पाकिस्तान में टेररिस्ट ऑर्गनाइजेशन जमात-उद-दावा ने खुले आम भारत, अमेरिका और नाटो के खिलाफ जंग की धमकी दी है. दावा ने पाकको भी, नाटो के लिए फ्यूल सप्लाई रूट खोलने के बाद यह वॉर्निंग शुक्रवार को कराची में हुई एक प्रेयर मीटिंग के बाद दी.
अमेरिका को कर देंगे तबाह
कराची में हुई इस प्रेयर मीट के बाद करीब 200 लोगों ने विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया. यह सभी लोग गुलशन-ए-इकबाल की तरफ से ऑर्गनाइज की गई एक रैली में हिस्सा ले रहे थे. वहीं दूसरी ओर लाहौर प्रेस क्लब के सामने दावा और दिफा-ए-पाकिस्तान (डीपीसी) की अगुआई में करीब 200 प्रदर्शनकारी इकट्ठा हुए. उन्होंने खुले आम नारे लगाए कि अमेरिका की बर्बादी तक जंग जारी रहेगी. लाहौर प्रेस क्लब पर जमा होने से पहले ‘पाकिस्तान की रक्षा केवल जेहाद के जरिए ही हो सकती है’ के बैनर तले भी एक रैली निकली गई. बसों और ट्रकों पर सवार प्रदर्शनकारियों की यह रैली जामिया के दासिया से निकल कर लाहौर प्रेस क्लब पर खत्म हुई. प्रोटेस्ट में साफ तौर पर कहा गया कि अमेरिका किसी भी तरह से पाक को तबाह नहीं कर सकता है. अगर उसने ऐसा करने की कोशिश की तो उसे बख्शा नहीं जाएगा.
We hate NATO forces
इसके साथ ही अफगानिस्तान में पिछले दिनों नाटो के एक सैनिक की ओर से की गई हत्याओं का विरोध भी जताया जा रहा था. प्रोटेस्टर्स का दावा था कि वो नाटो से नफरत करते हैं और उन्हें बर्बाद करने तक चुप नहीं बैठेंगे. इसके साथ ही विरोध में शामिल लोगों ने पाक का विरोध भी किया. गौरतलब है कि पाक ने नाटो की फ्यूल सप्लाई का रास्ता फिर से खोला है. दावा के लीडर डॉ. हफीज अब्दुल रहमान मक्की ने प्रेस क्लब के सामने प्रदर्शनकारियों को एड्रेस करते हुए कहा कि अगर पाक की संसद कोर्ट के रास्ते से नाटों की मिलिट्री सप्लाई फिर से शुरू करने का कदम उठाती है तो दिफा-ए-पाकिस्तान काउंसिल (डीपीसी) हर मुमकिन तरीके से इसे रोकेगी.
भारत पर भी निशाना
रैली में शामिल प्रोटेस्टर्स ने भारत को भी साफ तौर पर चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि जो लड़ाई शुरू की गई है वो भारत की बर्बादी तक रहेगी. भारत और अमेरिका के खिलाफ आग उगल रहे नेताओं को रोकने की पुलिस एडमीनिस्ट्रेशन ने कोई कोशिश नहीं की. डीपीसी ने इसी तरह के कुछ और प्रदर्शन देश के अन्य भागों में भी ऑर्गनाइज कर चुके हैं. जमात उद दावा पहले भी कई बार भारत को वॉर्निंंग दे चुका है और हर बार उसने देश पर हमले की धमकी दी है. दावा लश्कर-ए-तैयबा की एक ब्रांच है जो देश में कई टेररिस्ट अटैक्स के लिए जिम्मेदार है.
International News inextlive from World News Desk