कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Weather Update Today: आज यानी 2 जुलाई को गुजरात, उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, असम और मेघालय में भारी बारिश होने की आशंका है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने भारी बारिश को देखते हुए इन इलाकों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं मौसम विभाग ने बिहार, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश में आज भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा भारतीय मौसम विभाग ने अगले 3 दिन यानी कि 5 जुलाई तक हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जतायी है। 5 जुलाई को पश्चिमी राजस्थान, 3 व 4 जुलाई को पूर्वी मध्य प्रदेश और 2 व 3 जुलाई को छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की संभावना है। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश में, 2 व 3 जुलाई को उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में और अगले तीन दिनों में राजस्थान में भारी बारिश की संभावना जताई है।

उत्तर-पूर्वी राज्यों में बारिश की चेतावनी
रिपोर्ट के अनुसार, आज बिहार में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी बारिश की संभावना है। इसके अलावा, बिहार में 5 जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है और झारखंड तथा पश्चिम बंगाल में 4 और 5 जुलाई को मूसलाधार बारिश की आशंका है। 4 और 5 जुलाई को अरुणाचल प्रदेश में तथा 2 जुलाई को असम और मेघालय में कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश की संभावना है।

दक्षिणी राज्यों में बारिश की चेतावनी
मौसम एजेंसी ने 5 जुलाई तक गुजरात और गोवा में, 2 जुलाई को महाराष्ट्र में, 2 जुलाई को केरल में तथा 5 जुलाई तक कर्नाटक में बारिश का पूर्वानुमान लगाया है। इसके अलावा, इसने कहा कि गुजरात क्षेत्र में 2 व 3 जुलाई और 5 जुलाई को ऐसी ही मौसम स्थितियां देखने को मिलेंगी। मौसम रिपोर्ट से पता चलता है कि दक्षिण-पश्चिम मानसून आने वाले दो दिनों में राजस्थान, हरियाणा और पंजाब के शेष भागों में आगे बढ़ेगा।

National News inextlive from India News Desk