कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Weather Update: दिल्ली व उत्तर प्रदेश समेत देश में इन दिनों कई राज्यों में मानसून का कहर बरप रहा है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने अगले कुछ घंटे मध्य और उत्तर-पश्चिम भारत में लगातार बारिश जारी रहने का अनुमान लगाया है। भारी बारिश और जलभराव की वजह से जनजीवन बेहाल है। वहीं आईएमडी ने गुरुवार को भी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र समेत कई राज्यों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। उत्तर प्रदेश में तो भारी बारिश व जलभराव की वजह से आगरा, अलीगढ़, झांसी, कन्नौज और एटा समेत कई जिलों में 12 और 13 सितंबर को स्कूल बंद रहेंगे। अधिकारियों ने खराब मौसम के चलते स्कूलों को बंद करने की घोषणा की है।
मथुरा और आगरा में रेड अलर्ट जारी
आईएमडी उत्तर प्रदेश के कई जिलों के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसमें अगले 48 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। मथुरा और आगरा को रेड अलर्ट की कैटेगरी में रखा गया है। इनके अलावा फर्रुखाबाद, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली और शाहजहांपुर में गुरुवार और शुक्रवार के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। भारी बारिश को देखते हुए प्रशासन अलर्ट है। उत्तर प्रदेश के रिलीफ कमिश्नर जीएस नवीन कुमार ने प्रभावित जिलों में स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों को सतर्क रहने के आदेश दिए हैं। इसके अलावा अफसरों को सुनिश्चित करने को कहा गया है कि राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की टीमें किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहें।

National News inextlive from India News Desk