दुबई शहर में पहले भी ह्यूमन गुलेल से लोगों को आसमान में फेंका जा चुका है। ताजा मामले में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दुबई मरीना की छत पर लगी एक विशालकाय गुलेल में बैठाकर एक शख्स को सामने की एक बिल्िडंग पर फेंका गया, लेकिन कुछ ही सेकेंड बाद जब फेंका गया आदमी बिल्िडंग की छत पर बंधे जाल पर न गिरकर आगे निकल गया तो छत पर कर्मचारियों में हड़कंप मच गया वो वीडियो शूटिंग रोकने को चिल्लाते हुए भागे। कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाखों बार देखे जा चुके इस वीडियो को लोग यह कह रहे थे कि उस आदमी की गिरकर मौत हो गई। कुछ लोग इस वीडियो को बिल्कुल सच तो कुछ इसे झूठ बता रहे थे।
खैर सोशल मीडिया पर हड़कंप मचने के 3 दिन बाद इसी वीडियो का सेकेंड पार्ट रिलीज किया गया जिसमें दिखा कि गुलेल से फेंका गया आदमी किसी दूसरी बिल्िडंग की छत पर बने स्वीमिंग पूल में गिरा और बच गया। लाखों लोगों के दिलों को झकझोर देने वाले इस वीडियो की सच्चाई काफी मजेदार है। दरअसल दुबई की एक ट्रांसपोर्ट कंपनी ने अपने एड कैम्पेन के लिए यह अनोखा वीडियो शूट करवाया था और इसे देखकर लोग लड़ रहे थे कि ये वीडियो रियल है या फेक। आप भी देखिए इस वीडियो की मजेदार सच्चाई।
Weird News inextlive from Odd News Desk