नई दिल्ली (पीटीआई)। Weather Update: देश के अधिकांश राज्यों में अब माैसम बदल चुका है। मैदानी इलाकों में भी बारिश का सिलसिला शुरू हो चुका है। गुरुवार सुबह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई हिस्सों में बादल छा गए और देखते ही देखते झमाझम बारिश होने लगी। इस दौरान बारिश के साथ चल रही ठंडी हवाओं की वजह से दिल्लीवासियों को गर्मी से राहत मिली। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली में न्यूनतम तापमान 28.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिल्ली भीषण गर्मी से जूझ रही है।


29 या 30 जून को मानसून के दिल्ली पहुंचने की उम्मीद
बतादें कि बुधवार को निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट वेदर सर्विसेज ने कहा कि इस सप्ताह के अंत तक दिल्ली में मानसून आ सकता है, जिससे मौजूदा उमस भरी परिस्थितियों से राहत मिलेगी। स्काईमेट वेदर सर्विसेज के महेश पलावत के मुताबिक, "29 या 30 जून को मानसून के दिल्ली पहुंचने की उम्मीद है।" मानसून की धारा आमतौर पर 27 से 29 जून के बीच दिल्ली में प्रवेश करती है। पिछले साल यह 26 जून को आई थी, जबकि आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार 2022 की पहली मानसून वर्षा 30 जून को दर्ज की गई थी।

National News inextlive from India News Desk