गोरखपुर (ब्यूरो).सरयू के पानी से वर्तमान में 41 गांव हैं. इन गांवों के लोगों को मदद पहुंचाने के लिए खाद्यान्न वितरण काफी तेजी से चल रहा है. रविवार की शाम 3 हजार से अधिक लोगों में खाद्यान्न वितरण हो गया था. नदियों के जलस्तर में गिरावट आने से जिला प्रशासन ने कुछ राहत की सांस ली है, लेकिन चौकसी बरकरार है.
विधायक ने बांटी राहत सामग्री
रविवार को विधायक, तहसीलदार, भाजपा नेता सृंजय मिश्र, कुश्ती संघ के कोच चन्द्रविजय सिंह ने डेरवा चौराहे पर बाढ़़ क्षेत्र के खोहिया पट्टी, खैराटी, अजयपुरा, गोरखपुरा व कुछ शेष बचे सुबेदारनगर माझा के 1050 पीडि़तों को राहत सामग्री उपलब्ध कराई. विधायक ने कहा कि बाढ़ पीडि़तों के दर्द को सीएम योगी बखूबी जानते है. इसीलिए उन्होंने शुक्रवार को हवाई सर्वेक्षण कर राहत सामग्री तुरंत उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था. विधायक ने कहा कि तीन दिन मे 3000 से अधिक बाढ़ पीडि़़तों को राहत सामग्री उपलब्ध हो चुकी हैं. उन्होंने कहा कि नदियां तेजी से घट रही हैं. अब प्रभावित गांवों में मेडिकल टीम जरूरी हैं. जिसके लिए विभाग को निर्देश दिया जा चुका है. इस दौरान दुर्गेश मिश्र, महेश उमर, राजीव पांडेय, अरविंद सिंह, श्रीकांत सोनी, प्रधान संजय गुप्ता, गुड्डू मिश्र, पप्पू निषाद, आशीष सिंह, मंटू चौबे, धर्मेंद्र तिवारी व हल्का लेखपाल मौजूद रहे.
गोरखपुर में गुरुवार को नदियों का जलस्तर
सरयू नदी - तुर्तीपार
खतरे का निशान - 64.01 आरएल मीटर
शनिवार का जलस्तर- 64.26 आरएल मीटर
रविवार का जलस्तर - 64.030 आरएल मीटर
राप्ती नदी - बर्डघाट
खतरे का निशान - 74.900 आरएल मीटर
शनिवर का जलस्तर - 74.170 आरएल मीटर
रविवार का जलस्तर - 73.970 आरएल मीटर
रोहिन नदी - त्रिमुहानी घाट
खतरे का निशान - 82.440 आरएल मीटर
शनिवार का जलस्तर - 81.050 आरएल मीटर
रविवार का जलस्तर - 80.520 आरएल मीटर
जिला आपदा कंट्रोल रूम स्थापित
जिला आपदा प्रबंध प्राधिकरण द्वारा बाढ़ आपदा कंट्रोलरूम स्थापित कर दिया गया है. इसके लिए संपर्क नंबर 0551-2201776, मोबाइल नंबर 9454416252 और 9555786115 जारी कर दिया गया है.