हुआ कुछ ऐसा
नागदा में रीटा नाम की एक महिला क्रिसमस की खरीदारी करके बाजार से घर के लिए लौट रही थी। लौटते समय रास्ते में रेलवे क्रॉसिंग पर काफी देर उनको खड़ा होना पड़ा। सामने पटरी पर मालगाड़ी रुकी हुई खड़ी थी। काफी देर इंतजार करने के बाद उन्होंने ट्रेन के नीचे से निकल जाने के बारे में सोचा।
पढ़ें इसे भी : ओह माई गॉड! ये छोटा सा ड्रोन तो आदमी को उड़ा ले जाता है
बेटी को दे दिया बाहर धक्का
इतने में बेटी का हाथ पकड़कर वो ट्रेन के नीचे से निकलने लगीं। उनके ट्रेन के नीचे पहुंचते ही अचानक ट्रेन चलने के लिए हिलने लगी। ट्रेन की रेंगता देख उन्होंने मौका देखकर बेटी को बाहर की ओर धक्का दे दिया। इतने में ट्रेन की रफ्तार बढ़ गई। सामने खड़े लोग ये मंजर देखकर भौंचक्के रह गए।
पढ़ें इसे भी : पांच हजार साल पहले हम यूज करते थे फ्लश टॉयलेट, जानें भारत के 10 आविष्कार जिसने दुनिया बदल दी
दिल को थामा ऐसे
इतने में बाहर खड़े लोग शोर मचाने लगे कि सीधे लेट जाइए। लोगों की बात को सुनकर वो पटरी पर बिना कुछ हरकत किए सीधे लेटी गईं और मजबूती के साथ अपने दिल को थाम लिया। बाहर खड़े लोग और उनकी बेटी बाहर खड़े होकर उनके सही होने की प्रार्थना करने लगे। इतने में जैसे ही ट्रेन गुजर के वहां से निकल गई, रीटा वहां से उठी और अपनी बेटी को गले लगा लिया।
पढ़ें इसे भी : जब चिम्पैंजी ने केक काट कर सेलीब्रेट किया बर्थडे
Weird News inextlive from Odd News Desk