नई दिल्ली (एएनआई)। Weather Update Today: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार की सुबह मौसम बदल गया। यहां भारी बारिश के साथ आंधी-तूफान आने से लगातार उमस भरे मौसम से राहत मिली। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने एक्स पर जानकारी दी कि दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में अगले कुछ घंटों के दौरान और बारिश होने की संभावना है। आईएमडी ने कहा, अगले 2 घंटों के दौरान दिल्ली (नरेला, अलीपुर, बादिली, पीतमपुरा, पंजाबी बाग, सीलमपुर, शहादरा, विवेक विहार, लाल किला, राष्ट्रपति भवन, राजीव चौक, आईटीओ, इंडिया गेट, लोदी रोड, आरके पुरम, डिफेंस कॉलोनी, हौज खास, मालवीय नगर, इग्नू, एनसीआर (हिंडन एएफ स्टेशन, गाजियाबाद, गुरुग्राम, बल्लभगढ़) आदि इलाके भारी बारिश से सराबोर होने की आशंका है। इसके साथ ही, सीमापुरी, दिलशाद गार्डन, पटेल नगर और बुराड़ी जैसे दिल्ली के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
#WATCH | Delhi: Waterlogging witnessed at Connaught Place outer circle following heavy rains this morning. pic.twitter.com/9bMiFm9Dz5
— ANI (@ANI) July 26, 2024
यूपी के इन इलाकों में बारिश की संभावना
वहीं उत्तर प्रदेश में भी मौसम का मिजाज बदला रहेगा। यूपी के सहारनपुर, देवबंद, मुजफ्फरनगर, सादाबाद में भी कुछ स्थानों पर कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने यह भी बताया कि इस सप्ताह भारत के उत्तरी हिस्सों में मध्यम बारिश होने की संभावना है। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में गरज और बिजली के साथ व्यापक रूप से व्यापक रूप से हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है; हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में छिटपुट से लेकर काफी व्यापक बारिश होने की संभावना है। आईएमडी ने कहा, इस सप्ताह जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में बारिश हुई।
National News inextlive from India News Desk