मुख्य द्वार
बराक ओबामा के नये घर का ये है मुख्य द्वार। इस घर में काफी रेनोवेशन किया गया है तो हो सकता है कि इसका लुक कुछ हद बदल गया हो।
फ्रंट हॉल
8,200 स्क्वॉयर फीट के क्षेत्र में फैले इस घर का ये सबसे पहला कमरा है।
मुख्य सीढ़ियां
आठ बेडरूम वाले इस घर की मुख्य सीढ्रियां जो फ्रंट हॉल से ऊपर जाती हैं।
लिविंग रूम
ये है ओबामा परिवार का लिविंग रूम। हो सकता है कि मिशेल ओबामा इसका इंटीरियर बदलना चाहें।
बिकने को तैयार है अमेरिकी इतिहास का ये सबसे महंगा बंगला, खरीदना है तो जानिए क्या-क्या है यहां
बैकयार्ड
ये इस घर का पीछे का हिस्सा है। ओबामा के नए पड़ोसियों में अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोंस और जेरॉर्ड कुशनर और इवांका ट्रंप शामिल हैं।
रसोईघर
ये है ओबामा परिवार का रसोईघर, आप कल्पना कर सकते हैं कि यहां बैठ कर बोबामा अपनी पत्नी और दोनों बच्च्ियों के साथ ब्रेकफास्ट कर रहे हैं।
डाइनिंग रूम
ये डाइनिंग रूम है जहां शायद अब ओबामा निश्चिंत हो कर देश दुनिया की चिंता से दूर लंच और डिनर कर सकेंगे।
ड्रेसिंग रूम
ये ओबामा के ड्रेसिंग रूम में से एक है।
व्हाइट हाउस में बड़ी हुई मालिया और साशा, देखें ओबामा की बेटियों की ये 10 तस्वीरें...
एक बैडरूम
ये आठ बेडरूम में से एक खास बेडरूम है।
पैंट्री
ये ओबामा हाउस की पैंट्री है।
सिटिंग रूम
ये है खूबसूरत सिटिंग रूम।
गैरेज
ये दो गैरेज हैं जहां जहां 10 गाड़ियां एक साथ खड़ी हो सकती हैं।
इंटरनेट डोनाल्ड ट्रंप की इन 10 तस्वीरों को लेकर पागल हुआ जा रहा है
International News inextlive from World News Desk
International News inextlive from World News Desk