“Things Everybody Does But Doesn’t Talk About,” नाम से इंटरनेट पर अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का एक फनी वीडियो वायरल हो गया है. इस वीडियो में ओबामा जमकर मस्ती करते नजर आ रहे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति की हेल्थकेयर पॉलिसी के लिए कंट्री के यंगस्टर्स को अट्रैक्ट करने के लिए यह वीडियो बनाया गया है. ओबामा ने इसे न्यूज-पॉप कल्चर वेबसाइट 'बजफीड' के लिए रिकॉर्ड किया है और 'बजफीड वीडियो' ने इसे फेसबुक पर शेयर किया.


अब तक फेसबुक पर इसे करीब 2 लाख 90 हजार लोग शेयर कर चुके थे. वीडियो में ओबामा खुद का ही मजाक उड़ाते दिख रहे हैं. व्हाइट हाउस के ऑफीशियल ट्विटर हैंडल से भी यह लिंक शेयर किया गया है. अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा जब अकेले होते हैं तो क्या करते हैं? वे आइने के सामने अजीबोगरीब चेहरे बनाते हैं, चश्मा लगाकर अपनी सूरत निहारते हैं, भाषण की रिहर्सल करते हैं तो कभी सेल्फी स्टिक लगाकर अपनी तस्वीरें लेते हैं और दूध में डुबोकर बिस्किट खाने की कोशिश करते हैं लेकिन कामयाब नहीं होते.

ये लिंक क्लिक करके देख सकते हैं आप वीडियो:

 

https://www.facebook.com/video.php?v=1631492713658271&set=vb.1318800798260799&type=2&theater


क्या है इस वीडियो में

इस वीडियो में ओबामा एक थोड़े गंदे शीशे में देखकर डिफरेंट फेसेज बना रहे हैं. कभी इंटरव्यू लेने वाले का वेट कर रहे हैं, कभी बास्केटबॉल खिलाड़ी की नकल करते दिख रहे हैं, तो कभी अपनी एक आर्ट बुक में वे मिशेल ओबामा का स्केच बनाने की कोशिश् कर रहे हैं जिसमें वो नाम के ऊपर छोटे-छोटे हार्ट बनाते हैं. ओबामा की इस हेल्थ केयर इंश्योरेंस पॉलिसी को आम तौर पर ओबामाकेयर के नाम से जाना जाता है और इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराने की लास्ट डेट 15 फरवरी है.

Hindi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk