कानपुर। भारी बारिश व तेज हवाओं ने इन दिनों देश के कई राज्यों में हालात बिगाड़ रखे हैं। गुजरात और केरल को फिलहाल बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है। भारतीय मौसम विभाग के पूर्वानुमानों के अनुसार, गुजरात में अगले 48 घंटों तक भारी से भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। वहीं, केरल, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गोवा, कोंकण, महाराष्ट्र और कर्नाटक के कुछ इलाके भी अगले 24 घंटों तक भारी से भारी बारिश के चपेट में रहेंगे। मौसम विभाग ने गुजरात और केरल के लिए आज खास तौर पर रेड अलर्ट जारी किया है।

तेज रफ्तार से चलेंगी हवाएं

इसके अलावा अगर आज की बात करें तो भारतीय मौसम वभाग के मुताबिक, सौराष्ट्र, कच्छ, तमिलनाडु, पुदुचेरी, कराईकल, केरल, कर्नाटक, कोंकण, गोवा, लक्षद्वीप, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान और अंडमान व निकोबार द्वीप समूह में भारी से भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं अरब सागर से लगे उत्तर, मध्य और दक्षिण पश्चिम इलाकों में 40-50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने के आसार हैं। इससे गोवा, गुजरात, पश्चिम बंगाल, ओडिशा  और महाराष्ट्र के तटीय, बंगाल की खाड़ी में पूर्व मध्य और उससे जुड़े इलाकों में हालात बिगड़ने की आशंका है। ऐसे में इन इलाकों में मछुआरों को प्रवेश न करने की सलाह दी जाती है।

मौसम : गुजरात और केरल के लिए चेतावनी,कई जगहों पर चलेंगी तेज हवाएं

12 अगस्त को बनेगा लो प्रेशर

इसके अलावा मौसम विभाग ने यह भी बताया है कि 12 अगस्त को बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर बनने वाला है, जिसके चलते कई जगहों पर तेज हवाएं चलेंगी। इससे पहले बताया गया था कि जम्मू-कश्मीर में भारी तो यूपी, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल में कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश हो सकती है।

National News inextlive from India News Desk