वाराणसी (ब्यूरो)। Weather Update Varanasi: बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में रविवार को लोगों की सुबह कोहरे के बीच होगी। अभी 24 जनवरी तक ठंड से राहत मिलने के आसार नहीं हैं। बीते 24 घंटों के दौरान वाराणसी का अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 20.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आने वाले दिनों में इसके नीचे आने की संभावना है।
बारिश के आसार
भारतीय मौसम विभाग की वेबसाइट के मुताबिक वाराणसी में रविवार को घना कोहरा छाया रहेगा, वहीं 20 से 22 जनवरी के बीच भी कोहरा छाए रहने की भविष्यवाणी की गई है। हालांकि रविवार की तुलना में यह कम घना रहेगा।
घना कोहरा व ठंड
वाराणसी में 19-22 जनवरी के बीच लोगों की सुबह कोहरे के बीच हो सकती है। कोहरे का असर विजिबिलिटी पर भी पड़ेगा। कोहरे व ठंड से लोगों को 24 जनवरी तक राहत के आसार नहीं हैं। रविवार को अधिकतम तापमान 20 डिग्री व न्यूनतम 10 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद जताई गई है। वहीं न्यूनतम तापमान 22 जनवरी को गिरकर 9 डिग्री तक हो सकता है।
Weather Update Kanpur : लगातार जारी बारिश से कानपुर में जनजीवन अस्त-व्यस्त, ठंड व कोहरे की मार
National News inextlive from India News Desk