बॉलीवुड की क्लासिक मूवी 'हाथी मेरे साथी' में राजेश खन्ना के गम में एक दोस्त या एक फैमिली मेंबर की तरह शरीक होने वाले हाथियों की उस मोहब्बत को ट्रेनिंग का नाम देने वालों अब देखो ऐसा ही रियल नजारा। थाईलैंड के फेमस एलीफेंट रिजर्व में रहने वाली एक बेबी एलीफेंट 'खाम ला' जब यह देखती है कि उसका प्यारा और फेवरेट केयरटेकर नदी के तेज बहाव में डूब रहा है तो वो उसे बचाने के लिए नदी में कूद पड़ती है। उसका कीपर पानी में काफी आगे बह रहा था। तो वो बहुत तेजी से तैरकर उसके पास पहुंचती है और आखिरकार उसे बचा ही लेती है।
कैमरे पर रिकॉर्ड हुआ यह नजारा तब देखने को मिला जब एलीफेंट ट्रेनर डैरिक थॉम्पसन ने 'खाम ला' की सूझबूझ और अपने बीच के रिलेशन को जांचने के लिए नदी में डूबने की एक्टिंग की। जैसे ही 'खाम ला' ने देखा कि उसका फेवरेट ट्रेनर पानी में डूब रहा है। उसने बिल्कुल भी देर नही की और तुरंत पानी में तेजी से तैरकर डैरिक को अपनी सूंड़ से पकडकर बहने से बचा लिया। 'खाम ला' ने डैरिक को बचाने के लिए मेहनत की। यह देखकर डैरिक वाकई काफी इमोशनल हो गए।
टोरंटो कनाडा के रहने वाले एलीफेंट ट्रेनर डैरिक थॉम्पसन पिछले एक साल से बेबी एलीफेंट 'खाम ला' की केयर कर रहे हैं। डैरिक बताते हैं कि करीब एक साल पहले 'खाम ला' को थाईलैंड की टूरिस्म इंडस्ट्री के क्रशिंग सेंटर से छुडा़या गया था। वहां उस पर काफी टॉर्चर किया जाता था, ताकि वो विदेशी पर्यटकों के सामने ज्यादा सीधा और आज्ञाकारी व्यवहार करे। वहां से छूटने के बाद से 'खाम ला' को मैं ट्रेंड कर रहा था। हाथी काफी समझदार ओर केयरिंग होते हैं, और मुझे डूबने से बचाकर उसने इस बात का पक्का सबूत दे दिया है। वीडियो में देखें इस हाथी का दिल छू लेने वाला काम।
Interesting News inextlive from Interesting News Desk
Interesting News inextlive from Interesting News Desk