 29, 30 जून और 2 जुलाई को भीअलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की आशंका है।
पूर्वोत्तर भारत
आईएमडी के पूर्वानुमान में उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में शनिवार को गरज, बिजली और अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश के होने की उम्मीद है। अरुणाचल प्रदेश में भी आज मौसम कुछ ऐसा ही रहेगा। जबकि असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अगले पांच दिनों में ऐसी ही स्थिति रह सकती है। अगले 24 घंटों के दौरान अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय के कुछ क्षेत्रों और पड़ोस में भारी बाढ़ का खतरा है। इसके अलावा 30 जून को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में और 30 जून से 2 जुलाई तक अरुणाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी बारिश की संभावना है।
National News inextlive from India News Desk