कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Weather Update: देश की राजधानी दिल्ली में बुधवार, 24 जुलाई को मौसम काफी सुहावना हो गया है। आसमान छाए काले घने बादलों के बीच झमाझम हुई बारिश से दिल्ली वासियों को थोड़ी राहत महसूस हुई। नोएडा के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई। दक्षिण दिल्ली के आरके पुरम और आसपास के उपनगरों में भी बारिश हुई। भारतीय मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए राष्ट्रीय राजधानी के लिए "येलो" अलर्ट जारी किया है। मौसम अधिकारियों के अनुसार, मानसून की वजह से अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बारिश हो रही है।


यूपी में इन जिलों में भारी बारिश की संभावना
वहीं दिल्ली के अलावा इसके आसपास के इलाकों, पंजाब और हरियाणा के लिए 24 घंटे तक भारी बारिश की भविष्यवाणी के साथ ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। यूपी में भी कुछ हिस्सों में मौसम का मिजाज बदल रहा है। कुछ जगहों पर सुबह से बादल छाए हैं तो कुछ जगहों पर रिमझिम बारिश भी हो रही है। मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि आने वाले घंटों में अलावा नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, बागपत और आसपास के कुछ अन्य जिलों में कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।

National News inextlive from India News Desk