कानपुर। पंजाब और हिमाचल प्रदेश में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना बन रही है। भारतीय मौसम https://www.inextlive.com/search/weather विभाग ने अपने पूर्वानुमानों में बताया है कि जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में कहीं-कहीं मूसलाधार बारिश होगी। राजस्थान, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम के कुछ इलाके भारी बारिश की चपेट में रहेंगे। पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, कोंकण, गोवा, तमिलनाडु, पुद्दुचेरी और करईकल के कुछ स्थानों पर बारिश के आसार बन रहे हैं।
बिहार और झारखंड में गरज-चमक के साथ बौछार
मौसम विभाग ने अपने अनुमान में बताया है कि बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल के गांगेय इलाके और ओडिशा के कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ बौछार के आसार हैं। अरब सागर के पश्चिम मध्य और दक्षिण पश्चिम से सटे इलाके में 45-55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। दक्षिण तमिलनाडु के इलाकों में मौसम चक्रवातीय बना रहेगा। मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है।
National News inextlive from India News Desk