कानपुर। देश में बुधवार को भी पूर्वी राजस्थान, केरल और पश्चिम मध्य प्रदेश में माैसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा। यहां कुछ इलाकों में भारी से भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। भारतीय माैसम विभाग के मुताबिक आज पूर्वी मध्य प्रदेश, तटीय कर्नाटक, विदर्भ और मध्य महाराष्ट्र में भी कुछ इलाकों में मूसलाधार बारिश होगी।
कुछ जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना
वहीं जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश और पश्चिम राजस्थान में भी कुछ जगहों पर भारी बारिश होेने की संभावना बनी है। छत्तीसगढ़, बिहार, पश्चिम बंगाल के पर्वतीय इलाके, ओडिशा, गुजरात क्षेत्र, कोंकण, गोवा, तेलंगाना व दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में झमाझम बारिश के आसार हैं।
बादल छाए रहेंगे और हवाएं भी तेज चलेंगी
असम, मेघालय, सिक्किम, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी बादल छाए रहेंगे। माैसम खुशनुमा रहेगा। इन राज्यों में कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश की आशंका है। बंगाल की खाड़ी के उत्तर और दक्षिण पश्चिम व इससे सटे इलाकों में, पश्चिम अरब सागर और लक्षद्वीप क्षेत्र में हवाएं 45-55 किलोमीटर प्रति घंटे के हिसाब से चलेंगी।
National News inextlive from India News Desk