किसी गुड़िया की तरह कांप रहा था चीता
जंगल का राजा बाघ होता है ये सब कहते हैं पर एक खूंखार बाघिन वाकई में महारानी होती है ये हाल ही में सरिस्का टाइगर रिजॉर्ट में भ्रमण के लिए गए कुछ पर्यटकों को हुआ। इस बाघिन ने एक चीते प हमला करके उसे मार डाला। पर्यटकों ने बताया कि हमले के दौरान हुई जंग में चीता डर के मारे किसी गुड़िया की तरह कांप रहा था। इन दोनों की लड़ाई को पर्यटकों ने डर के बावजूद अपने मोबाइल पर शूट कर लिया और ये वीडियो यू ट्यूब पर वायरल भी हो गया है।
इलाके लिए हुई जंग
कहा जा रहा है कि ये ज्रग अपने क्षेत्र पर कब्जा बनाये रखने के लिए हुई। रिजॉर्ट के जोन नंबर वन में ST 3 नाम से पहचाने वाली बाघिन ने एक चीते का रस्ता रोका और उस पर हमला कर दिया जल्दी ही ये लड़ाई एक खूनी जंग में बदल गयी जिसमें बाघिन की जीत हुई। उसने अपने जोरदार अटैक से चीते की गर्दन तोड़ कर उसे मार डाला। उसके बाद गर्दन को मुह में दबा कर बिना पर्यटकों की बस पर ध्यान दिये चीते को घसीट कर जंगल के अंदर चली गयी।
देखें वीडियो:
Video courtesy: MailOnline
कभी सरिस्का से गायब हो गये थे बाघ
2004 में सामने आये आंकड़ों से पता चलता है कि उस समय सरिस्का रिजॉर्ट में एक भी बाघ नहीं बचा था। इसकी वजह बाघों का गैरकानूनी शिकार बना था। इसके बाद अपने आप में अनोखे और भारत में संभवत पहले सेव टाइगर कार्यक्रम के तहत बाघों के प्रजनन का विशेष प्रोजेक्ट शुरू हुआ। अब जानकारी मिली है कि इस समय यहां करीब 13 टाइगर हैं।